आज हम computer course in hindi मे हम Kernel Approach ( कर्नल क्या हैं?) के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-
Kernel Approach:-
इस Kernel Approach में ऑपरेटिंग सिस्टम को दो अलग - अलग भागों में बांटकर डिजाइन को और develop किया जाता है । अर्थात् Kernel Approach द्वारा बनाया गया ऑपरेटिंग सिस्टम दो अलग - अलग भागों का बना होता है । एक भाग को कर्नल ( Kernel ) कहा जाता है तथा दूसरे भाग System Programs यह Kernel ऑपरेटिंग सिस्टम का वह भाग है जो हार्डवेयर सिस्टम से interface established करता है ।
Kernel के प्रमुख कार्य होते हैं
1. processes को क्रिएट तथा डिलीट करने का mechanism प्रदान करना तथा Processor scheduling , memory management तथा I / O Management करना ।
2. प्रोसेसेस को synchronize करने का mechanism प्रदान करना तथा इस Interprocess Communication के लिए mechanism प्रदान करना । UNIX ऑपरेटिंग सिस्टम Kernel Approach पर आधारित है । UNIX ऑपरेटिंग सिस्टम अलग - अलग भागों से बना हुआ है- Kernel और System Programs है ।
Kernel , System Programs और Hardware के मध्य में exist है । Kernel System Calls के माध्यम से File system Process Scheduling और Memory Mangement तथा ऑपरेटिंग सिस्टम के अन्य functions को edited करता है । UNIX ऑपरेटिंग सिस्टम काफी अधिक संख्या में System Calls का भी support करता है तथा सिस्टम कॉल्स , Kernel के services का प्रयोग करते हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें