आज हम computers in hindi मे structure of dbms in hindi- DBMS in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
structure of dbms in hindi:-
User की सुविधा के लिये DBMS को 4 types मे divided कर सकते है -
( 1 ) डेटा डेफिनेशन लेंग्वेज कम्पाईलर :-
यह DDL कम्पाईलर DDL Statements की टेबल्स के समूह में परिवर्तित करता है और इन टेबलों में मेटा डेटा होता है जोकि डेटाबेस से संबंधित होता है व ऐसे रूप में होता है जिसको डीबीएमएस के दूसरे अवयव भी उपयोग कर सकें ।
( 2 ) डेटा मैनेजर :-
यह डीबीएमएस का केंद्रीय साफ्टवेयर अवयव होता है । यह फाइल सिस्टम से संचार का कार्य करता है और यह डेटा की स्थायित्व व सुरक्षा को बनाये रखता है । डेटा मैनेजर यूजर की क्यूरी के आपरेशन्स् को यूजर के लॉजिकल व्यू से फिजिकल फाइल सिस्टम में परिवर्तित करने का कार्य करता है और चाहे क्यूरी प्रोसेसर को यह क्यूरी सीधे दी गई हो अथवा किसी एप्लीकेशन प्रोग्राम के द्वारा Indirect रूप से दी गई हो । यह बेकअप व रिकवरी आपरेशन्स् में भी यह भाग लेता है ।
( 3 ) फाइल मैनेजर :-
यह फाइल मैनेजर फाइल स्पेस व फाइलों के स्ट्रक्चर के कार्य को नियंत्रित व संचालित करता है । यह उस ब्लाक को ढूंढने का कार्य भी करता है और जिसमें वह रिकार्ड शामिल हो जिसकी जरूरत हो । बाद में डिस्क मैनेजर से इस ब्लाक के लिये request करता है और फिर अंत में उस ब्लाक को डेटा मैनेजर को दे देता है और इस फाइल मैनेजर का Execution , होस्ट कम्प्यूटर के वर्तमान आपरेटिंग सिस्टम के एक विशेष फाइल सबसिस्टम से interfacing पर होता है ।
( 4 ) डिस्क मैनेजर :-
यह डिस्क मैनेजर सभी इनपुट व आऊटपुट आपरेशन्स को पूर्ण करता है । यह आपरेटिंग सिस्टम का एक भाग होता है और यह डिस्क मैनेजर , फाइल मैनेजर के द्वारा जिस ब्लाक की resquest भेजी जाती है , उसे लौटाता है ।
( 5 ) क्यूरी प्रोसेसर :-
इस क्यूरी प्रोसेसर का उपयोग किसी ऑनलाइन यूजर की क्यूरी को रोककर एक उचित आपरेशन्स की Chain में जो कि डेटा मैनेजर के द्वारा Execution की जा सकता है में यह परिवर्तित करता है । क्यूरी प्रोसेसर डेटा डिक्शनरी का उपयोग करके डेटाबेस के उचित भाग के स्ट्रक्चर को ढूंढता है व इस सूचना का उपयोग करके क्यूरी को change कर देता है और इस तरह से डेटाबेस को एक्सेस करने का सबसे उचित तरीका तैयार करता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें