सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

application of data mining in hindi

 Application of data mining in hindi:-

application of data mining , डेटा माइनिंग में application के कई और miscellaneous area हैं-

sales / marketing 

  • customers से खरीदारी पैटर्न की पहचान करें 
  • customers demographic characteristics के बीच संबंध खोजें 
  • mailing campaigns के response to की forecast करें 
  • मार्केट बास्केट विश्लेषण

Banking 

  • क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी का पता लगाना 
  • loyal customers की पहचान करें 
  • customers को उनके क्रेडिट कार्ड affiliation को बदलने की संभावना है 
  • Customer समूहों द्वारा क्रेडिट कार्ड खर्च का determination करें 
  • various financial indicators के बीच छिपे हुए Co - relationship का पता लगाएं 
  • historical market data से स्टॉक ट्रेडिंग रूल की पहचान करें

Insurance and Health Care

  • claim analysis यानी, कौन सी medical procedures का एक साथ दावा किया जाता है।
  •  forecast करें कि कौन से ग्राहक नई नीतियां खरीदेंगे
  •  रिस्क भरे ग्राहकों के behavior patterns की पहचान करें ।
  • fraudulent behavior की पहचान करें।

Transportation 

  • Outlet के बीच delivery schedule करें ।
  • लोडिंग पैटर्न का analysis करें।

Medicine

  • Office tour की forecast करने के लिए रोगी व्यवहार की features दे।
  • विभिन्न बीमारियों के लिए सफल चिकित्सा उपचारों की पहचान करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना

acid properties in dbms - computers in hindi

 आज हम computers in hindi के अन्दर Properties of Transaction (acid properties in dbms) के बारे मे जानेगे क्या होता है तो चलिए शुरु करते हैं:- Properties of Transaction ( कार्यसम्पादन के गुण ) (ACID in hindi) :- Atomicity , Consistency , Isolation , Durability - ACID सामान्यत : किसी transaction की 4 प्रॉपर्टीज़ होती हैं-  1. Atomicity  2. Consistency  3. Isolation  4. Durability  1. Atomicity transaction :-   Atomicity transaction की प्रॉपर्टी के द्वारा यह comfirm किया जाता है की transaction   के द्वारा किए जाने वाले सभी ऑपरेशन पूर्ण होंगे या उनमें से एक भी execute नहीं होगा । इसमें transaction के प्रत्येक ऑपरेशन को एक अकेली यूनिट की भांति व्यवहार किया जाता है । आइए इसे एक example की सहायता से समझते हैं। acid properties with example :-  यदि प्रथम ऑपरेशन सफल पूर्ण हो जाए तथा द्वितीय ऑपरेशन पर आते ही transaction असफल अर्थात् फेल हो जाए तो ऐसी स्थिति में प्रथम ऑपरेशन भी rollback हो जाएगा । Atomicity को transaction manager के द्वारा नियंत्रित किया जाता है । transaction manager डेटाबेस