सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Primary Memory in hindi / Main Memory in hindi

Primary Memory in hindi / What is Main Memory in hindi:-

main memory / primary Memory computer system की central storage unit है। मुख्य मेमोरी physical memory को referenced करती है जो कंप्यूटर के लिए आंतरिक होती है। शब्द "मेमोरी" जब इस्तेमाल किया जाता है तो आमतौर पर कंप्यूटर सिस्टम की मुख्य मेमोरी को referenced करता है। कंप्यूटर केवल उन्हीं डेटा को प्रोसेस कर सकता है जो मुख्य मेमोरी के अंदर होते हैं। execution के लिए, प्रोग्राम और डेटा को पहले मुख्य मेमोरी में स्टोरेज डिवाइस से लाया जाना चाहिए जहां वे stored हैं। सिस्टम के performance, reliability और stability में कंप्यूटर मेमोरी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सिस्टम के सॉफ़्टवेयर Support में यह भी एक महत्वपूर्ण कारक है। कम मेमोरी की तुलना में अधिक संख्या में सॉफ्टवेयर का उपयोग अधिक मेमोरी के साथ किया जा सकता है। 

Types of main memory / primary Memory in hindi:-

1. RAM (Random Access Memory)  more details click link 
2. ROM (Read Only Memory) more details click link

1. RAM (Random Access Memory) :-

RAM में, मेमोरी स्थान  से Independent एक निश्चित समय में मेमोरी से और मेमोरी में डेटा को पढ़ना और लिखना दोनों संभव है। RAM भी एक वोलेटाइल मेमोरी है, जिसका मतलब है कि जब तक बिजली चालू रहती है, तब तक इसमें डेटा स्टोर रहता है। एक बार बिजली चली जाने पर उसमें stored सारा डाटा भी खत्म हो जाता है। इसलिए, एक रैम सेल को निरंतर बिजली की supply की जानी चाहिए।

Types of RAM :-

(a) Static RAM 
(b) Dynamic RAM

2. ROM (Read Only Memory):-

ROM एक non-volatile semiconductor memory है; यानी, बिजली बंद होने पर भी यह अपनी सामग्री नहीं खोता है। ROM लिखे होने के बाद फिर से लिखने योग्य नहीं है। ROM का उपयोग बूटस्ट्रैप प्रोग्राम जैसे प्रोग्राम के लिए किया जाता है जो एक कंप्यूटर को चालू करता है और इसके ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड करता है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना

acid properties in dbms - computers in hindi

 आज हम computers in hindi के अन्दर Properties of Transaction (acid properties in dbms) के बारे मे जानेगे क्या होता है तो चलिए शुरु करते हैं:- Properties of Transaction ( कार्यसम्पादन के गुण ) (ACID in hindi) :- Atomicity , Consistency , Isolation , Durability - ACID सामान्यत : किसी transaction की 4 प्रॉपर्टीज़ होती हैं-  1. Atomicity  2. Consistency  3. Isolation  4. Durability  1. Atomicity transaction :-   Atomicity transaction की प्रॉपर्टी के द्वारा यह comfirm किया जाता है की transaction   के द्वारा किए जाने वाले सभी ऑपरेशन पूर्ण होंगे या उनमें से एक भी execute नहीं होगा । इसमें transaction के प्रत्येक ऑपरेशन को एक अकेली यूनिट की भांति व्यवहार किया जाता है । आइए इसे एक example की सहायता से समझते हैं। acid properties with example :-  यदि प्रथम ऑपरेशन सफल पूर्ण हो जाए तथा द्वितीय ऑपरेशन पर आते ही transaction असफल अर्थात् फेल हो जाए तो ऐसी स्थिति में प्रथम ऑपरेशन भी rollback हो जाएगा । Atomicity को transaction manager के द्वारा नियंत्रित किया जाता है । transaction manager डेटाबेस