Entity types in DBMS – in hindi : डीबीएमएस

 आज हम computers in hindi मे  Entity types in DBMS – in hindi- DBMS in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

Entity types in DBMS in hindi:-

इसमे key एट्रिब्यूट के आधार पर entity sets को दो भागों में divided किया जा सकता है।

 1. स्ट्रांग ( मजबूत ) एन्टिटी सेट ( Strong Entity Set ):-

यह एक ऐसा entity sets जिसमें एक ऐसी Attribute हो , जिसको की प्रायमरी - ' key ' बनाया जा सके और इस Entity set को strong entity set कहते हैं ।
Example:-
Primary key       RN      NAME      ADD    CITY
                              101     AJAY      TONK    DELHI
                                102     PANKAJ JODHPUR DELHI
RN fields को प्रायमरी - ' key ' के रूप में भी लिया जा सकता है और क्योंकि यह प्रत्येक रो के लिये एक Unique value को दर्शाती है ।

2. वीक या कमजोर एन्टिटी सेट ( Weak Entity Set ) :-

इसमे एक ऐसा entity sets जिसमें एक भी ऐसी fields न हो जिसको की प्रायमरी- ' key ' बनाया जा सके और इस entity sets को Weak Entity Set कहते हैं ।
Example 
NAME ADD CITY
AJAY TONK DELHI
PANKAJ TONK DELHI 
AJAY JODHPUR DELHI
कोई fields के Unique value नहीं है अतः इनमें से किसी भी field को हम प्रायमरी- ' key ' नहीं बना सकते हैं ।

टिप्पणियाँ