सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Semaphore in hindi - सेमाफोर क्या है

आज हम computer course in hindi मे हम Semaphore in hindi (सेमाफोर क्या है) के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं- 

Semaphore in hindi (सेमाफोर क्या है):-

Semaphore 1965 में , Dijksta से concurrent processes को मैनेज करने के लिये एक बहुत ही नयी तकनीक का use किया जाता है । इसमें interacting process की गति को synchronized करने के लिए एक Simple variable की value का use किया गया है और semaphore एक साधारण Integer variable है , जो नॉननिगेटिव वेल्यू को लेता है और जिस पर wait और Signal दो ऑपरेशन किये जाते हैं । active process के critical region की entry का control wait operation द्वारा किया जाता है और critical region से बाहर निकलने का सिंग्नल एवं सिंग्नल ऑपरेशन द्वारा दिया जाता है । इस semaphore का use कर इन ऑपरेशन्स की definition होती है ।
wait ( s ) : 
                  if s > 0 then 
                  set s to s - 1 
                 else
                 block the calling process ( ie . wait on s ) 
                endif 
signal ( s ): if any processes are waiting on s
                    start one fo ehese processes 
                    else 
                    sets tos +1 
                   endif
एक semaphore जैसे s , कुछ resources की availability है और जब इसकी वेल्यू नॉन - जिरो पॉजिटीव होती है , तब यह available रहता है और यदि जीरो है तो यह unavailable रहता है इसमें दूसरी प्रोसेस द्वारा access किया जाता है । सिंग्नल ऑपरेशन इस facts को Obvious करते हैं कि किसी प्रोसेस द्वारा एक resources किया गया है । और जिसे उस प्रोसेस द्वारा use में लाया जा सकता है , जो उसके लिये इंतजार कर रही है । वेट ऑपरेशन के प्रयोग से प्रोसेस रिसोर्स कोaccess कर सकती है । इसमें ( s > O ) अथवा प्रोसेस को ब्लॉक भी कर सकता है । 
wait ( s )
< critical region >
signal ( s )

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना

acid properties in dbms - computers in hindi

 आज हम computers in hindi के अन्दर Properties of Transaction (acid properties in dbms) के बारे मे जानेगे क्या होता है तो चलिए शुरु करते हैं:- Properties of Transaction ( कार्यसम्पादन के गुण ) (ACID in hindi) :- Atomicity , Consistency , Isolation , Durability - ACID सामान्यत : किसी transaction की 4 प्रॉपर्टीज़ होती हैं-  1. Atomicity  2. Consistency  3. Isolation  4. Durability  1. Atomicity transaction :-   Atomicity transaction की प्रॉपर्टी के द्वारा यह comfirm किया जाता है की transaction   के द्वारा किए जाने वाले सभी ऑपरेशन पूर्ण होंगे या उनमें से एक भी execute नहीं होगा । इसमें transaction के प्रत्येक ऑपरेशन को एक अकेली यूनिट की भांति व्यवहार किया जाता है । आइए इसे एक example की सहायता से समझते हैं। acid properties with example :-  यदि प्रथम ऑपरेशन सफल पूर्ण हो जाए तथा द्वितीय ऑपरेशन पर आते ही transaction असफल अर्थात् फेल हो जाए तो ऐसी स्थिति में प्रथम ऑपरेशन भी rollback हो जाएगा । Atomicity को transaction manager के द्वारा नियंत्रित किया जाता है । transaction manager डेटाबेस