सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

CPU Organization in hindi

 What is CPU Organization in hindi:-

  • सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के components को जानें
  • bus और उसके डिजाइन के issues के बारे में जानें
  • instruction representation और instruction functionalities का वर्णन करें
  • obstacle और instruction cycle को परिभाषित करें
  • extended control unit डिजाइन

Introduction of CPU Organization in hindi:-

कंप्यूटर चार functional units से बना है - सीपीयू, मेमोरी, इनपुट और आउटपुट और इनमें से; CPU कंप्यूटर के Heart की तरह behaviour करता है। सीपीयू के बिना कंप्यूटर बिना स्याही वाला पेन है। इसलिए, computing devices के विकास की शुरुआत के बाद से, सीपीयू के performance को बढ़ाने के लिए सीपीयू के development पर कई search चल रहे हैं। यहाँ, सीपीयू के बिल्डिंग ब्लॉक्स के बारे में बताएगे। कंप्यूटर के विभिन्न मॉड्यूल के बीच communication medium के रूप में buses भी एक महत्वपूर्ण भूमिका fulfill रही हैं।
एक कंप्यूटर सिस्टम मेमोरी में stored instructions के आधार पर काम करता है और इसलिए instructions के लेआउट और instructions के काम करने के तरीके के बारे में जानने की आवश्यकता है।

CPU Buildings Blocks:-

सीपीयू सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के लिए Stand है, जो कंप्यूटर का मुख्य भाग है। एक बार जब कुछ कार्य इनपुट डिवाइसो के माध्यम से कंप्यूटर को सबमिट कर दिए जाते हैं, तो सीपीयू दिए गए कार्यों पर operation करने और आउटपुट डिवाइसो के माध्यम से Outside world को परिणाम देने के लिए जिम्मेदार होता है। तो, कंप्यूटर का वह हिस्सा जो program instructions को execution करता है, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) या केवल प्रोसेसर के रूप में जाना जाता है। प्रोग्राम के instructions को execution करने के लिए सीपीयू के भीतर कुछ होना चाहिए और साथ ही बाकी सिस्टम से instructions को पूरा करने का तरीका प्रदान करने के लिए या केवल sequence को controll करने के लिए कुछ होना चाहिए। 
● Arithmetic and Logic Unit (ALU)
● Control Unit
● Registers
CPU Organization in hindi
SYSTEM BUS CHARACTERISTICS:-



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है