सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

multithreading models in hindi

आज हम computer course in hindi मे हम multithreading models in hindi के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

multithreading models in hindi:-

multithreading models बड़ी संख्या में system , user और colonel दोनों thread को Support करते हैं , जिसके विभिन्न multithreading models आते हैं ।

types of multithreading models in hindi:-

1. Many-to-one model :-

Many-to-one model में एक kernel thread से कई user लेवल thread रहते हैं और ये thread manage user space में किया जाता है । इसलिये यह adequate working capacity वाला होता है , लेकिन यदि एक भी thread blocking system करता है , क्योंकि केवल एक thread को एक समय में kernel को access कर सकता है , इसलिये भी multiple threads multiprocessor पर parallel run नहीं हो सकते हैं । green threads के लिये उपलब्ध एक thread library में इस मॉडल का उपयोग होता है और ऑपरेटिंग सिस्टम पर execute होने वाली user - level , thread system पर execute होने वाली user - level , threads libraries और वे जो kernel thread को Support नहीं करती है , Many-to-one model का उपयोग करती है ।

2. One-to-one model:-

 One-to-one model  प्रत्येक user thread से एक kernel thread को मैप करता है । एक thread द्वारा blocking system करते समय दूसरे thread को रन करके यह मॉडल Many-to-one model की तुलना में अधिक concurrency उपलब्ध करवाता है और इसमें multiprocessor पर parallel stage में multiple threads रन किये जा सकते हैं और इस मॉडल की एक मात्र कमजोरी यह है कि एक user thread के निर्माण के लिए एक corsponding kernel thread की आवश्यकता होती है । इसमें चूंकि निर्मित kernel thread का overhead किसी application बन सकता है , इसलिये अधिकांश समय इसे लागू नहीं की जा सकती है इसमें क्योंकि kernel एक समय में केवल एक thread को शेड्यूल कर सकता है और One-to-one में बेहतर concurrency उपलब्ध होती है , लेकिन निर्माता को एक application में बहुत ज्यादा thread के निर्माण को लेकर alert रहना पड़ता है और कई बार इनकी संख्या controll करना होता है । many-to-one model  में इस तरह की समस्याएँ नहीं होती हैं और निर्माता आवश्यकतानुसार कितने भी user thread का निर्माण कर सकता है और related kernal thread को एक मल्टिप्रोसेसर पर parallel run किया जा सकता है और जब एक थ्रेड Thread blocking system call करता हे , तो colonel execution के लिए एक अन्य thread को शेडयूल कर सकता है । Solaris2 . IRIX , HP - UX तथा Tru64 यूनिक्स इस मॉडल को support करते हैं ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना

acid properties in dbms - computers in hindi

 आज हम computers in hindi के अन्दर Properties of Transaction (acid properties in dbms) के बारे मे जानेगे क्या होता है तो चलिए शुरु करते हैं:- Properties of Transaction ( कार्यसम्पादन के गुण ) (ACID in hindi) :- Atomicity , Consistency , Isolation , Durability - ACID सामान्यत : किसी transaction की 4 प्रॉपर्टीज़ होती हैं-  1. Atomicity  2. Consistency  3. Isolation  4. Durability  1. Atomicity transaction :-   Atomicity transaction की प्रॉपर्टी के द्वारा यह comfirm किया जाता है की transaction   के द्वारा किए जाने वाले सभी ऑपरेशन पूर्ण होंगे या उनमें से एक भी execute नहीं होगा । इसमें transaction के प्रत्येक ऑपरेशन को एक अकेली यूनिट की भांति व्यवहार किया जाता है । आइए इसे एक example की सहायता से समझते हैं। acid properties with example :-  यदि प्रथम ऑपरेशन सफल पूर्ण हो जाए तथा द्वितीय ऑपरेशन पर आते ही transaction असफल अर्थात् फेल हो जाए तो ऐसी स्थिति में प्रथम ऑपरेशन भी rollback हो जाएगा । Atomicity को transaction manager के द्वारा नियंत्रित किया जाता है । transaction manager डेटाबेस