आज हम computer course in hindi मे हम real time system in hindi के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-
Real time system in hindi:-
यह विशिष्ट Objective वाले ऑपरेटिंग सिस्टम की अन्य फॉर्म real time system होता हैं । एक real time system का उपयोग तब किया जाता है जब प्रोसेसर के ऑपरेशन या डाटा के फ्लो ऑपरेशन पर अधिक टाइम की आवश्यकता होती है । इसलिये अक्सर सम्बन्धित एप्लीकेशन कंट्रोल डिवाइस की तरह उपयोग की जाती हैं । इसमें sensor computer के लिये डाटा लाते हैं । कम्प्यूटर द्वारा डाटा analysis किया जाता है और sensor input कोtransfer करने के लिये कंट्रोल्स को संभव रूप से systematic करता है । सिस्टम जो वैज्ञानिक प्रयोगों , मेडीकल इमेजिंग सिस्टम , इन्डस्ट्रीयल कंट्रोल सिस्टम और कुछ डिस्प्ले सिस्टम real time system होतें है । इसके साथ - साथ ऑटोमोबाइल इंजन , फ्यूल इन्जेक्सन सिस्टम , होम एप्लाइन्स कंट्रोलर्स और वेपन सिस्टम को भी सम्मिलित किया करते है । एक real-time operating system clear किया जाता है । प्रोसेसिंग में यह clarity constant के साथ की जानी चाहिये नहीं तो सिस्टम असफल हो जायेगा ।
real time system कम obstacles वाला एक प्रकार सॉफ्ट - रीयल टाइम , सिस्टम है जहाँ पर एक जटिल रीयल टाइम टास्क अन्य टास्क पर priority को तब तक बनाकर रखा जाता है जब तक कि ये पूरा नहीं हो जाता है । Hardreal Time System Kernel Bound की आवश्यकता को कुछ देर के लिये रोक सकता है । यह एक real time task kernel के लिये indeterminate form से प्रतीक्षा नहीं कर सकता । soft real time एक प्राप्त करने purpose है जो सिस्टम के अन्य प्रकारों के साथ मिलाने में सम्भावी हो जाता है । soft real time system , हार्डरीयल टाइम सिस्टम की तुलना में अधिक सीमित उपयोगिता रखते हैं । यहाँ पर कई सारे ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें ये उपयोगी हैं जिनमें मल्टीमीडिया , वर्चुअल रीयलटी , और आधुनिक वैज्ञानिक प्रोजेक्ट्स जैसे Undersee Exploration और Planetary Rovers को सम्मिलित किया जाता है । इन सिस्टम्स् को अत्याधुनिक ऑपरेटिंग सिस्टम गुणों की आवश्यकता होती है जो hardreal time system के द्वारा सपोर्ट नहीं किये जा सकते हैं । SOFT - REAL TIME FUNCTIONALITY के अधिक उपयोग किये जाने के कारण ये अपना मार्ग अधिक नये ऑपरेटिंग सिस्टम में खोजता है जिसमें ये यूनिक्स के बड़े वर्जनों को भी इसमें शामिल करता है ।
real time system के प्रकार होते हैं । एक hardreal time system यह गारन्टी देता है कि complex tasks समय पर पूरे किये जायेंगे । इस purpose को आवश्यकता होती है कि सिस्टम में सभी रूके हुये कार्य सग्रहित डाटा के पुनः प्राप्त द्वारा बाउण्ड किये जाते हैं जो ऑपरेटिंग सिस्टम को इससे निर्मित किसी भी रिक्वैस्ट को समाप्त करने के लिये लिया जाता है । किसी भी शॉर्ट की गयी सेकेण्डरी स्टोरेज सामान्यतः सीमित या खोई हुयी होती है जो शॉर्ट - टर्म मेमोरी में डाटा के स्थान पर या Read Only Memory - ROM में store की जाती है । ROM , Non - Volatile स्टोरेज डिवाइस पर लोकेट की जाती हैं जो electric outage की स्थिति में भी अपने components को रखती हैं जबकि अन्य प्रकार की मैमोरी अधिकतर वोलेटाइल होती हैं जिसमें अधिक आधुनिक ऑपरेटिंग सिस्टम के गुण अनुपस्थित रहते हैं हालांकि वे हार्डवेयर से अतिरिक्त से अतिरिक्त यूजर को अलग करने के लिये देखभाल करते हैं और ये विभाजन लेने वाले ऑपरेशन के टाइम के बारे में uncertain outcome में होते हैं । Hardreal Time System Time - Sharing System के साथ interrupted होता है और कभी भी मिलाया या जोड़ा नहीं जा सकता हैं । चूँकि इनमें से कोई भी सामान्य purpose वाला ऑपरेटिंग सिस्टम hardreal time functionality को सहयोग नहीं देता हैं जिससे हम स्वयं अपनी इच्छा से इस प्रकार के सिस्टम के साथ इस टैक्स्ट से में नहीं जुड़ते हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें