सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Primary Memory in hindi / Main Memory in hindi

Primary Memory in hindi / What is Main Memory in hindi:-

main memory / primary Memory computer system की central storage unit है। मुख्य मेमोरी physical memory को referenced करती है जो कंप्यूटर के लिए आंतरिक होती है। शब्द "मेमोरी" जब इस्तेमाल किया जाता है तो आमतौर पर कंप्यूटर सिस्टम की मुख्य मेमोरी को referenced करता है। कंप्यूटर केवल उन्हीं डेटा को प्रोसेस कर सकता है जो मुख्य मेमोरी के अंदर होते हैं। execution के लिए, प्रोग्राम और डेटा को पहले मुख्य मेमोरी में स्टोरेज डिवाइस से लाया जाना चाहिए जहां वे stored हैं। सिस्टम के performance, reliability और stability में कंप्यूटर मेमोरी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सिस्टम के सॉफ़्टवेयर Support में यह भी एक महत्वपूर्ण कारक है। कम मेमोरी की तुलना में अधिक संख्या में सॉफ्टवेयर का उपयोग अधिक मेमोरी के साथ किया जा सकता है। 

Types of main memory / primary Memory in hindi:-

1. RAM (Random Access Memory)  more details click link 
2. ROM (Read Only Memory) more details click link

1. RAM (Random Access Memory) :-

RAM में, मेमोरी स्थान  से Independent एक निश्चित समय में मेमोरी से और मेमोरी में डेटा को पढ़ना और लिखना दोनों संभव है। RAM भी एक वोलेटाइल मेमोरी है, जिसका मतलब है कि जब तक बिजली चालू रहती है, तब तक इसमें डेटा स्टोर रहता है। एक बार बिजली चली जाने पर उसमें stored सारा डाटा भी खत्म हो जाता है। इसलिए, एक रैम सेल को निरंतर बिजली की supply की जानी चाहिए।

Types of RAM :-

(a) Static RAM 
(b) Dynamic RAM

2. ROM (Read Only Memory):-

ROM एक non-volatile semiconductor memory है; यानी, बिजली बंद होने पर भी यह अपनी सामग्री नहीं खोता है। ROM लिखे होने के बाद फिर से लिखने योग्य नहीं है। ROM का उपयोग बूटस्ट्रैप प्रोग्राम जैसे प्रोग्राम के लिए किया जाता है जो एक कंप्यूटर को चालू करता है और इसके ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड करता है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट का Representation करता है। दो आउटपुट के लिए boolean function सीधे t

physical address and logical address in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम  physical address and logical address in hindi  के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-  physical address and logical address in hindi:- physical address and logical address  कोई भी address CPU द्वारा बनाया जाता है उसे लॉजिकल एड्रेस (logical address) कहते हैं और जो address memory में दिखता है उसे हम फिजिकल मैमोरी एड्रैस कहते हैं ) जिसमें Compile time और Load time address binding है कुछ converted करता है जब logical और physical address समान होते हैं अर्थात् एक जैसे होते हैं लेकिन action time address binding scheme में कुछ change आता है और जब logical और physical में अंतर होता है । इसलिये हम logic address को वर्चुअल एड्रैस ( Virtual Address ) भी कहते है और इसी का प्रयोग करते हैं । logical या virtual address हम कह सकते हैं और सारे logical address जो कि एक प्रोग्राम के द्वारा बनाये जाते हैं उन्हें लॉजिकल एड्रैस स्पेस ( Logical Address Space ) कहते हैं । इसके साथ ही जो physical address इन logical address के साथ होते हैं उन्हें हम फिजिकल एड्रैस स्पेस (