सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

computer question in hindi

 आज हम computer course in hindi मे हम most important computer question in hindi, computer gk in hindi (कंप्यूटर जीके) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

computer question in hindi -5 (कंप्यूटर जीके):-

61. Word में default view होता है?

( a ) Print Layout 
( b ) Normal 
( c ) Web Layout 
( d ) Outline 
( a ) 

62. निम्न में से कौनसी bar Word की window में सबसे नीचे स्थित होती है ? 

( a ) Title bar 
( b ) Menu bar 
( c ) Status bar 
( d ) Tool bar 
( c )

63. नया दस्तावेज तैयार करने / खोलने के लिए shortcut- है? 

( a ) Ctrl + S 
( b ) Ctrl + A 
( c ) Ctrl + N 
( d ) Ctrl + B 
( c ) 
64. किसी text या image को cut करने की shortcut key होती है? 
( a ) Ctrl + Y 
( b ) Ctrl + X 
( c ) Ctrl + Z 
( d ) Ctrl + C 
( b ) 
65. प्रिंट के लिए कौनसा मेन्यू सेलेक्ट किया जाता है ? 
( a ) एडिट 
( b ) स्पेशल 
( c ) फाइल 
( d ) टूल्स 
( c )
66. एक नाम सहित या नए लोकेशन पर किसी विद्यमान फाइल को सेव करने के लिए आपको . ..कमाण्ड का प्रयोग करना चाहिए? 
( a ) सेव
( b ) सेव एण्ड रिप्लेस  
( c ) सेव ऐज 
( d ) न्यू फाइल 
( c ) 
67. वर्ड प्रोसेस्ड डॉक्यूमेंट क्रिएट करते समय , इस चरण में यूजन स्क्रीन और प्रिन्टेड फार्म दोनों में पेज पर दिखते वर्ड्स चेंज करता है ?
( a ) एडिटिंग टेक्स्ड 
( b ) इनसटिंग टेबल्स और इण्डेक्सेस
( c ) फॉर्मेटिंग टेक्स्ट  
( d ) प्रूफिंग डॉक्यूमेंट्स
( c ) 
68. दस्तावेज में अगले पृष्ठ पर जाने के लिए किस कुंजी को दबाया जाता है ? 
( a ) Page Up 
( b ) Page Down 
( c ) Up Arrow 
( d ) Down Arrow 
( b ) 
69. सेब्ड डॉक्यूमेंट को ..... कहते हैं ? 
( a ) फाइल
( b ) वर्ड 
( c ) फोल्डर 
( d ) प्रोजेक्ट 
( a ) 
70. किसका संबंध टेक्स्ट की फॉमेटिंग से नहीं है ? 
( a ) लाइन स्पेसिंग 
( b ) टेक्स्ट स्पेसिंग 
( c ) मार्जिन चेंज 
( d ) सर्चिंग 
( d ) 
71. MS Word में स्पेलिंग को सही करने के लिए किस प्रोग्राम का उपयोग होता है ? 
( a ) स्पूलप्रो 
( b ) स्पेल चैक 
( c ) आउटलुक एक्सप्रेस 
( d ) उपर्युक्त सभी 
( b ) 
72. इनमें से कौनसा चार्ट द्वि - आयामी नहीं है ? 
( a ) Bar Chart 
( b ) Column Chart 
( c ) Area Chart 
( d ) Volume Chart 
( d ) 
73. दस्तावेज में सजावटी शब्द किस सुविधा द्वारा जोड़े जा सकते हैं ? 
( a ) Word Art 
( b ) Clip Art 
( c ) Insert Word 
( d ) Insert Table 
( a ) 
74. कोई विशेष चिन्ह उसके आस्की कोड से टाइप करने के लिए कौनसी कुंजी दबाई जाती है ? 
( a ) Ctrl 
( b ) Shift 
( c ) Alt 
( d ) Esc 
( c ) 
75. कौनसा एलाइनमेंट मोड दस्तावेज को दोनों ओर से एलाइन कर देता है ? 
( a ) Align left 
( b ) Centre 
( c ) Align right 
( d ) Justify 
( d )

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट का Representation करता है। दो आउटपुट के लिए boolean function सीधे t

physical address and logical address in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम  physical address and logical address in hindi  के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-  physical address and logical address in hindi:- physical address and logical address  कोई भी address CPU द्वारा बनाया जाता है उसे लॉजिकल एड्रेस (logical address) कहते हैं और जो address memory में दिखता है उसे हम फिजिकल मैमोरी एड्रैस कहते हैं ) जिसमें Compile time और Load time address binding है कुछ converted करता है जब logical और physical address समान होते हैं अर्थात् एक जैसे होते हैं लेकिन action time address binding scheme में कुछ change आता है और जब logical और physical में अंतर होता है । इसलिये हम logic address को वर्चुअल एड्रैस ( Virtual Address ) भी कहते है और इसी का प्रयोग करते हैं । logical या virtual address हम कह सकते हैं और सारे logical address जो कि एक प्रोग्राम के द्वारा बनाये जाते हैं उन्हें लॉजिकल एड्रैस स्पेस ( Logical Address Space ) कहते हैं । इसके साथ ही जो physical address इन logical address के साथ होते हैं उन्हें हम फिजिकल एड्रैस स्पेस (