सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Featured Post

Instruction cycle in hindi - इंस्ट्रक्शन साइकिल क्या है

memory management in os in hindi

आज हम computer course in hindi मे हम memory management in os in hindi के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

memory management in os in hindi:-

memory management किसी भी Operating System का आधार होती है । मैमोरी अपने पास एक Array byte और अपना एक Address रखता है । इन से जो भी Instruction मिलते हैं । memory इन सभी process को इधर से उधर लाने जाने का काम करता है और इसमें सबसे पहले कोई भी Instruction मैमोरी में से आता है फिर उस पर action किया जाता है और इसका result वह मैमोरी में डाल दिया जाता है । मैमोरी में बहुत सारे कार्य एक साथ होते हैं- जैसे indexing paging इत्यादि यह हम कैसे भुला सकते हैं कि जो मैमोरी है वह एक address देता है जिससे हम उस पर काम किया जा सके ।
1. Address binding जो सामान्य रूप से कोई भी program डिस्क पर Binary Executable File में होता है । जो हमेशा डिस्क में रहता है । कोई भी program पहले मैमोरी में लाया जाता है जो कि Binary में होता है । उस Process को action में रखा जाता है फिर उस पर implementation किया जाता है और यह Memory Management पर निर्भर करता है कि वह किस तरह उपयोग होगा । action करने पर कोई भी Process , डिक्स और मैमोरी के बीच में आ जाता है जो मैमोरी में आने के लिए Organized process disk पर wait कर रहे होते हैं उन्हें मैमोरी में लाया जाता है और फिर उन पर action की जाती है । प्रोसेस को Input Queue में से मैमोरी में लाया जाता है , और उस पर action की जाती है और इसमें सरल प्रोसेस में से एक प्रोसेस को चुन कर उसे Input Queue में लाया जाता है और उस प्रोसेस को मैमारी में पहले Load किया जाता है । मैमारी में से जो प्रोसेस हैं उस पर action की जाती है तब वह instruction और Data को मैमोरी में लेने लगता है और तभी जब प्रोसेस खत्म होता है तो वह मैमोरी में दूसरे प्रोसेस के लिये जगह बना देता है और इस तरह Input Queue में से एक - एक करके प्रोसेस लिया जाता है और उन पर action की जाती है ।

इसमें ज्यादातर system physical मैमोरी को ही रखते हैं लेकिन process action होने के लिये उसे टेम्प्रेरी ( Xampraz ) मैमोरी में लाया जाता है जिसे हम मैमोरी भी कह देते हैं । जिससे कम्प्यूटर में से जो भी address space होता है वह 0000 से चालू होता है लेकिन यह जरूरी नहीं कि यूजर्स का पहला address 0000 से चालू हो । हाँलाकि कम्प्यूटर का address space 0000 से चालू होता है और इस management से user प्रोग्राम पर प्रभाव पड़ता है । जबकि users प्रोग्राम को action होने से पहले कई Step से होकर गुजरना पड़ता है । जिसमें से कुछ ही होते हैं । यह स्टेप देख सकते हैं । जो एड्रैस है वह कई तरह से दर्शाया जा सकता है जब यह step by step में हो तो address एक Sourece Program होता है और वह एक Signal की तरह होता है कि इस के बाद यह आयेगा जैसे ( 0 , 1 , 2 , 3 , ) शुन्य के बाद एक फिर दों ) इत्यादि । जो Compiler होता है वह इन सभी signal address को एक जगह collect करके उन्हें दुबारा appoint करता है जैसे 14 bytes शुरू से एक Module की । तब एक लोड और linkage editor को दुबारा से Absolute Addrss से जोड़ता है। 

