सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Set operations - SQL in hindi

 आज हम computers in hindi मे Set operations - SQL in hindi - DBMS in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

Set operations :-

Types of set operations:-

Set operations तीन प्रकार के होते हैं:-
(1) Union operation
(2) Intersect operation
(3) Minus operation

(1) Union operation:-

इस Union operation अपने आप Duplicates को खत्म कर देता है और Union clause का उपयोग करके एक से अधिक Queries एक साथ रखी जा सकती है और उनका output मिलाया जा सकता है । इस Union clause दो या अधिक Queries के output का rows व  columns के Single set में Fusion कर देता है । 
उदाहरण : उन सारे अध्यापकों के नाम Retrieve करें , जो " VB " पढ़ाती है और उन विद्यार्थियों के नाम बताएँ । जिन्होंने " VB " कोर्स के लिए ज्वाईन किया है । 
Querie : Select TID " ID " , TName " Name " from Teacher where subject = " VB " UNION Select SID " VB " , SName " Name " from Student where Course = " VB " ,

I'd     NAME

103  sandeep

105  Rajesh

1001 Vaibhav

(2) Intersect operation:-

इस intersect clause का उपयोग करके एक से अधिक Queries एक साथ रखकर उनका Output combine किया जा सकता है । intersect clause केवल उन्हीं row का output देता है और जिन्हें दोनों Queries Intersect करती हैं अर्थात intersect clause में output में केवल वे ही rows शामिल रहती हैं और जो दोनों Queries द्वारा Retrieve की जाती है । 

उदाहरण : उन सारे अध्यापकों के नाम Retrieve करें , जो कम से कम एक विषय पढ़ाते हैं और उनके पास कम से कम एक स्टूडेंट हैं । 

Queries : Select TID , TName from Teacher INTERSECT Select TID , TName , Teacher , Student where Course = Subject ; )

TID    TName 

101    AJAY

102    Panday

103    Sandeep

(3) Minus operation:-

इसमे Minus clause का उपयोग करके एक से ज्यादा Queries एक साथ रखकर उनके output को Combine किया जा सकता है और Minus clause दूसरी Querie द्वारा Retrieve की गई rows को फिल्टर करने के बाद पहली Querie द्वारा Born की गई rows से output करता है । उदाहरण : उस अध्यापक का नाम प्राप्त करें , जिसके पास किसी विषय विशेष के लिए कोई भी विद्यार्थी नामांकित नहीं है । 

Querie : Select TID , TName , Subject from Teacher MINUS Select Course from Student . .

TID       TName         Subject 

104       Dharm          DBMS

106       Santu            Networking 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना

acid properties in dbms - computers in hindi

 आज हम computers in hindi के अन्दर Properties of Transaction (acid properties in dbms) के बारे मे जानेगे क्या होता है तो चलिए शुरु करते हैं:- Properties of Transaction ( कार्यसम्पादन के गुण ) (ACID in hindi) :- Atomicity , Consistency , Isolation , Durability - ACID सामान्यत : किसी transaction की 4 प्रॉपर्टीज़ होती हैं-  1. Atomicity  2. Consistency  3. Isolation  4. Durability  1. Atomicity transaction :-   Atomicity transaction की प्रॉपर्टी के द्वारा यह comfirm किया जाता है की transaction   के द्वारा किए जाने वाले सभी ऑपरेशन पूर्ण होंगे या उनमें से एक भी execute नहीं होगा । इसमें transaction के प्रत्येक ऑपरेशन को एक अकेली यूनिट की भांति व्यवहार किया जाता है । आइए इसे एक example की सहायता से समझते हैं। acid properties with example :-  यदि प्रथम ऑपरेशन सफल पूर्ण हो जाए तथा द्वितीय ऑपरेशन पर आते ही transaction असफल अर्थात् फेल हो जाए तो ऐसी स्थिति में प्रथम ऑपरेशन भी rollback हो जाएगा । Atomicity को transaction manager के द्वारा नियंत्रित किया जाता है । transaction manager डेटाबेस