सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

authorization in dbms in hindi - डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम

 आज हम computers in hindi मे  authorization in dbms in hindi- DBMS in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

authorization (dbms in hindi):-

authorization Top level plans हैं , जो उन rules का निर्धारण करती हैं जो user को Received Accessing की Features के निर्धारण के लिये जरूरी होती है और authorization के मुख्य गुण होते हैं - 

( 1 ) Objects :-

 इसमे objects वह है जिसको सुरक्षा की जरूरत होती है व authorization के सबसे frist steps में उस object को चुनते है और जिसको सुरक्षित करना है । डेटाबेस एक विशेष objects डेटा का समूह होता है जिसको सुरक्षित करना होता है । 

( 2 ) View as an object :-

डेटाबेस में डेटा को अलग - अलग forms में देखा जा सकता है और जैसे डेटा को अधिक सुरक्षित करने के लिये उसे view या sub schemas के रूप में देखा जा सकता है । इसमे user , डेटाबेस के सिर्फ उस भाग को ही देख सकता है जोकि ussr के view में Defined किया गया हैं।

( 3 ) Granularity :-

इसमे सामान्य अवस्था में Granularity को सुरक्षा बढ़ाने के लिये उपयोग किया जाता है और यह एक फाइल , एक रिकार्ड रिलेशन या डेटा items Attribute में से होता है और सुरक्षित object जितना छोटा होगा सुरक्षा उतनी अधिक होगी । 

( 4 ) Subject :-

 इसमे सुरक्षा की इस प्रक्रिया में subject एक active components होता है जोकि objects पर क्रिया करता है । सब्जेक्ट एक user है और जिसे डेटा objects को access करने के कुछ अधिकार दिये है और कभी - कभी user या Application programmer के group को भी objects कहते हैं । 

( 5 ) Access type :-

इसमे किसी user को डेटा को Manipulative करने के लिये access दिये जाते हैं और इसमें मेनीपुलेशन ऑपरेशन्स् हैं - read , insert , update । कंट्रोल ऑपरेशन्स् हैं- and , drop , uler व Propagate access control ।

 Read:-

हम इसके द्वारा सिर्फ objects को पढ़ा जा सकता है । 

Insert:-

हम इससे नये डेटा को insert कर सकते हैं परंतु पहले वाले किसी डेटा में परिवर्तन नहीं ।

Update:-

हम इसके द्वारा जो डेटा पहले से है उसमें परिवर्तन कर सकते है परंतु उसे delete नहीं कर सकते हैं । 

Index:-

 हम इसके द्वारा या तो कोई नया Indices बना सकते हैं अथवा पहले वाले किसी को मिटा सकते हैं । 

Resource :-

 हम इसके द्वारा किसी नये रिलेशन जैसे टेबल को बना सकते है । 

Alter :-

हम इसके द्वारा रिलेशन में Attributes को जोड़ सकते हैं अथवा मिटा सकते हैं । 

Drop :-

हम इसके द्वारा किसी रिलेशन को मिटा सकते हैं ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है