आज हम computer course in hindi मे हम most important computer question in hindi, computer gk in hindi (कंप्यूटर जीके) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
computer question in hindi -9 (कंप्यूटर जीके):-
121 . .......... कम्प्यूटर की मेमोरी , एरिथमेटिक / लॉजिक यूनिट कार्यक्रम के इंस्ट्रक्शन्स को कैसे प्रतिक्रिया देने है ?
( a ) स्टोरेज यूनिट
( b ) इनपुट डिवाइस
( c ) कंट्रोल युनिट
( d ) लॉजिक यूनिट
( c )
122. सीपीयू का कौन - सा भाग प्रोग्राम के अनुदेशों के निष्पादन का चयन , निर्वचन और मॉनीटर करता है ?
( a ) मेमोरी
( b ) रजिस्टर यूनिट
( c ) कंट्रोल यूनिट
( d ) एएलयू
( c )
123. निम्नलिखित में से कम्प्यूटर का कौन - सा भाग केन्द्रीय नाड़ी यंत्र कहलाता है ?
( a ) रजिस्टर्स
( b ) प्राथमिक मेमोरी
( c ) अर्थमेटिक और लॉजिक यूनिट
( d ) कन्ट्रोल यूनिट
( d )
124. निम्नलिखित में से कौन - सा BIOS का सही पूर्ण रूप है ?
( a ) बेसिक इनपुट आउटपुट सॉफ्टवेयर
( b ) बेसिक इनपुट ऑपरेटिंग सिस्टम
( c ) बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम
( d ) इनमें से कोई भी नहीं
( c )
125. आपके सिस्टम को बूट करने के बारे में निर्देश इसमें संग्रहीत किये जाते है?
( a ) रैम
( b ) बायोस
( c ) सी पी यू
( d ) रजिस्टर
( b )
126. यूएसबी का पूर्ण रूप क्या होता है ?
( a ) यूनिवर्सली सपोर्टेड ब्लूटूथ
( b ) यूनिवर्सल सीरियल बस
( c ) यूनाइटेड सीरियल ब्लूटूथ
( d ) यूनाइटेड सपोर्ट बस
( b )
127 . एक सामान्य हार्डवेयर पोर्ट नहीं है ?
( a ) डिस्प्ले पोर्ट
( b ) HDMI पोर्ट
( c ) ईथरनेट
( d ) TCP पोर्ट
( d )
128. मदरबोर्ड है ?
( a ) कम्प्यूटर के ऑन करने पर एक्सेस किया जाने वाला पहला चिप
( b ) प्रॉसेसर के ऑन करने पर एक्सेस किया जाने वाला पहला चिप
( c ) सीपीयू चिप
( d ) सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू और अन्य चिप लगे होते हैं
( d )
129. कम्प्यूटर चिप के हर प्रमुख हिस्से से जुड़े एकीकृत सर्किट को कहा जाता है ?
( a ) मदरबोर्ड
( b ) सीपीयू
( c ) रोम
( d ) मॉनिटर
( a )
130. मदर बोर्ड का भाग नहीं है ?
( a ) Expansion card slot
( b ) DVD Drive
( c ) Storage Connector ê
( d ) Memory slot
( b )
131 . मदरबोर्ड कम्पोनेन्ट्स ( उपकरणों ) के बीच सूचना ........के माध्यम से ट्रेवेल करता है?
( a ) फ्लेश मेमोरी
( b ) सी मॉस
( c ) वेज
( d ) बसेज
( d )
132. ..........के बिना , प्रणाली ( सिस्टम ) संचालित नहीं हो सकता ?
( a ) मदरबोर्ड
( b ) कीबार्ड ( कुंजीपटल )
( c ) स्पीकर्स
( d ) माउस
( a )
133. जो प्रोसेसर और अन्य उपकरणों के बीच कंट्रोलर सिग्नलों को प्राप्त करने के लिए उपयोग किया जाता है ?
( a ) LCD
( b ) Joystick
( c ) MICR
( d ) Control Bus
( d )
134. मदरबोर्ड पर सीपीयू तथा मदरबोर्ड पर लगे दूसरे पुर्जों को जोड़ता है ?
( a ) इनपुट यूनिट
( b ) सिस्टम बस
( c ) ए.एल .यू.
( d ) प्राइमरी मेमोरी
( b )
135. कम्प्यूटर के डाटा का सी.पी.यू. से परिधि यंत्रों को अंतरण किसके माध्यम से प्राप्त किया जाता है ?
( a ) मोडेम
( b ) कम्प्यूटर पोर्ट्स
( c ) इन्टरफेस
( d ) बफर मेमोरी
( b )
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें