unix operating system in hindi - यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है

आज हम computer course in hindi मे हम unix operating system in hindi (यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

unix operating system in hindi (यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है):-

unix kya hai (Working in unix in hindi):-

unix operating system में काम करने से पहले हमें UNIX सिस्टम में login करना पड़ता है और unix operating system में login करने के लिए प्रत्येक user का एक account और password होता है और प्रत्येक user का system administrator द्वारा create किया जाता है एवं साथ ही एक password भी assign किया जाता है । इससे पहले कि हम UNIX में login करना सीखें आइए , UNIX को install करने के लिए हार्डवेयर आवश्यक हैं ।

Hardware of Unix in hindi :-

unix operating system को install करने के लिए हार्डवेयर की आवश्यकता होती है 
1. हार्ड डिस्क में 80MB का Space । 
2 . कम से कम 4 MB की RAM | 
3 . PC / AT या इससे advanced structure का कम्प्यूटर । 
4. Host machine पर 4/8/6 Port Controller Card । 
5. प्रत्येक terminal के लिए host machine में 1 MB का disk space । 

Characteristic of Unix in hindi:-

1. मल्टीयूजर ( Multiuser ) 
2. मल्टीटास्किंग ( Multitasking ) 
3. सिक्यूरिटी ( Security )
4. कम्यूनिकेटिव ( communicative ) 
5. पॉर्टेबिलिटी ( Portability )

1. मल्टीयूजर ( Multiuser ) :-

unix operating system एक मल्टीयूजर ऑपरेटिंग सिस्टम है । अत : UNIX को किसी main computer पर established कर , उस कम्प्यूटर के resources को एक से अधिक यूजरों द्वारा terminal के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है । यहाँ resources का मतलब मेन कम्प्यूटर के हार्ड डिस्क , मेमोरी , प्रिंटर से हैं जबकि terminal का मतलब की - बोर्ड और मॉनिटर से है , जो user के लिए इनपुट और आउटपुट डिवाइस का कार्य करते हैं । मल्टीयूजर सिस्टम में मेन - कम्प्यूटर  पर UNIX established होता है को Host machine या Server या Console कहते हैं । Host machine के controller में जितने ports होते हैं उतने ही terminal को host machine से जोड़ा जा सकता है। 
टरमिनल कई प्रकार के होते हैं । जैसे Dumb terminal , Smart terminal इत्यादि । Dumb Terminal वह होता है , जिसका अपना प्रोसेसर , मेमोरी और डिस्क नहीं होता है । Dumb Terminal में केवल एक की बोर्ड और एक मॉनिटर ही होता है । Dumb Terminal को केवल Host machine से जोड़कर ही कार्य किया जा सकता है और Smart terminal वह होता है जिसका अपना प्रोसेसर , मेमोरी और डिस्क होता है । परन्तु Dumb Terminal के जैसे ही Smart terminal भी अपने प्रोसेसिंग जॉब्स को Host machine को भेज देता है।

2. मल्टीटास्किंग ( Multitasking ) :-

यह unix operating system , मल्टीटास्किंग का Support करता है ।  यह एक साथ एक से अधिक टास्क को कर सकती है । यह user के द्वारा दिए गए टास्क को अपने foreground और background में execute करती है । user के टास्क को execute करने के लिए ( CPU ) के टाइम को scheduler द्वारा टाइम - स्लाइस में divided किया जाता है तथा प्रत्येक user के टास्क की priority के अनुसार time - slice provide किया जाता है । 
MS - DOS द्वारा भी मल्टीटास्किंग किया जाता है परन्तु इसमें Serial Multitasking होती है । Serial Multitasking का मतलब यह है कि एक टास्क के execution को अस्थायी रूप से रोककर दूसरे टास्क को execution करना । अतः MS - DOS में एक समय में केवल ही टास्क रन कर सकता है ।

3. सिक्यूरिटी ( Security ):-

unix operating system एक मल्टीयूजर ऑपरेटिंग सिस्टम होने के कारण डेटा और प्रोग्राम की sharing करती है । जहाँ भी डेटा की Support होती है वहाँ डेटा की protection एक महत्त्वपूर्ण होती है । UNIX में डेटा को unauthorised user के access से बचाने के लिए प्रत्येक user का एक login और password एकाउन्ट होता है जिसकी जानकारी के बिना कोई भी user UNIX सिस्टम में enter नहीं कर सकता है । इसके प्रत्येक फाइल के read , write और execute permission होते हैं कि कौन user किस फाइल पर किस प्रकार का ऑपरेशन कर सकता है ।

4. कम्यूनिकेटिव ( communicative ) :-

मल्टीयूजर ऑपरेटिंग सिस्टम होने के कारण UNIX यूजरों को एक दूसरे से commnication करने की सुविधा provide करता है । यूजर अपने बीच एक नेटवर्क में आसानी से mail , data और program का आदान - प्रदान कर सकते हैं ।
5. पॉर्टेबिलिटी ( Portability ):-
UNIX के लोकप्रिय होने का सबसे प्रमुख कारण यह है कि इसे किसी भी कम्पनी के द्वारा बनाए गए कम्प्यूटर पर install किया जा सकता है तथा इसमें लिये गए प्रोग्राम भी किसी भी कम्प्यूटर पर रन कर सकते हैं और इसकी एक वजह यह है कि UNIX को ' C ' नामक हाई - लेवल लैंग्वेज में विकसित किया गया है । 

How to login in Unix in hindi:-

UNIX सिस्टम पर एक्सेस करने की process को log in कहते हैं । UNIX सिस्टम में login करने के लिए आपके पास एक valid user account होना चाहिए एवं आपको अपने passpword की जानकारी होनी चाहिए । आपका  account system Administrator द्वारा create किया जाता है । जब आप UNIX सिस्टम में login करने के लिए CPU को ऑन ( ON ) करेंगे या terminal के माध्यम से login करना चाहेंगे तो आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर कुछ इस तरह का message show होगा 
TCTE UNIX Computer 
login : 
 यह message UNIX के installation के पहली लाइन पर निर्भर करता है । इस message के reply में आप अपना user name टाइप कर RETURN key दबाएँ । जब आप अपना user name टाइप कर RETURN ' की ' अर्थात् ENTER ' की ' दबाएँगे तो UNIX आपको अपना password input करने के लिए एक message show करेगा ।

टिप्पणियाँ