सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Featured Post

Instruction cycle in hindi - इंस्ट्रक्शन साइकिल क्या है

Semaphore in hindi - सेमाफोर क्या है

आज हम computer course in hindi मे हम Semaphore in hindi (सेमाफोर क्या है) के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं- 

Semaphore in hindi (सेमाफोर क्या है):-

Semaphore 1965 में , Dijksta से concurrent processes को मैनेज करने के लिये एक बहुत ही नयी तकनीक का use किया जाता है । इसमें interacting process की गति को synchronized करने के लिए एक Simple variable की value का use किया गया है और semaphore एक साधारण Integer variable है , जो नॉननिगेटिव वेल्यू को लेता है और जिस पर wait और Signal दो ऑपरेशन किये जाते हैं । active process के critical region की entry का control wait operation द्वारा किया जाता है और critical region से बाहर निकलने का सिंग्नल एवं सिंग्नल ऑपरेशन द्वारा दिया जाता है । इस semaphore का use कर इन ऑपरेशन्स की definition होती है ।
wait ( s ) : 
                  if s > 0 then 
                  set s to s - 1 
                 else
                 block the calling process ( ie . wait on s ) 
                endif 
signal ( s ): if any processes are waiting on s
                    start one fo ehese processes 
                    else 
                    sets tos +1 
                   endif
एक semaphore जैसे s , कुछ resources की availability है और जब इसकी वेल्यू नॉन - जिरो पॉजिटीव होती है , तब यह available रहता है और यदि जीरो है तो यह unavailable रहता है इसमें दूसरी प्रोसेस द्वारा access किया जाता है । सिंग्नल ऑपरेशन इस facts को Obvious करते हैं कि किसी प्रोसेस द्वारा एक resources किया गया है । और जिसे उस प्रोसेस द्वारा use में लाया जा सकता है , जो उसके लिये इंतजार कर रही है । वेट ऑपरेशन के प्रयोग से प्रोसेस रिसोर्स कोaccess कर सकती है । इसमें ( s > O ) अथवा प्रोसेस को ब्लॉक भी कर सकता है । 
wait ( s )
< critical region >
signal ( s )

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ms excel functions in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे ms excel functions in hindi(एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है)   -   Ms-excel tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- ms excel functions in hindi (एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है):- वर्कशीट में लिखी हुई संख्याओं पर फॉर्मूलों की सहायता से विभिन्न प्रकार की गणनाएँ की जा सकती हैं , जैसे — जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग देना आदि । Function Excel में पहले से तैयार ऐसे फॉर्मूले हैं जिनकी सहायता से हम जटिल व लम्बी गणनाएँ आसानी से कर सकते हैं । Cell Reference में हमने यह समझा था कि फॉर्मूलों में हम जिन cells को काम में लेना चाहते हैं उनमें लिखी वास्तविक संख्या की जगह सरलता के लिए हम उन सैलों के Address की रेन्ज का उपयोग करते हैं । अत : सैल एड्रेस की रेन्ज के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक होता है । सैल एड्रेस से आशय सैल के एक समूह या श्रृंखला से है । यदि हम किसी गणना के लिए B1 से लेकर  F1  सैल को काम में लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम सैल B1 , C1 , D1 , E1 व FI को टाइप करें या इसे सैल Address की श्रेणी के रूप में B1:F1 टाइ

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है

report in ms access in hindi - रिपोर्ट क्या है

  आज हम  computers in hindi  मे  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है)  - ms access in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है):- Create Reportin MS - Access - MS - Access database Table के आँकड़ों को प्रिन्ट कराने के लिए उत्तम तरीका होता है , जिसे Report कहते हैं । प्रिन्ट निकालने से पहले हम उसका प्रिव्यू भी देख सकते हैं ।  MS - Access में बनने वाली रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएँ :- 1. रिपोर्ट के लिए कई प्रकार के डिजाइन प्रयुक्त किए जाते हैं ।  2. हैडर - फुटर प्रत्येक Page के लिए बनते हैं ।  3. User स्वयं रिपोर्ट को Design करना चाहे तो डिजाइन रिपोर्ट नामक विकल्प है ।  4. पेपर साइज और Page Setting की अच्छी सुविधा मिलती है ।  5. रिपोर्ट को प्रिन्ट करने से पहले उसका प्रिन्ट प्रिव्यू देख सकते हैं ।  6. रिपोर्ट को तैयार करने में एक से अधिक टेबलों का प्रयोग किया जा सकता है ।  7. रिपोर्ट को सेव भी किया जा सकता है अत : बनाई गई रिपोर्ट को बाद में भी काम में ले सकते हैं ।  8. रिपोर्ट बन जाने के बाद उसका डिजाइन बदल