आज हम computers in hindi मे difference between unicast and multicast in hindi - computer network in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
difference between unicast and multicast in hindi:-
Uniast in hindi:-
यूनिकास्ट से मतलब उस तकनीक से है जहां कोई सूचना एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक प्रेषित की जाती है । इस व्यवस्था में सिर्फ एक भेजने वाला तथा सूचना को प्राप्त करने वाला होता है । यूनिकास्ट ट्रांस्मिशन में कोई डेटा पैकेट एक प्रेषक के द्वारा किसी निर्धारित तथा निश्चित रूप से एक ही destination के लिए भेजा जाता है । यूनिकास्ट का अर्थ एक स्थान से डेटा को उसके destination स्थान तक पहुंचाने से है सभी तरह की LANs, ईथरनेट तथा IP नेटवर्क यूनिकास्ट तकनीक का ही उपयोग करते हैं । ज्यादातर उपभोक्ता यूनिकास्ट ट्रांस्मिशन से व्यवहारिक हैं जैसे http , smtp , fip तथा telnet इत्यादि ।
यूनिकास्ट में पैकेट्स को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जाता है । इसमें नेटवर्क में जुड़े हुए अन्य नोड को डेटा का ट्रांस्मिशन नहीं किया जाता है , डेटा केवल निर्धारित नोड को ही भेजा जाता है । इसमें केवल एक ही sender तथा एक ही receiver होता है ।
मान लीजिए एक नेटवर्क में J.K.L , M नोड्स हैं । डेटा को J नोड से L नोड को भेजना है , यूनिकास्ट में डेटा को केवल L नोड को ही भेजा जाएगा अन्य नोड्स को नहीं ।
Multicast in hindi:-
मल्टीकास्ट से मतलब ऐसे कम्यूनिकेशन से है जिसमें सूचना एक या अधिक पॉइन्ट से दूसरे पॉइन्ट पर भेजी जाती है । इसमें एक या एक से अधिक sender व एक या एक से अधिक receiver होते हैं । इसके अन्तर्गत डेटा को एक नोड से कई अन्य नोड्स को भेजा जाता है । केवल निर्धारित नोड्स को ही डेटा भेजा जाता है सभी नोड्स को नहीं ।
मल्टीकास्ट नेटवर्किंग की एक ऐसी तकनीक है जिसमें एक ही डेटा पैकेट एक साथ क्लाइन्ट्स के समूह को भेजा जाता है । इसका अभिप्राय यह है कि इस तकनीक में many to many अर्थात् अनेक से अनेक सम्बन्ध स्थापित किया जाता है ।
मल्टीकास्ट IP पैकेट का प्रारूप यूनिकास्ट IP पैकेट के समान ही होता है इन दोनों में एक ही अन्तर होता है कि मल्टीकास्ट पैकेट के प्रारूप में मल्टीकास्ट समूह को प्रदर्शित करने वाला destination पता होता है । मल्टीकास्ट क्लाईट तभी पैकेट्स की प्राप्ति कर सकते हैं जब उन्होंने पहले से ही विशिष्ट मल्टीकास्ट समूह में पंजीकरण करा रखा हो । किसी भी समूह की सदस्यता dynamic होती है जिसे डेटा प्राप्तकर्ता के द्वारा नियंत्रित किया जाता है । लगभग सभी प्रकार के लैन , शेयर्ड लैन मल्टीकास्ट को सपोर्ट करते हैं शेयर्ड लैन में सभी पैकेट सभी NIC ( network interface card ) जो कि लैन से जुड़े होते हैं , तक पहुंच जाते हैं । आधुनिक NIC मल्टीकास्ट फिल्टर को लागू करते हैं ताकि होस्ट पर अत्याधिक सॉफ्टवेयर फिल्टरिंग का भार कम किया जा सके ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें