सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Featured Post

Instruction cycle in hindi - इंस्ट्रक्शन साइकिल क्या है

jvm (java virtual machine) in hindi

आज हम computer course in hindi मे हम jvm (java virtual machine) in hindi  के बारे में यहाँ बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-

jvm (java virtual machine) in hindi:-

jvm (java virtual machine) ,Java एक ऑब्जेक्ट - ओरियेन्टेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका निर्माण 1995 ई . में Sun Microsystem द्वारा विकसित की गई । जावा वर्चुअल मशीन ( Java Virtual Machine ) एक Class loader , एक Class - Verifier और एक Java Interpreter का बना होता है जो Architecture - Neutral Byte Codes को execute करता है । ये Architecture - Neutral Byte Codes और Java कम्पाइलर Java प्रोग्राम के प्रत्येक क्लास के लिए produce किए जाते हैं । यह Java के प्रत्येक ऑब्जेक्ट class कन्सट्रक्ट द्वारा Specified किए जाते हैं , कोई भी जावा- प्रोग्राम एक या एक से अधिक क्लास का बना होता है । यह Java कम्पाइलर द्वारा produce किया गया Bytecode , Class फाइल में स्टोर होता है और Loader , class फाइलों को Java API से Java Interpreter द्वारा execute करने के लिए लोड करता है और जब कोई क्लास लोड हो जाता है तो Class Verifier यह जांच करता है कि क्लास फाइल वैलिड जावा - बाइटकोड है या नहीं । इसके साथ ही Class Verifier यह भी जांच करता है कि लोड किया गया क्लास स्टैक में Overflow या underflow कर रहा है अथवा नहीं । Class Loader यह भी सुनिश्चित करता है कि Bytecode प्वॉइन्टर अर्थमेटिक ऑपरेशन करता है अथवा नहीं । यदि Class File , वैलिड जावा - बाइटकोड होता है तो यह स्टैक में अन्डरफ्लो या ओवरफ्लो नहीं करता है और यदि स्टैक प्वॉइन्टर अर्थमेटिक ऑपरेशन नहीं करता है तो बाइटकोड Java - Machine / Java - Interpreter द्वारा इन किया जाता है । JVM ( Java virtual machine ) स्वत ही Garbage Collection मेथड द्वारा memory management का कार्य करता है ।
- Java Interpreter एक सॉफ्टवेयर मॉड्यूल भी हो सकता है जो Bytecodes को Interpret करता है या फिर Just - in - Time ( JIT ) कम्पाइलर हो सकता है । JIT , Bytecodes को  real time में executable code में कम्पाइल करता है । JVM Architecture Neutral और Portable प्रोग्राम के डेवलपमेंट को सम्भव बनाता है । Java में डेवलप किए गए प्रोग्राम किसी भी प्रोसेसर पर और किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में execute किये जा सकते हैं । Java की Virtual Machine Design सुविधाजनक व सुरक्षित , ऑब्जेक्ट ऑरियेन्टेड , पॉर्टेबल और आर्किटेक्चर - न्यूट्रल प्लेटफॉर्म प्रदान करती है जिस पर Java के प्रोग्राम्स रन करते हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ms excel functions in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे ms excel functions in hindi(एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है)   -   Ms-excel tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- ms excel functions in hindi (एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है):- वर्कशीट में लिखी हुई संख्याओं पर फॉर्मूलों की सहायता से विभिन्न प्रकार की गणनाएँ की जा सकती हैं , जैसे — जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग देना आदि । Function Excel में पहले से तैयार ऐसे फॉर्मूले हैं जिनकी सहायता से हम जटिल व लम्बी गणनाएँ आसानी से कर सकते हैं । Cell Reference में हमने यह समझा था कि फॉर्मूलों में हम जिन cells को काम में लेना चाहते हैं उनमें लिखी वास्तविक संख्या की जगह सरलता के लिए हम उन सैलों के Address की रेन्ज का उपयोग करते हैं । अत : सैल एड्रेस की रेन्ज के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक होता है । सैल एड्रेस से आशय सैल के एक समूह या श्रृंखला से है । यदि हम किसी गणना के लिए B1 से लेकर  F1  सैल को काम में लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम सैल B1 , C1 , D1 , E1 व FI को टाइप करें या इसे सैल Address की श्रेणी के रूप में B1:F1 टाइ

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है

report in ms access in hindi - रिपोर्ट क्या है

  आज हम  computers in hindi  मे  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है)  - ms access in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है):- Create Reportin MS - Access - MS - Access database Table के आँकड़ों को प्रिन्ट कराने के लिए उत्तम तरीका होता है , जिसे Report कहते हैं । प्रिन्ट निकालने से पहले हम उसका प्रिव्यू भी देख सकते हैं ।  MS - Access में बनने वाली रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएँ :- 1. रिपोर्ट के लिए कई प्रकार के डिजाइन प्रयुक्त किए जाते हैं ।  2. हैडर - फुटर प्रत्येक Page के लिए बनते हैं ।  3. User स्वयं रिपोर्ट को Design करना चाहे तो डिजाइन रिपोर्ट नामक विकल्प है ।  4. पेपर साइज और Page Setting की अच्छी सुविधा मिलती है ।  5. रिपोर्ट को प्रिन्ट करने से पहले उसका प्रिन्ट प्रिव्यू देख सकते हैं ।  6. रिपोर्ट को तैयार करने में एक से अधिक टेबलों का प्रयोग किया जा सकता है ।  7. रिपोर्ट को सेव भी किया जा सकता है अत : बनाई गई रिपोर्ट को बाद में भी काम में ले सकते हैं ।  8. रिपोर्ट बन जाने के बाद उसका डिजाइन बदल