1. Compile Time:-

 अगर यह पता हो compiler time पर process memory में कहाँ है तो उसका absolute address तभी बनाया जा सकता है अथवा इसमे काफी समय लगता है । दूसरा जिनका time मालूम होता है उसे ले लिया जाता है । जैसे कि हमें पहले से मालूम है कि जो user का program है वह मैमारी में एक नाम की जगह पर है और तभी जो compiler का Code है वह उस जगह ' क ' से चालू हो जाता है और आगे की और बढ़ता है । अगर कुछ समय है जो जगह ‘ क ’ की थी वह बदल जाती है तो हमें उसे पुनः उसे  compile करना पड़ता है ।
memory management in os in hindi


2. Load Time:-

 यह अगर हमें मालूम न हो कि जो प्रोग्राम है वह मैमोरी में कहाँ है तो जो compiler है वह उस कोड को पुनः compiler करेगा और दुबारा जगह दे देगा । इस में वो आखिर bind तब तक के लिये postponed किया जाता है जब तक load time पूरा नहीं हो जाता है और अगर शुरूआत का address बदल जाता है तो हमें सिर्फ दुबारा से user code को पता करना होता है । 

3. Execution Time :-

अगर कोई भी प्रोसेस एक मैमारी segment से दूसरे segment तक जाता है और उस बीच जो भी समय लगता है उस प्रोसेस को जोड़ने में और उस पर action करने में तो वह action समय होता है और कुछ ऐसे हार्डवेयर होते हैं जो इस काम में सहायक होते है । जिन्हें कि बाइडिंग एक कम्प्यूटर सिस्टम में किस प्रकार होगी । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ms excel functions in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे ms excel functions in hindi(एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है)   -   Ms-excel tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- ms excel functions in hindi (एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है):- वर्कशीट में लिखी हुई संख्याओं पर फॉर्मूलों की सहायता से विभिन्न प्रकार की गणनाएँ की जा सकती हैं , जैसे — जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग देना आदि । Function Excel में पहले से तैयार ऐसे फॉर्मूले हैं जिनकी सहायता से हम जटिल व लम्बी गणनाएँ आसानी से कर सकते हैं । Cell Reference में हमने यह समझा था कि फॉर्मूलों में हम जिन cells को काम में लेना चाहते हैं उनमें लिखी वास्तविक संख्या की जगह सरलता के लिए हम उन सैलों के Address की रेन्ज का उपयोग करते हैं । अत : सैल एड्रेस की रेन्ज के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक होता है । सैल एड्रेस से आशय सैल के एक समूह या श्रृंखला से है । यदि हम किसी गणना के लिए B1 से लेकर  F1  सैल को काम में लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम सैल B1 , C1 , D1 , E1 व FI को टाइप करें या इसे सैल Address की श्रेणी के रूप में B1:F1 टाइ

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है

report in ms access in hindi - रिपोर्ट क्या है

  आज हम  computers in hindi  मे  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है)  - ms access in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है):- Create Reportin MS - Access - MS - Access database Table के आँकड़ों को प्रिन्ट कराने के लिए उत्तम तरीका होता है , जिसे Report कहते हैं । प्रिन्ट निकालने से पहले हम उसका प्रिव्यू भी देख सकते हैं ।  MS - Access में बनने वाली रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएँ :- 1. रिपोर्ट के लिए कई प्रकार के डिजाइन प्रयुक्त किए जाते हैं ।  2. हैडर - फुटर प्रत्येक Page के लिए बनते हैं ।  3. User स्वयं रिपोर्ट को Design करना चाहे तो डिजाइन रिपोर्ट नामक विकल्प है ।  4. पेपर साइज और Page Setting की अच्छी सुविधा मिलती है ।  5. रिपोर्ट को प्रिन्ट करने से पहले उसका प्रिन्ट प्रिव्यू देख सकते हैं ।  6. रिपोर्ट को तैयार करने में एक से अधिक टेबलों का प्रयोग किया जा सकता है ।  7. रिपोर्ट को सेव भी किया जा सकता है अत : बनाई गई रिपोर्ट को बाद में भी काम में ले सकते हैं ।  8. रिपोर्ट बन जाने के बाद उसका डिजाइन बदल