सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

message passing system in os in hindi / Critical Section in Hindi

आज हम computer course in hindi मे हम message passing system in os in hindi / Critical Section in Hindi के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

message passing system in os in hindi:-

message passing system का प्रमुख कार्य एक प्रोसेस से दूसरे प्रोसेस को Communicate करने की permission provide करना है । Interprocess communication कम से कम send ( message ) और receive ( message ) नामक दो operations की सुविधा provide करता है । किसी भी प्रोसेस द्वारा भेजा जाने वाला मेसेज , fixed or variable size का हो सकता है । 
fixed - size के मैसेज को भेजने के लिए , message passing system को डिजाइन तथा implement करना आसान होता है । जबकि variable - size के मैसेज को भेजने के लिए message passing system को डिजाइन तथा implement करना complex होता है ।

Types of message passing system in os in hindi:-

1. Interprocess Communication in hindi and Synchronization :-

Interprocess Communication in hindi:-

Interprocess communication ( more info. click her) में प्रोसेसेस को हमेशा एक - दूसरे से communicate करने की आवश्यकता होती है । जैसा कि हम जानते हैं कि प्रोसेसस काफी तीव्र गति से execute करते हैं । synchronization एक machanism है , जिसके द्वारा किसी प्रोसेस के execution को delay किया जाता है जिससे कि प्रोसेस किसी खास कार्य जैसे , वैरिएबल के वैल्यू को सेट करना या अन्य प्रोसेसेस के लिए message भेजना जैसे कार्यों को पूरा कर सके और syncronization में sending process मतलब जो प्रोसेस मैसेज भेजता है , को तब तक block किया जाता है जब तक कि receiving process द्वारा message received नहीं कर लिया जाता है । इसी प्रकार receiving process को तब तक के लिए block किया जाता है , जब तक कि वह भेजे गए मैसेज को पुरा रिसीव न कर ले । 

Synchronization in hindi:-

इस प्रकार sending and receiving processes को ब्लॉक करने की प्रक्रिया ही सिनक्रोनाइजेशन ( synchronization ) कहलाती है । Interprocess communication में दो प्रोसेसेस के बीच communication send ( message ) तथा receive ( message ) नाम के दो primitives द्वारा होता है ।

2. mutual exclusion in os in hindi:-

प्रोसेसे को एक - दूसरे से Communicate करने की आवश्यकता होती है । प्रोसेसेस , जो एक साथ कार्य करते हैं , अक्सर किसी commoun storage को read / write ऑपरेशन्स के लिए शेयर करते हैं । वह shared storage main memory हो सकती है या फिर कोई shared file । प्रत्येक प्रोसेस का एक segment code होता है , जिसे क्रिटिकल सेक्शन ( critical section ) कहते हैं , जिसमें वह प्रोसेस वैरिएबल के value को change करना , अपडेट करना , किसी फाईल में लिखना , व अन्य सभी कार्य कर सकता है । 

Critical Section in Hindi :-

Critical Section किसी प्रोसेस का वह segment है , जो shared memory or files को एक्सेस करता है । जब भी कोई प्रोसेस अपने Critical Section में एक्जिक्यूट कर रहा होता है , तो अन्य प्रोसेसेस को उसके critical section में execute नहीं करना चाहिए । इस कार्य को Mutual Exclusion द्वारा किया जा सकता है । अत : Mutual Exclusion द्वारा pokey execute कर रहे प्रोसेस के Critical Section में अन्य प्रोसेस को execute करने से रोका जाता है । 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट ...

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-1:- कुंभ मेला दुनियां में आस्था और आध्यात्मिकता की सबसे असाधारण अभिव्यक्तियों में से एक है, जो भारतीय संस्कृति और धर्म के शाश्वत सार को दर्शाता है। यह हिंदू परंपराओं में गहराई से निहित एक पवित्र तीर्थयात्रा है, जहाँ लाखों भक्त, साधु- सन्त (पवित्र पुरुष), विद्वान् और साधक ईश्वर में अपनी सामूहिक आस्था का उत्सव मनाने के लिए एकत्र होते हैं। जहां राष्ट्रीय एकात्मता और सामाजिक समरसता के सहज दर्शन होते हैं।* यह स्मारकीय आयोजन महज धार्मिक उत्सव की सीमाओं से परे जाकर भक्ति, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक जागृति के जीवंत संगम के रूप में विकसित होता है। महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-2:- चार पवित्र स्थानों- हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक और उज्जैन - पर चक्रीय रूप से आयोजित होने वाला कुंभ मेला सत्य और मोक्ष की शाश्वत खोज का प्रतीक है। इन स्थानों को मनमाने ढंग से नहीं चुना जाता है; वे प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों और आकाशीय संरेखण से आंतरिक रूप से जुड़े हुए हैं, जो इन पर्वों को गहन आध्यात्मिक महत्त्व देते हैं। प्रत्येक स्थल नदियों या तीर...

शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए? (What should be the behaviour of a teacher?)

 शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए:-  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-1:- एक विद्यार्थी अपने शिक्षक से ज्ञान प्राप्त कर जीवन में अग्रसर होता है, अपने जीवन का निर्माण करता है। जो विद्यार्थी अच्छे गुणों को ग्रहण कर शिष्टाचारी बनकर जीवन- पथ पर आगे बढ़ता है; जीवन में उच्च पद, सम्मान आदि प्राप्त करता है और उसको समाज में एक आदर्श व्यक्तित्व का दर्जा प्राप्त होता है। दूसरी ओर वह शिष्य है, जो अशिष्ट है। वह इस दुनियां में आता है और चला जाता है। उसका जीवन कीड़े-मकोड़े की तरह होता है- अर्थात् उनका कोई अस्तित्व नहीं होता। वह निरुद्देश्य जीवन जीते मृत्यु को प्राप्त हो जाता है। जहाँ एक ओर विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों, शिक्षकों के साथ सम्मानजनक उचित व्यवहार करना चाहिए, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को भी अपने शिष्यों, विद्यार्थियों के सम्मान का उचित ध्यान रखना चाहिए, अर्थात् दोनों का एक-दूसरे के प्रति शिष्टाचार आवश्यक है।  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-2:- विद्यार्थी को अपना कार्य स्वयं करना चाहिए, न कि अपने माता-पिता अथवा अभिभावक पर निर्भर होना चाहिए। जो विद्यार्थी अपना कार्य स्वयं कर...