सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

physical address and logical address in hindi

आज हम computer course in hindi मे हम physical address and logical address in hindi के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं- 

physical address and logical address in hindi:-

physical address and logical address कोई भी address CPU द्वारा बनाया जाता है उसे लॉजिकल एड्रेस (logical address) कहते हैं और जो address memory में दिखता है उसे हम फिजिकल मैमोरी एड्रैस कहते हैं ) जिसमें Compile time और Load time address binding है कुछ converted करता है जब logical और physical address समान होते हैं अर्थात् एक जैसे होते हैं लेकिन action time address binding scheme में कुछ change आता है और जब logical और physical में अंतर होता है । इसलिये हम logic address को वर्चुअल एड्रैस ( Virtual Address ) भी कहते है और इसी का प्रयोग करते हैं । logical या virtual address हम कह सकते हैं और सारे logical address जो कि एक प्रोग्राम के द्वारा बनाये जाते हैं उन्हें लॉजिकल एड्रैस स्पेस ( Logical Address Space ) कहते हैं । इसके साथ ही जो physical address इन logical address के साथ होते हैं उन्हें हम फिजिकल एड्रैस स्पेस ( Physical Address Space ) कहते हैं । इसलिये Action time address binding में logical और physical address source में अंतर आना possible है वर्चुअल मैमोरी से physical memory के लिये वह Memory Management Unit के द्वारा बनाया जाता है जो कि एक तरह से हार्डवेयर डिवाइस है इसे देखा जाये तो काफी तरह से Mapping की जा सकती है । लेकिन इस time के लिये हम Mapping को Memory Management Unit  के तहत समझते हैं जो एक तरह से Base Register पढ़ा या लिखा जा सके । 
physical address and logical address in hindi


अगर हम बहुत कम हार्डवेयर का इस्तेमाल हुआ है और अंतर भी कम है । अब जो Base Register है वह पुनः prescribed register कहलायेगा । जो संख्या है वह पुनः prescribed register में जुड़ती जायेगी जोकि मैमोरी में डाला या भेजा जायेगा । इसमें जो dos operating system है वह Intel 80 x 86 फैमली में से है वह प्रोसेस के लिये पुनः prescribed register का इस्तेमाल करेगा । साथ ही prescribed register प्रोसेस पर loading और action करने के लिये काम आते हैं ।
जो user program है वो केवल logic address को ही share करता है मैमोरी हार्डवेयर के logical address को physical address में बदल देता है । action time binding हैं इसमें मैमोरी एड्रेस का जो पता है और उसका एड्रैस तब पता नहीं चला पाता जब तक यह पता नहीं होता कि वह कहाँ बना हे या कहाँ पर है । हमारे पास दो तरीके के एड्रेस हैं एक तो logical address जो कि अधिकतम है । लॉजिकल एड्रैस 0 से अधिकतम हैं तथा फिजिकल एड्रैस जो कि चालू होता है R + 0 to R + max तक यूजर केवल Logical address बनाता है और सोचता है कि प्रोसेस 0 से इसमें यूजर प्रोग्राम है वह logical address देता है और साथ ही में बदल जाता है physical address में कुछ भी कार्य करने से पहले या फिर action करने से पूर्व होता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है