आज हम computer course in hindi मे हम most important computer question in hindi, computer gk in hindi (कंप्यूटर जीके) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
computer question in hindi -8 (कंप्यूटर जीके):-
106. निम्नलिखित में से कौन - सा वैध पैमाना ( मात्रक ) CPU की गति को नहीं दर्शाता है ?
( a ) हर्ट्ज
( b ) मिप्स
( c ) मफ्लाप्स
( d ) बाईट
( d )
107. कम्प्यूटर शब्दावली में MIPS का अर्थ क्या है ?
( a ) मार्जिनल स्टोरेज इनपुट
( b ) मिलियन इन्सट्रक्शन पर सैकेंड
( c ) माइक्रो इन्फार्मेशन प्रोसेसिंग स्टेट
( d ) मेमोरी इमेज प्रोसेसिंग स्टेट
( b )
108. निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प CPU के प्रमुख घटकों को दर्शाता है ?
( a ) CU , ROM , रजिस्टर
( b ) ALU , CU , RAM
( c ) ALU , CU , रजिस्टर
( d ) हार्ड डिस्क , ALU , CU
( c )
109 , निम्नलिखित में से कौन - सा सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ( CPU ) का भाग नहीं है ?
( a ) अर्थमेटिक और लॉजिक यूनिट ( ALU )
( b ) कन्ट्रोल यूनिट ( CU )
( c ) रजिस्टर
( d ) रैण्डम एक्सेस मेमोरी ( RAM )
( d )
110. निम्नलिखित में किस मेमोरी में CPU की सीधी पहुंच ( एक्सेस ) होती है ?
( a ) रैम
( b ) हार्ड डिस्क
( c ) मैग्नेटिक टेप
( d ) डीवीडी
( a )
111. निम्नलिखित में सीपीयू का कौन सा भाग एएलयू क्रिया के दौरान अस्थाई रूप से आंकड़ों का संग्रहण करता है ?
( a ) अर्थमेटिक और लॉजिक यूनिट ( ALU )
( b ) कन्ट्रोल यूनिट ( CU )
( c ) रजिस्टर
( d ) रैण्डम एक्सेस मेमोरी ( RAM )
( c )
112. कम्प्यूटर की दुनिया शून्य और एक से निर्मित है । इन शून्य और एक को भंडारित करने के लिए प्रोसेसर के अंदर...लगाया जाता है ?
( a ) युक्ति I / O
( b ) निर्देश समूह
( c ) ट्रांजिस्टर
( d ) मुख्य स्मृति
( c )
113. किसी कम्प्यूटर में जोड़ने , तुलना करने और मिलाने के लिए कार्य कहां होते है ?
( a ) स्मृति चिप
( b ) सीपीयू चिप
( c ) फ्लॉपी डिस्क
( d ) हार्ड डिस्क
( b )
114. निम्नलिखित में से क्या उच्च गति ( हाई - स्पीड ) सूक्ष्म कार्यसंपादक ( माइक्रोप्रोसेसर ) का एक उदाहरण है ?
( a ) पेंटियम
( b ) सी . डी . रोम
( c ) की - बोर्ड
( d ) प्रिंटर
( a )
115. निम्नलिखित उत्पादों में से कौन - सा उत्पाद ' पेन्टियम ' ब्राण्ड नाम से बेचा जाता है ?
( a ) मोबाइल चिप
( b ) कम्प्यूटर चिप
( c ) कम्प्यूटर
( d ) माइक्रोप्रोसेसर
( d )
116. इन्टेल नाम है , एक
( a ) पक्षी का
( b ) वैज्ञानिक का
( c ) कम्प्यूटर की कम्पनी का
( d ) लड़ाकू विमान का
( c )
117. 8 - Bit शब्द लम्बाई वाले एक माइक्रोप्रोसेसर . .... बिट डाटा को एक साथ प्रोसेस कर सकता है ?
( a ) 4
( b ) 8
( c ) 16
( d ) 32
( b )
118. अर्थमेटिक एंड लॉजिक यूनिट
I. गणितीय संक्रियाएं पूरी करता है ।
II . डाटा का संग्रह करता है ।
III . तुलनाएं करता है ।
IV . निवेश युक्तियों के साथ संप्रेषण करता है ।
निम्नलिखित में से क्या सही है ?
( a ) केवल I
( b ) केवल II
( c ) I और II
( d ) I केवल III
( d )
119. कम्प्यूटर में एएलयू का विस्तारित रूप क्या है ?
( a ) एडवांस्ड लॉजिक यूनिट
( b ) एक्सीलेरेटेड लॉजिक यूनिट
( c ) एरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
( d ) असिमेट्रिक लॉजिक यूनिट
( c )
120. ए एल यू और कंट्रोल यूनिट को एक साथ आमतौर पर . के रूप में जाना जाता है ?
( a ) Input unit
( b ) Processor
( c ) Storage unit
( d ) Output unit
( b )
hello dear, i am a blogger of cs feild can we connect for officially i want to talk
जवाब देंहटाएंif u have time then contact me arunparmar7566@gmail.com