relationship in dbms in hindi - DBMS in hindi

आज हम computers in hindi मे  relationship in dbms in hindi- DBMS in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

Relationship in dbms in hindi:-

इसमे relationship कई Entities के बीच एक Association होता है और relationship set relationship  का वह set होता है जिसमें एक प्रकार के relationship होते हैं ।

मेपिंग को - ऑर्डिनलिटिज ( Mapping Cardinalities in hindi) :-

इसमे यह Entities की संख्याओं को Content करता है और जिससे relationship set से अन्य Entities को जोड़ा जा सकता है । 

types of mapping cardinalities in dbms:-

(1) वन टु वन (one to one relationship in dbms)
(2) वन टु मेनी (one to many relationship in dbms)
(3) मेनी टु वन (many to one relationship in dbms)
(4) मेनी टु मेनी (one to many relationship in dbms)
इसमे अब हम relationship का पता लगाना चाहते हैं और हम दो टेबल बनाते हैं और उन टेबलों के base पर relationship बनाते हैं , हमारे पास दो टेबल हैं । पहला CUSTOMER टेबल और दूसरा LOAN टेबल और आईये इन दो टेबलों में Mapping Co - Ordination को देखते हैं ।
Customers table 
relationship in dbms in hindi - DBMS in hindi
LOAN (ENTITY SET)
relationship in dbms in hindi - DBMS in hindi

Note:- 
ONE को एक ऐरो ( →) से Reflect हैं । 
MANY कोरे →। →→ / या बिना ऐरो से Reflect हैं ।

(1) वन टु वन (one to one relationship in dbms):-

इसमे यदि CUSTOMER Entity set की एक Entity , LOAN Entity set की कम से कम एक Entity से Related हो तथा इसमे ठीक इसी तरह LOAN की एक Entity भी CUSTOMER की एक Entity से सम्बन्ध रखती हो और तो इसे वन - टू - वन रिलेशनशिप कहते हैं । 
one to one relationship example in dbms:-
वन टु वन (one to one relationship in dbms

(2वन टु मेनी (one to many relationship in dbms):-

इसमे यदि CUSTOMER की एक entitie LOAN की कई entities से Related हो और LOAN की प्रत्येक entitie CUSTOMER की सिर्फ एक ही entitie से Related हो , तो इसे वन टू मेनी रिलेशनशिप कहते हैं ।
one to many relationship example in dbms:-
वन टु मेनी (one to many relationship in dbms)

(3) मेनी टु वन (many to one relationship in dbms):-

इसमे यदि CUSTOMER की प्रत्येक entity LOAN की सिर्फ एक ही entity से Related हो और जबकि LOAN की प्रत्येक entity CUSTOMER की कई entitys से सम्बन्धित हो तब इसे मेनी टु वन (many to one relationship in dbms) कहते हैं ।
Many to one relationship example in dbms:-
मेनी टु वन (many to one relationship in dbms):

(4) मेनी टू रिलेशनशिप ( Many to Relationship in dbms):-

 इसमे यदि CUSTOMER की एक entity LOAN की कई entitys से Related हो और LOAN की एक entity भी CUSTOMER की कई entitys से Related होता है । तब इसे मेनी टू रिलेशनशिप ( Many to Relationship in dbms) कहते हैं ।
Many to relationship example in dbms:-
मेनी टू रिलेशनशिप ( Many to Relationship in dbms)













टिप्पणियाँ