सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Layered Structure Approach

 आज हम computer course in hindi मे हम Layered Structure Approach के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-

Layered Structure Approach:-

यह Layered Structure Approach , ऑपरेटिंग सिस्टम को विभिन्न layers में divided करके , उसे develop करने का एक method है और प्रत्येक layer नीचे वाले layer के top पर बनाए जाते हैं । सबसे नीचे की layer hardware की होती है । जबकि सबसे ऊपर की layer user interface की होती है । 
Layered Structure Approach के तहत संर्वप्रथम THE नामक ऑपरेटिंग सिस्टम को E.W.Dijkistra तथा उनके student द्वारा सन् 1968 ई . में manufactured किया गया था । THE ऑपरेटिंग सिस्टम एक Batch Operating System था , जिसमें 6 सतहें ( layers ) थे।
यह THE ऑपरेटिंग सिस्टम में Layer 0 हार्डवेयर को deal करता था । और Layer 1 , CPU Scheduling अर्थात् जॉब्स को प्रोसेसर के लिए एलोकेट करता था । और
 Layer 2 , मेमोरी मैनेजमेंट का कार्य करता था । 
Layer 3 , ऑपरेटर के console के लिए डिवाइस ड्राइवर को contain करता था और जबकि 
Layer 4 , इनपुटर / आउटपुट डिवाइसेस के लिए Buffering किया करते थे । 
ये सभी layers को इस तरह डिजाइन किए गए हैं कि प्रत्येक layer केवल अपने नीचे वाला layer के operation और सर्विसेस का ही प्रयोग कर सकता है और प्रत्येक layer अपने से higher levels से ऑपरेशन्स के impImentation को hide हैं किसी सतह के higher layer को यह जानने की आवश्यकता नहीं होती है कि किस तरह ऑपरेशन्स को implement किया जाता है बल्कि उसे केवल यह जानने की आवश्यकता होती है कि ऑपरेशन्स क्या करते हैं । यहाँ प्रत्येक सतह के अलग - अलग कार्य है और किसी भी सतह को बिना किसी भी सतह से सम्बन्धित रखते हुए debug किया जा सकता है । यह Layered Approach का मुख्य लाभ यह है कि यह ऑपरेटिंग सिस्टम के डिजाइन को modularity प्रदान करता है जिसके कारण ऑपरेटिंग सिस्टम को आसानी से डिजाइन और verify किया जा सकता है । Layered Appcoach के साथ सबसे बड़ी परेशानी यह है कि इसमें नए level को define करना कठिन होता है अर्थात् इसमें एक स्तर को दूसरे स्तर से अलग करने में काफी सावधानी की आवश्यकता होती है क्योंकि कोई भी layer अपने नीचे वाले layer services का प्रयोग करता है । 
उदाहरण:- Secondary Memory के Device Drivers Memory management routines के नीचे वाले layer में भी define होने चाहिए क्योंकि मेमोरी मैनेजमेंट में सेकेण्डरी मेमोरी का प्रयोग किया जाता रहता है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है