सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Featured Post

Instruction cycle in hindi - इंस्ट्रक्शन साइकिल क्या है

deadlock in hindi

आज हम computer course in hindi मे हम 
deadlock in hindi - डेडलॉक क्या है के बारे में जानकारी देगे तो चलिए शुरु करते हैं-

deadlock in hindi (डेडलॉक क्या है):-

system model:-

deadlock इस multiprogramming के क्षेत्र में , कई प्रोसेस में आपस में competition होती है कुछ resource लेकिन  कुछ resource के लिये जो limited होते हैं और एक प्रोसेस को resource की आवश्यकता होती है , अगर resource जरूरत पड़ने के समय available नहीं होते , तो प्रोसेस को एक wait state में enter करना पड़ता है । इसमें waiting process कभी भी दुबारा state को बदलती नहीं है क्योंकि जो भी resource उनको चाहिये होते हैं वो किसी और वेटिंग प्रोसेस के पास होते हैं । इस अवस्था को हेडलॉक ( DEADLOCK ) कहते हैं । 
एक सिस्टम में कुछ ही गिने चुने resource होते हैं , जो कि competition करते हुये कई प्रोसेस में share दिये जाते हैं । resource को कई टाइप मे share दिया जाता है, मैमोरी स्पेस , C.P.U. cycle और IVO डिवाइस जैसे प्रिंटर और टेप ड्राईव resource type के उदाहरण है ।

operation of process resource :-

( i ) Request : - 

अगर Request को तुरंत accpect नहीं किया गया , तो resource दूसरे प्रोसेस के द्वारा use में ले लिया जायेगा तो request प्रोसेस को तब तक wait करेगा , जब तक वह resource को नहीं ले लेता है । 

( ii ) Use : - 

process resource के ऊपर कार्य कर सकता है अगर resource एक प्रिंटर है तो प्रोसेस प्रिंटर से प्रिंट करवा सकता है ।

( iii ) Release : - 

प्रोसेस , resource को free कर देता है । resource का request और release करना calls कहलाता है।

Dead Lock Characteriztion:-

deadlock में प्रोसेस कभी भी implementation करना खत्म नहीं करता है और system resource को start से दूसरी job को बचाने के लिये stop कर देते हैं । deadlock को Characterize करते हों । 

( i ) Mutual Exclusion : - 

Non Sharable Mode में , कम से कम एक resource को होना चाहिए केवल एक प्रोसेस ही एक समय एक resource को use कर सकता है । और अगर दूसरे प्रोसेस को भी उसी resource की need पड़ेगी , तो Wasting process को तब तक के लिये रोकना पड़ेगा जब तक कि resource release नहीं कर दिया जायेगा । 

( ii ) Hold and Wait : - 

एक प्रोसेस को hold करना पड़ेगा और wait करना पड़ेगा और resource के लिये जो कि इस समय दूसरे प्रोसेस के द्वारा hold किये हुये हैं । 

( iii ) No Pre - emption : - 

resource को pre-amid नहीं किया जा सकता है मतलब प्रोसेस उन holding किये हुये resource को ही released करेगा जो कि Voluntarily है । जब प्रोसेस उस task को पूरा कर लेगा ।

( iv ) Circular Wait : - 

circular wait, स्थिति hold और wait स्थिति को बताती है , इसलिये चारों स्थितियाँ पूरी तरह से स्वतंत्र नहीं होगी ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ms excel functions in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे ms excel functions in hindi(एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है)   -   Ms-excel tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- ms excel functions in hindi (एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है):- वर्कशीट में लिखी हुई संख्याओं पर फॉर्मूलों की सहायता से विभिन्न प्रकार की गणनाएँ की जा सकती हैं , जैसे — जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग देना आदि । Function Excel में पहले से तैयार ऐसे फॉर्मूले हैं जिनकी सहायता से हम जटिल व लम्बी गणनाएँ आसानी से कर सकते हैं । Cell Reference में हमने यह समझा था कि फॉर्मूलों में हम जिन cells को काम में लेना चाहते हैं उनमें लिखी वास्तविक संख्या की जगह सरलता के लिए हम उन सैलों के Address की रेन्ज का उपयोग करते हैं । अत : सैल एड्रेस की रेन्ज के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक होता है । सैल एड्रेस से आशय सैल के एक समूह या श्रृंखला से है । यदि हम किसी गणना के लिए B1 से लेकर  F1  सैल को काम में लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम सैल B1 , C1 , D1 , E1 व FI को टाइप करें या इसे सैल Address की श्रेणी के रूप में B1:F1 टाइ

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है

report in ms access in hindi - रिपोर्ट क्या है

  आज हम  computers in hindi  मे  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है)  - ms access in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है):- Create Reportin MS - Access - MS - Access database Table के आँकड़ों को प्रिन्ट कराने के लिए उत्तम तरीका होता है , जिसे Report कहते हैं । प्रिन्ट निकालने से पहले हम उसका प्रिव्यू भी देख सकते हैं ।  MS - Access में बनने वाली रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएँ :- 1. रिपोर्ट के लिए कई प्रकार के डिजाइन प्रयुक्त किए जाते हैं ।  2. हैडर - फुटर प्रत्येक Page के लिए बनते हैं ।  3. User स्वयं रिपोर्ट को Design करना चाहे तो डिजाइन रिपोर्ट नामक विकल्प है ।  4. पेपर साइज और Page Setting की अच्छी सुविधा मिलती है ।  5. रिपोर्ट को प्रिन्ट करने से पहले उसका प्रिन्ट प्रिव्यू देख सकते हैं ।  6. रिपोर्ट को तैयार करने में एक से अधिक टेबलों का प्रयोग किया जा सकता है ।  7. रिपोर्ट को सेव भी किया जा सकता है अत : बनाई गई रिपोर्ट को बाद में भी काम में ले सकते हैं ।  8. रिपोर्ट बन जाने के बाद उसका डिजाइन बदल