आज हम computer course in hindi मे हम
deadlock in hindi - डेडलॉक क्या है के बारे में जानकारी देगे तो चलिए शुरु करते हैं-
deadlock in hindi (डेडलॉक क्या है):-
system model:-
deadlock इस multiprogramming के क्षेत्र में , कई प्रोसेस में आपस में competition होती है कुछ resource लेकिन कुछ resource के लिये जो limited होते हैं और एक प्रोसेस को resource की आवश्यकता होती है , अगर resource जरूरत पड़ने के समय available नहीं होते , तो प्रोसेस को एक wait state में enter करना पड़ता है । इसमें waiting process कभी भी दुबारा state को बदलती नहीं है क्योंकि जो भी resource उनको चाहिये होते हैं वो किसी और वेटिंग प्रोसेस के पास होते हैं । इस अवस्था को हेडलॉक ( DEADLOCK ) कहते हैं ।
एक सिस्टम में कुछ ही गिने चुने resource होते हैं , जो कि competition करते हुये कई प्रोसेस में share दिये जाते हैं । resource को कई टाइप मे share दिया जाता है, मैमोरी स्पेस , C.P.U. cycle और IVO डिवाइस जैसे प्रिंटर और टेप ड्राईव resource type के उदाहरण है ।
operation of process resource :-
( i ) Request : -
अगर Request को तुरंत accpect नहीं किया गया , तो resource दूसरे प्रोसेस के द्वारा use में ले लिया जायेगा तो request प्रोसेस को तब तक wait करेगा , जब तक वह resource को नहीं ले लेता है ।
( ii ) Use : -
process resource के ऊपर कार्य कर सकता है अगर resource एक प्रिंटर है तो प्रोसेस प्रिंटर से प्रिंट करवा सकता है ।
( iii ) Release : -
प्रोसेस , resource को free कर देता है । resource का request और release करना calls कहलाता है।
Dead Lock Characteriztion:-
deadlock में प्रोसेस कभी भी implementation करना खत्म नहीं करता है और system resource को start से दूसरी job को बचाने के लिये stop कर देते हैं । deadlock को Characterize करते हों ।
( i ) Mutual Exclusion : -
Non Sharable Mode में , कम से कम एक resource को होना चाहिए केवल एक प्रोसेस ही एक समय एक resource को use कर सकता है । और अगर दूसरे प्रोसेस को भी उसी resource की need पड़ेगी , तो Wasting process को तब तक के लिये रोकना पड़ेगा जब तक कि resource release नहीं कर दिया जायेगा ।
( ii ) Hold and Wait : -
एक प्रोसेस को hold करना पड़ेगा और wait करना पड़ेगा और resource के लिये जो कि इस समय दूसरे प्रोसेस के द्वारा hold किये हुये हैं ।
( iii ) No Pre - emption : -
resource को pre-amid नहीं किया जा सकता है मतलब प्रोसेस उन holding किये हुये resource को ही released करेगा जो कि Voluntarily है । जब प्रोसेस उस task को पूरा कर लेगा ।
( iv ) Circular Wait : -
circular wait, स्थिति hold और wait स्थिति को बताती है , इसलिये चारों स्थितियाँ पूरी तरह से स्वतंत्र नहीं होगी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें