सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Featured Post

Instruction cycle in hindi - इंस्ट्रक्शन साइकिल क्या है

Data transmission in hindi

आज हम computers in hindi मे Data transmission mode in hindi - computer networks in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

Data transmission in hindi:-

Data transmission mode नेटवर्क के Size बढ़ने से उसका Traffic - load भी बढ़ता है इसलिए जरूरी है कि डेटा के ट्रांस्मिशन ( Transmission ) की Speed भी बढ़ानी जरूरी होती है । किसी भी नेटवर्क सिस्टम में डेटा ट्रांस्मिशन ( Data transmission ) के लिए निम्न में से एक Transmission mode का प्रयोग किया जाता है 
1. सिम्पलैक्स ट्रांस्मिशन मोड ( Simplex transmission mode ) 
2. हाफ डूप्लैक्स ट्रांस्मिशन मोड ( Half duplex transmission mode ) 
3. फुल - डूप्लैक्स ट्रांस्मिशन मोड ( Full duplex transmission mode )

1. सिम्पलैक्स ट्रांस्मिशन मोड ( Simplex transmission mode ):-

इस प्रकार के Transmission mode में डेटा को एक ही दिशा में भेजा जा सकता है । Simplex transmission mode में समस्या का पता लगाना असम्भव होता है । 
इसमें डेटा को Sending device से Receiving device की तरफ भेजा जाता है और इसमें यह सुनिश्चित नहीं किया जा सकता है कि डेटा को प्राप्त कर लिया गया है या नहीं । 

Example of Simplex transmission mode:-

Television telecasting और Radio broadeasting , Simplex transmission

2. हाफ डूप्लैक्स ट्रांस्मिशन मोड ( Half duplex transmission mode ) :-

इस प्रकार के Transmission mode में डेटा को दोनों दिशाओं में भेजा जा सकता है , परन्तु एक बार में एक ही दिशा में भेज सकते हैं । 
हाफ डूप्लैक्स ट्रांस्मिशन मोड ( Half duplex transmission mode ) में समस्या का पता लगाया जा सकता है और Currept हुए डेटा को वापस भेजने के लिए Request किया जा सकता है । 

Examples of duplex transmission mode:-

Walki - talkies है । ज्यादातर मॉडल कनेक्शनस ( Modem connections ) भी इसी ट्रांस्मिशन मोड ( Transmission mode ) का प्रयोग करते हैं ।

3. फुल - डूप्लैक्स ट्रांस्मिशन मोड ( Full duplex transmission mode ):-

इस प्रकार के Transmission mode में दोनों दिशाओं में डेटा भेज सकते हैं अर्थात् एक साथ और एक ही समय में डेटा को Transmit भी किया जा सकता है और Receive भी किया जा सकता है । चूँकि Modem हाफ डूप्लेक्स डिवाइस ( Half duplex device ) होते हैं , परन्तु दोModem और दो टेलीफोन लाइनों का प्रयोग कर एक फुल - डूप्लेक्स मॉडम ( Full duplex modem ) को Create किया जा सकता है । 

Example of Full duplex transmission mode:-

टेलीफोन, जो एक साथ और एक ही समय में दो व्यक्तियों को बातचीत की अनुमति देता है ।

Technique of data transmission:-

जब डेटा को किसी नेटवर्क में एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जाता है तो उसे डेटा ट्रांस्मिशन या डेटा कम्यूनिकेशन कहा जाता है । तथा इस ट्रांस्मिशन को करने के लिए जिन तकनीकों / तरीकों का प्रयोग किया जाता है उन्हें डेटा ट्रांस्मिशन तकनीक कहा जाता है । 

Types of data transmission technique in hindi:-

1. synchronous data transfer in hindi
2. asynchronous transmission in hindi

1. synchronous data transfer in hindi:-

synchronous data transmission में एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में भेजे जाने वाले डेटा या सूचना को characters के रूप में छोटे - छोटे टुकड़ों के रूप में भेजा जाता है जिन्हें फ्रेम्स कहा जाता है । सिन्क्रोनस ट्रांस्मिशन में फ्रेमों के ट्रांस्मिशन को नियंत्रित करने के लिए timing signal का उपयोग किया जाता है । इसमें synchronization characters का उपयोग ट्रांस्मिशन को प्रारम्भ करने व ट्रांस्मिशन की accuracy को जांचने के लिए किया जाता है । सिन्क्रोनस ट्रांस्मिशन में एसिन्क्रोनस ट्रांस्मिशन की भांति डेटा व सूचना के ट्रांस्मिशन के लिए किसी भी start bit व stop bit का प्रयोग नहीं होता हैं।

2. asynchronous transmission in hindi:-

asynchronous transmission यह कम महंगा होता है । इसे ऑपरेट करने के लिए किसी विशेषज्ञ व्यक्ति की आवश्यकता नहीं होती है । इसकी डेटा ट्रांस्फर रेट कम होती है । इसमें किसी लोकल बफर स्टोरेज की आवश्यकता नहीं होती है इसकी कार्य क्षमता कम होती है । यह कम्प्यूटर संचार में प्रयोग नहीं होता है । इसमें गल्तियों या त्रुटियों का पता लगाने की सुविधाएं कम हैं । यह रिमोट कम्यूनिकेशन के लिए कम उपयोगी होता है ।

क्रमिक तथा समान्तर डेटा संचारण में अन्तर ( Difference between Serial and Parallel Data Transmission ):-

 जब डेटा को किसी नेटवर्क में एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जाता है तो उसे डेटा ट्रांस्मिशन कहा जाता है । इस ट्रांस्मिशन को करने के लिए जिन तकनीकों तरीकों का प्रयोग किया जाता है उन्हें डेटा ट्रांस्मिशन तकनीक कहा जाता है । ये तकनीकें दो प्रकार की होती हैं-
1. first serial data transmission
2. second parallel data transmission
 
Difference between serial data transmission and parallel data transmission:-
1. बिट्स की संख्या:-
इस प्रकार के ट्रांस्मिशन में प्रत्येक क्लॉक के साथ एक बिट भेजी जाती है । जबकि इस प्रकार के ट्रांस्मिशन में प्रत्येक क्लॉक के साथ मल्टीपल बिट्स भेजी जाती हैं ।
2. तरीके:-
 इसमें डेटा भेजने के दो तरीके सिन्क्रोनस तथा असिन्क्रोनस हैं । जबकि इसमें डेटा भेजने के एक ही तरीका है ।
3. ट्रांस्मिशन गति:-
इसमें ट्रांस्मिशन की गति कम होती है । जबकि इसमें ट्रांस्मिशन की गति उच्च होती है ।
4. लागत:-
 इसकी लागत कम होती है । जबकि यह लागत में महंगा होता है । 
5. दूरी:-
यह अधिक दूरी के लिए प्रयोग किया जाता है । जबकि यह सीमित दूरी के लिए प्रयोग किया जाता है । 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ms excel functions in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे ms excel functions in hindi(एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है)   -   Ms-excel tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- ms excel functions in hindi (एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है):- वर्कशीट में लिखी हुई संख्याओं पर फॉर्मूलों की सहायता से विभिन्न प्रकार की गणनाएँ की जा सकती हैं , जैसे — जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग देना आदि । Function Excel में पहले से तैयार ऐसे फॉर्मूले हैं जिनकी सहायता से हम जटिल व लम्बी गणनाएँ आसानी से कर सकते हैं । Cell Reference में हमने यह समझा था कि फॉर्मूलों में हम जिन cells को काम में लेना चाहते हैं उनमें लिखी वास्तविक संख्या की जगह सरलता के लिए हम उन सैलों के Address की रेन्ज का उपयोग करते हैं । अत : सैल एड्रेस की रेन्ज के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक होता है । सैल एड्रेस से आशय सैल के एक समूह या श्रृंखला से है । यदि हम किसी गणना के लिए B1 से लेकर  F1  सैल को काम में लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम सैल B1 , C1 , D1 , E1 व FI को टाइप करें या इसे सैल Address की श्रेणी के रूप में B1:F1 टाइ

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है

report in ms access in hindi - रिपोर्ट क्या है

  आज हम  computers in hindi  मे  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है)  - ms access in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है):- Create Reportin MS - Access - MS - Access database Table के आँकड़ों को प्रिन्ट कराने के लिए उत्तम तरीका होता है , जिसे Report कहते हैं । प्रिन्ट निकालने से पहले हम उसका प्रिव्यू भी देख सकते हैं ।  MS - Access में बनने वाली रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएँ :- 1. रिपोर्ट के लिए कई प्रकार के डिजाइन प्रयुक्त किए जाते हैं ।  2. हैडर - फुटर प्रत्येक Page के लिए बनते हैं ।  3. User स्वयं रिपोर्ट को Design करना चाहे तो डिजाइन रिपोर्ट नामक विकल्प है ।  4. पेपर साइज और Page Setting की अच्छी सुविधा मिलती है ।  5. रिपोर्ट को प्रिन्ट करने से पहले उसका प्रिन्ट प्रिव्यू देख सकते हैं ।  6. रिपोर्ट को तैयार करने में एक से अधिक टेबलों का प्रयोग किया जा सकता है ।  7. रिपोर्ट को सेव भी किया जा सकता है अत : बनाई गई रिपोर्ट को बाद में भी काम में ले सकते हैं ।  8. रिपोर्ट बन जाने के बाद उसका डिजाइन बदल