सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Entity types in DBMS – in hindi : डीबीएमएस

 आज हम computers in hindi मे  Entity types in DBMS – in hindi- DBMS in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

Entity types in DBMS in hindi:-

इसमे key एट्रिब्यूट के आधार पर entity sets को दो भागों में divided किया जा सकता है।

 1. स्ट्रांग ( मजबूत ) एन्टिटी सेट ( Strong Entity Set ):-

यह एक ऐसा entity sets जिसमें एक ऐसी Attribute हो , जिसको की प्रायमरी - ' key ' बनाया जा सके और इस Entity set को strong entity set कहते हैं ।
Example:-
Primary key       RN      NAME      ADD    CITY
                              101     AJAY      TONK    DELHI
                                102     PANKAJ JODHPUR DELHI
RN fields को प्रायमरी - ' key ' के रूप में भी लिया जा सकता है और क्योंकि यह प्रत्येक रो के लिये एक Unique value को दर्शाती है ।

2. वीक या कमजोर एन्टिटी सेट ( Weak Entity Set ) :-

इसमे एक ऐसा entity sets जिसमें एक भी ऐसी fields न हो जिसको की प्रायमरी- ' key ' बनाया जा सके और इस entity sets को Weak Entity Set कहते हैं ।
Example 
NAME ADD CITY
AJAY TONK DELHI
PANKAJ TONK DELHI 
AJAY JODHPUR DELHI
कोई fields के Unique value नहीं है अतः इनमें से किसी भी field को हम प्रायमरी- ' key ' नहीं बना सकते हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना

acid properties in dbms - computers in hindi

 आज हम computers in hindi के अन्दर Properties of Transaction (acid properties in dbms) के बारे मे जानेगे क्या होता है तो चलिए शुरु करते हैं:- Properties of Transaction ( कार्यसम्पादन के गुण ) (ACID in hindi) :- Atomicity , Consistency , Isolation , Durability - ACID सामान्यत : किसी transaction की 4 प्रॉपर्टीज़ होती हैं-  1. Atomicity  2. Consistency  3. Isolation  4. Durability  1. Atomicity transaction :-   Atomicity transaction की प्रॉपर्टी के द्वारा यह comfirm किया जाता है की transaction   के द्वारा किए जाने वाले सभी ऑपरेशन पूर्ण होंगे या उनमें से एक भी execute नहीं होगा । इसमें transaction के प्रत्येक ऑपरेशन को एक अकेली यूनिट की भांति व्यवहार किया जाता है । आइए इसे एक example की सहायता से समझते हैं। acid properties with example :-  यदि प्रथम ऑपरेशन सफल पूर्ण हो जाए तथा द्वितीय ऑपरेशन पर आते ही transaction असफल अर्थात् फेल हो जाए तो ऐसी स्थिति में प्रथम ऑपरेशन भी rollback हो जाएगा । Atomicity को transaction manager के द्वारा नियंत्रित किया जाता है । transaction manager डेटाबेस