सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

jvm (java virtual machine) in hindi

आज हम computer course in hindi मे हम jvm (java virtual machine) in hindi  के बारे में यहाँ बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-

jvm (java virtual machine) in hindi:-

jvm (java virtual machine) ,Java एक ऑब्जेक्ट - ओरियेन्टेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका निर्माण 1995 ई . में Sun Microsystem द्वारा विकसित की गई । जावा वर्चुअल मशीन ( Java Virtual Machine ) एक Class loader , एक Class - Verifier और एक Java Interpreter का बना होता है जो Architecture - Neutral Byte Codes को execute करता है । ये Architecture - Neutral Byte Codes और Java कम्पाइलर Java प्रोग्राम के प्रत्येक क्लास के लिए produce किए जाते हैं । यह Java के प्रत्येक ऑब्जेक्ट class कन्सट्रक्ट द्वारा Specified किए जाते हैं , कोई भी जावा- प्रोग्राम एक या एक से अधिक क्लास का बना होता है । यह Java कम्पाइलर द्वारा produce किया गया Bytecode , Class फाइल में स्टोर होता है और Loader , class फाइलों को Java API से Java Interpreter द्वारा execute करने के लिए लोड करता है और जब कोई क्लास लोड हो जाता है तो Class Verifier यह जांच करता है कि क्लास फाइल वैलिड जावा - बाइटकोड है या नहीं । इसके साथ ही Class Verifier यह भी जांच करता है कि लोड किया गया क्लास स्टैक में Overflow या underflow कर रहा है अथवा नहीं । Class Loader यह भी सुनिश्चित करता है कि Bytecode प्वॉइन्टर अर्थमेटिक ऑपरेशन करता है अथवा नहीं । यदि Class File , वैलिड जावा - बाइटकोड होता है तो यह स्टैक में अन्डरफ्लो या ओवरफ्लो नहीं करता है और यदि स्टैक प्वॉइन्टर अर्थमेटिक ऑपरेशन नहीं करता है तो बाइटकोड Java - Machine / Java - Interpreter द्वारा इन किया जाता है । JVM ( Java virtual machine ) स्वत ही Garbage Collection मेथड द्वारा memory management का कार्य करता है ।
- Java Interpreter एक सॉफ्टवेयर मॉड्यूल भी हो सकता है जो Bytecodes को Interpret करता है या फिर Just - in - Time ( JIT ) कम्पाइलर हो सकता है । JIT , Bytecodes को  real time में executable code में कम्पाइल करता है । JVM Architecture Neutral और Portable प्रोग्राम के डेवलपमेंट को सम्भव बनाता है । Java में डेवलप किए गए प्रोग्राम किसी भी प्रोसेसर पर और किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में execute किये जा सकते हैं । Java की Virtual Machine Design सुविधाजनक व सुरक्षित , ऑब्जेक्ट ऑरियेन्टेड , पॉर्टेबल और आर्किटेक्चर - न्यूट्रल प्लेटफॉर्म प्रदान करती है जिस पर Java के प्रोग्राम्स रन करते हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

method for handling deadlock in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम   method for handling deadlock in hindi  के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- method for handling deadlock in hindi:- deadlock  को बचाने या हटाने के लिये हमें protocol  का प्रयोग करना पड़ सकता है और जब हम यह fixed कर लें कि सिस्टम को deadlock की state में नहीं जायेगा । हम सिस्टम को deadlock की state में पहचान करने एवं recover करने के लिए जाने दे सकते है । हम सारी परेशनियों को एक साथ हटा सकते हैं , और सिस्टम में फिर दुबारा से deadlock मौजूद नहीं होगा । यह solution कई ऑपरेटिंग सिस्टम एवं UNIX के द्वारा use में लिया जाता है , यह fix करने के लिये कि deadlock कभी नहीं होगा , सिस्टम को या तो  deadlock  बचाव scheme का use करना पड़ेगा या फिर deadlock को हटाने की scheme का use करना पड़ेगा । एक methods का set है जो यह fix करता है कि स्थिति में से एक को sald नहीं किया जा सकता । यह method को रोकते हैं Constraining के द्वारा resource की जरूरत पड़ती है । दूसरी तरफ , deadlock को हटाने की जरूरत पड़ती है ऑपरेटिंग सिस्टम की advanced addition