सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Featured Post

Instruction cycle in hindi - इंस्ट्रक्शन साइकिल क्या है

multithreading models in hindi

आज हम computer course in hindi मे हम multithreading models in hindi के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

multithreading models in hindi:-

multithreading models बड़ी संख्या में system , user और colonel दोनों thread को Support करते हैं , जिसके विभिन्न multithreading models आते हैं ।

types of multithreading models in hindi:-

1. Many-to-one model :-

Many-to-one model में एक kernel thread से कई user लेवल thread रहते हैं और ये thread manage user space में किया जाता है । इसलिये यह adequate working capacity वाला होता है , लेकिन यदि एक भी thread blocking system करता है , क्योंकि केवल एक thread को एक समय में kernel को access कर सकता है , इसलिये भी multiple threads multiprocessor पर parallel run नहीं हो सकते हैं । green threads के लिये उपलब्ध एक thread library में इस मॉडल का उपयोग होता है और ऑपरेटिंग सिस्टम पर execute होने वाली user - level , thread system पर execute होने वाली user - level , threads libraries और वे जो kernel thread को Support नहीं करती है , Many-to-one model का उपयोग करती है ।

2. One-to-one model:-

 One-to-one model  प्रत्येक user thread से एक kernel thread को मैप करता है । एक thread द्वारा blocking system करते समय दूसरे thread को रन करके यह मॉडल Many-to-one model की तुलना में अधिक concurrency उपलब्ध करवाता है और इसमें multiprocessor पर parallel stage में multiple threads रन किये जा सकते हैं और इस मॉडल की एक मात्र कमजोरी यह है कि एक user thread के निर्माण के लिए एक corsponding kernel thread की आवश्यकता होती है । इसमें चूंकि निर्मित kernel thread का overhead किसी application बन सकता है , इसलिये अधिकांश समय इसे लागू नहीं की जा सकती है इसमें क्योंकि kernel एक समय में केवल एक thread को शेड्यूल कर सकता है और One-to-one में बेहतर concurrency उपलब्ध होती है , लेकिन निर्माता को एक application में बहुत ज्यादा thread के निर्माण को लेकर alert रहना पड़ता है और कई बार इनकी संख्या controll करना होता है । many-to-one model  में इस तरह की समस्याएँ नहीं होती हैं और निर्माता आवश्यकतानुसार कितने भी user thread का निर्माण कर सकता है और related kernal thread को एक मल्टिप्रोसेसर पर parallel run किया जा सकता है और जब एक थ्रेड Thread blocking system call करता हे , तो colonel execution के लिए एक अन्य thread को शेडयूल कर सकता है । Solaris2 . IRIX , HP - UX तथा Tru64 यूनिक्स इस मॉडल को support करते हैं ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ms excel functions in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे ms excel functions in hindi(एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है)   -   Ms-excel tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- ms excel functions in hindi (एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है):- वर्कशीट में लिखी हुई संख्याओं पर फॉर्मूलों की सहायता से विभिन्न प्रकार की गणनाएँ की जा सकती हैं , जैसे — जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग देना आदि । Function Excel में पहले से तैयार ऐसे फॉर्मूले हैं जिनकी सहायता से हम जटिल व लम्बी गणनाएँ आसानी से कर सकते हैं । Cell Reference में हमने यह समझा था कि फॉर्मूलों में हम जिन cells को काम में लेना चाहते हैं उनमें लिखी वास्तविक संख्या की जगह सरलता के लिए हम उन सैलों के Address की रेन्ज का उपयोग करते हैं । अत : सैल एड्रेस की रेन्ज के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक होता है । सैल एड्रेस से आशय सैल के एक समूह या श्रृंखला से है । यदि हम किसी गणना के लिए B1 से लेकर  F1  सैल को काम में लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम सैल B1 , C1 , D1 , E1 व FI को टाइप करें या इसे सैल Address की श्रेणी के रूप में B1:F1 टाइ

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है

report in ms access in hindi - रिपोर्ट क्या है

  आज हम  computers in hindi  मे  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है)  - ms access in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है):- Create Reportin MS - Access - MS - Access database Table के आँकड़ों को प्रिन्ट कराने के लिए उत्तम तरीका होता है , जिसे Report कहते हैं । प्रिन्ट निकालने से पहले हम उसका प्रिव्यू भी देख सकते हैं ।  MS - Access में बनने वाली रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएँ :- 1. रिपोर्ट के लिए कई प्रकार के डिजाइन प्रयुक्त किए जाते हैं ।  2. हैडर - फुटर प्रत्येक Page के लिए बनते हैं ।  3. User स्वयं रिपोर्ट को Design करना चाहे तो डिजाइन रिपोर्ट नामक विकल्प है ।  4. पेपर साइज और Page Setting की अच्छी सुविधा मिलती है ।  5. रिपोर्ट को प्रिन्ट करने से पहले उसका प्रिन्ट प्रिव्यू देख सकते हैं ।  6. रिपोर्ट को तैयार करने में एक से अधिक टेबलों का प्रयोग किया जा सकता है ।  7. रिपोर्ट को सेव भी किया जा सकता है अत : बनाई गई रिपोर्ट को बाद में भी काम में ले सकते हैं ।  8. रिपोर्ट बन जाने के बाद उसका डिजाइन बदल