सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Cache Memory kya hai

Cache Memory in hindi:-

reference principle के locality का उपयोग करने के लिए, कोड या डेटा के केवल active parts को रखने के लिए एक short high speed वाली मेमोरी का उपयोग किया जा सकता है, इस मेमोरी को cache memory कहा जाता है। cache शब्द का pronunciation cache के रूप में किया जाता है। यह डेटा और instructions को stored करता है जिन्हें तुरंत execution किया जाना है। 

Types of Cache Memory in hindi:-

1. Memory caching 
2. Disk caching

1. Memory caching :-

Memory caching के case में, Cache High-Speed ​​Static RAM (SRAM) से बना होता है। static RAM transistor से बना होता है जिसे लगातार रिफ्रेश करने की आवश्यकता नहीं होती है। यह डायनेमिक रैम की तुलना में बहुत तेज है; एक्सेस टाइम लगभग 10 नैनोसेकंड (ns) है। मुख्य मेमोरी आमतौर पर डायनेमिक रैम (DRAM) चिप से बनी होती है। इसे सीधे CPU द्वारा addressed किया जाता है और इसका access time लगभग 50 ns है। cache memory में stored data और instruction main memory की तुलना में कई गुना तेजी से सीपीयू में transferred होते हैं। एक intelligent algorithm का उपयोग करके, एक कैश में वह डेटा होता है जिसे slow peripheral device और तेज़ प्रोसेसर के बीच सबसे अधिक बार एक्सेस किया जाता है। SRAM चिप्स DRAM चिप्स की तुलना में बहुत अधिक महंगे होते हैं। SRAM चिप्स, तो कैश मेमोरी की जरूरत खत्म हो जाएगी।
कुछ मेमोरी कैश माइक्रोप्रोसेसरों के आर्किटेक्चर में made होते हैं, इन्हें internal cache कहा जाता है। उदाहरण के लिए, Intel 80486 माइक्रोप्रोसेसर में 8K मेमोरी कैश होता है और Pentium में 16K कैश होता है। ऐसे internal cache को often level 1(L1) कैश कहा जाता है। माइक्रोप्रोसेसर के बाहर यानी मदरबोर्ड पर मौजूद कैश को एक्सटर्नल कैश या लेवल 2(L2) कैश कहा जाता है। external cache लगभग सभी modern personal computers में पाए जाते हैं। इन कैश को CPU और DRAM के बीच रखा जाता है। L1 कैश की तरह, L2 कैश SRAM से बने होते हैं लेकिन वे बहुत बड़े होते हैं।

2. Disk Caching:-

डिस्क कैशिंग मेमोरी कैशिंग के समान theory के तहत काम करती है, लेकिन हाई-स्पीड स्टेटिक रैम का उपयोग करने के बजाय, यह डायनेमिक रैम का उपयोग करती है। डिस्क से सबसे हाल ही में एक्सेस किए गए डेटा को मुख्य मेमोरी में stored किया जाता है जो DRAM से बना होता है। जब किसी प्रोग्राम को डिस्क से डेटा एक्सेस करने की आवश्यकता होती है, तो वह पहले डिस्क कैश की जांच करता है कि डेटा वहां है या नहीं। disk caching applications के performance में सुधार कर सकती है, क्योंकि DRAM में डेटा की एक बाइट तक पहुँच हार्ड डिस्क पर एक बाइट तक पहुँचने की तुलना में हजारों गुना तेज हो सकती है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है