आज हम computers in hindi मे CSMA/CD in hindi - computer internet in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
What is CSMA/CD in hindi:-
CSMA/CD मे LAN limited geographical area पर कार्य करता है , इसका कार्य क्षेत्र अधिक नहीं होता है । इसमें sender तथा receiver नोड के मध्य propagation delay पैकेट ट्रांस्मिशन टाईम की तुलना में कम होता है । इस स्थिति में जब कोई स्टेशन डेटा पैकेट भेजता है तो उस नेटवर्क की समस्त स्टेशन्स इसके लिए पैकेट ट्रांस्मिशन होने के समय में जागरूक हो जाती हैं , अवलोकन के CSMA विधि को जन्म मिला । इस मैथड में ट्रांस्मिशन का प्रयास करने वाला स्टेशन collision को टालने के लिए सर्वप्रथम यह पता लगाना आवश्यक होता है कि कोई ट्रांस्मिशन प्रकिया में तो नहीं है । यदि कोई ट्रांस्मिशन नहीं हो रहा है तो स्टेशन के द्वारा पैकेट भेजा जाता है । इसके लिए तीन विधयों non persistent CSMA , I - persistent CSMA . P. persistent CSMA का प्रयोग किया जाता है।
Full form of CSMA/CD :- Carrier Sense Multiple Access In Hindi
CSMA/CD protocol:-
जेरोक्स कॉपोरेशन के द्वारा LAN को randome रूप से एक्सेस की जाने की विधि प्रारम्भ हुई थी । जहां CSMA के साथ collision को पता करने की सुविधा भी आवश्यक है वहां CSMA / CD प्रोटोकॉल्स अत्यन्त आवश्यक व महत्वपूर्ण होते हैं ।
CSMA / CD के अन्तर्गत जब डेटा पैकेट भेजे जाते हैं तो उन्हें फ्रेम के रूप में भेजा जाता है । फ्रेम भेजने पर उत्पन्न होने वाले collision का पता लगाया जाता है , यदि collsion पाया जाता है तो तो उसी समय उस डेटा पैकेट का ट्रांस्मिशन रोक दिया जाता है , तथा साथ ही सभी स्टेशन्स को इस collision की सूचना jam signal के रूप में भेज दी जाती है । इसके पश्चात् back off limit को जांचा जाता है , यदि limit cross हो गई है तो ट्रांस्मिशन को abort कर दिया जाता है , अन्यथा पैकेट को wait कराकर पुनः प्रक्रिया के लिए भेज दिया जाता है । यदि collision नहीं पाया जाता है तो इसका अर्थ यह होता है कि डेटा पैकेट सफलता पूर्व पहुंच चुका है ।
यदि कोई डेटा पैकेट ट्रांस्मिट किए जाने के लिए wait नहीं कर रहा हो तो CSMA / CD MAC sub layer ट्रैफिक के लिए किसी न किसी माध्यम की जांच करता है । स्टेशन जब ट्रांस्मिशन के लिए तैयार होता है तो यह देखा जार है कि कौन सा प्रोटोकॉल वेरियेशन्स used है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें