FTP kya hai : file transfer protocol kya hai

आज हम computers in hindi मे FTP kya hai (file transfer protocol kya hai)-  internet tools in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

FTP kya hai(file transfer protocol in hindi):-

file transfer protocol एक नेटवर्क प्रोटोकॉल है जिसका प्रयोग फाइल को TCP / IP आधारित नेटवर्क ( जैसे इंटरनेट या इंट्रानेट ) पर एक सर्वर से दूसरे स्थान पर कॉपी करने के लिए किया जाता है । सर्वर से फाइल को क्लाइंट पर कॉपी करने की प्रक्रिया को डाउनलोडिंग कहा जाता है , तथा क्लाइंट से सर्वर पर फाइल कॉपी करने की प्रक्रिया को अपलोडिंग कहा जाता है । FTP सर्वर इसके लिए पोर्ट नंबर 21 का प्रयोग करते हैं ।

ftp full form in computer in hindi:- file transfer protocol 

इस प्रोटोकॉल में कंट्रोल तथा डेटा के लिए अलग - अलग कनेक्शन का प्रयोग किया जाता है । इस प्रोटोकॉल के माध्यम से फाइल ट्रांसफर करते समय एक कंट्रोल कनेक्शन बनाया जाता है । इस कनेक्शन के माध्यम से कंट्रोल कमांड ट्रांसमिट- किए जाते हैं । डेटा को ट्रांसफर करने के लिए एक अलग डेटा कनेक्शन बनाया जाता है । यह कनेक्शन पूरे डेटा ट्रासंफर ( सेशन ) के दौरान बने रहते हैं । इसमें HTTP की भांति प्रत्येक बार कनेक्शन बनाने की आवश्यकता नहीं होती है , उसी कनेक्शन से पूरा डेटा ट्रांसमिट किया जा सकता है । इस प्रकार डेटा ट्रांसफर करने के लिए यह प्रोटोकॉल HTTP की तुलना में तेज कार्य करता है ।
FTP सर्वर से कनेक्शन तथा डेटा अपलोड / डाउनलोड करने के लिए FTP क्लाइंट सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है । यह सॉफ्टवेयर GI अथवा टैक्स्ट इंटरफेस आधारित हो सकता है । ऐसे ही क्लाइंट के .उदाहरणों में FileZilla . CuteFTP , SmartFTP , WS_FTP आदि आते हैं ।

Main Purpose file transfer protocol in hindi:-

इस प्रकार यह कहा जा सकता है कि इसका मुख्य उद्देश्य एक एंड पाइंट से दूसरे एंड पाइंट तक फाइल को ट्रांसफर करना है । इसका फायदा है कि यह कम समय में फाइल को ट्रांसफर करने में सक्षम होता है।

 


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें