सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Requirements For Message Authentication Code in hindi

Requirements For Message Authentication Code:-

एक नेटवर्क पर communications के reference में, attacks की पहचान की जा सकती है-

1. Disclosure:-

किसी भी व्यक्ति या process को message content release करना, जिसके पास suitable cryptographic key नहीं है। 

2. Traffic Analysis:-

parties के बीच ट्रैफ़िक के पैटर्न की खोज। connection-oriented applications में, कनेक्शन की frequency और fixed duration की जा सकती है। connection-oriented या connectionless environment में, parties के बीच messages की संख्या और लंबाई निर्धारित की जा सकती है। 

3. Masquerade:-

 धोखाधड़ी वाले Source से नेटवर्क में message का insertion। इसमें एक द्वारा messages का निर्माण करना है competitor जो एक authorized entity से आने के लिए कथित हैं। इसमें message recipient के अलावा किसी अन्य व्यक्ति द्वारा message receipt या non receipt की धोखाधड़ी भी है।

4. Content Modification:-

insertion, deletion, transfer और message amendment की content में परिवर्तन। 

5. Sequence Modification :-

insertion, deletion और parties reorder के बीच message के sequence में कोई भी modification. 

6. Timing modification:-

Messages में देरी। एक connection-oriented applications में, एक messages का order पिछले valid session का iteration हो सकता है, या sequence में अलग-अलग messages को delayed किया जा सकता है या फिर से चलाया जा सकता है। एक connectionless application में, एक personal message (जैसे, डेटा-ग्राम) में देरी हो सकती है या फिर से चलाया जा सकता है। 

7. Source repudiation:- 

Source द्वारा message के broadcast से refuse। 

8. Destination repudiation:-

Destination द्वारा संदेश की प्राप्ति से refuse।

message authentication यह verified करने की एक प्रक्रिया है कि received message alleged source से आते हैं और उन्हें बदला नहीं गया है।  message authentication indexing और timeliness को भी verified कर सकता है।  डिजिटल सिग्नेचर एक authentication technology है जिसमें source द्वारा rejection का competition करने के उपाय भी शामिल हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है