सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

RSA Algorithm in hindi

RSA Algorithm in hindi:-

RSA Algorithm ,Diffie और Hellman [DIFF76b] के leading paper ने क्रिप्टोग्राफी के लिए एक नया approach पेश किया और वास्तव में, क्रिप्टोलोजिस्टों को एक क्रिप्टो-ग्राफिक एल्गोरिदम के साथ आने के लिए चुनौती दी जो public-key system की आवश्यकताओं को पूरा करता था। public key cryptography के लिए कई एल्गोरिदम प्रस्तावित किए गए हैं। 
चुनौती के लिए पहली सफल reactions में से एक 1977 में MIT में Ron Rivest, Adi Shamir और Lane Edelman द्वारा विकसित की गई थी और पहली बार 1978 में प्रकाशित हुई थी। public key encryption के लिए सबसे approved और Implemented general-purpose approach के रूप में रहा।
RSA स्कीम एक ब्लॉक सिफर है जिसमें प्लेनटेक्स्ट और सिफरटेक्स्ट कुछ n के लिए 0 और n-1 के बीच Integer होते हैं। n के लिए एक विशिष्ट आकार 1024 बिट्स या 309 decimal अंक है। यानी, n 21024 से कम है। हम इस खंड में कुछ expansion से RSA की जांच करते हैं, जिसकी शुरुआत एल्गोरिथम की explanation से होती है। फिर हम RSA के कुछ कम्प्यूटेशनल और क्रिप्टैनालिटिकल impact की inspection करते हैं।

RSA Algorithm in hindi
Security of RSA :-

Brute force:-

इसमें सभी possible private keys को आज़माना शामिल है।

Mathematical attacks:-

दो अभाज्य संख्याओं के गुणनफल को गुणन करने के प्रयास में कई approach हैं, सभी समान हैं।

Timing attacks:-

ये डिक्रिप्शन एल्गोरिथम के चलने के समय पर निर्भर करते हैं।

Chosen ciphertext attacks:-

इस प्रकार का attack RSA एल्गोरिथम के गुणों का exploitation करता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

method for handling deadlock in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम   method for handling deadlock in hindi  के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- method for handling deadlock in hindi:- deadlock  को बचाने या हटाने के लिये हमें protocol  का प्रयोग करना पड़ सकता है और जब हम यह fixed कर लें कि सिस्टम को deadlock की state में नहीं जायेगा । हम सिस्टम को deadlock की state में पहचान करने एवं recover करने के लिए जाने दे सकते है । हम सारी परेशनियों को एक साथ हटा सकते हैं , और सिस्टम में फिर दुबारा से deadlock मौजूद नहीं होगा । यह solution कई ऑपरेटिंग सिस्टम एवं UNIX के द्वारा use में लिया जाता है , यह fix करने के लिये कि deadlock कभी नहीं होगा , सिस्टम को या तो  deadlock  बचाव scheme का use करना पड़ेगा या फिर deadlock को हटाने की scheme का use करना पड़ेगा । एक methods का set है जो यह fix करता है कि स्थिति में से एक को sald नहीं किया जा सकता । यह method को रोकते हैं Constraining के द्वारा resource की जरूरत पड़ती है । दूसरी तरफ , deadlock को हटाने की जरूरत पड़ती है ऑपरेटिंग सिस्टम की advanced addition