सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Media convergence in hindi

 आज हम computers in hindi मे media convergence in hindi  or electronic media in hindi - e commerce in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

 Electronic and Media Convergence in hindi:-

convergence से मतलब किसी भी प्रकार की सूचना का किसी अन्य रूप में convergence करना होता है । convergence को लागू करने के लिए टेलीविज़न , पब्लिशिंग , टेलीकम्यूनिकेशन व कम्प्यूटर का प्रयोग करके एक नई सूचना पर आधारित ई कॉमर्स तैयार की जा सकती है। ई - कॉमर्स में convergence को लागू करने के लिए अर्थात् सूचना का form बदलने के लिए कई सूचनाओं को एक साथ जोड़ा जाता है । उन सूचनाओं को अलग से ना display कर उनके साथ दूसरी कई सचूनाओं को जोड़कर इसे तैयार किया जाता है । 

Types of convergence in hindi:-

1. मल्टीमीडिया ( Multimedia )

2. क्रॉस मीडिया ( Cross Media )

1. मल्टीमीडिया ( Multimedia in hindi ):-

इस प्रकार की मीडिया convergence में ई - कॉमर्स के टैक्स्ट , ग्राफिक , डेटा , इमेज , वीडियो , एनीमेशन आदि को डिजिटल रूप में परिवर्तित किया जाता है । 

media convergence in hindi

2. क्रॉस मीडिया ( Cross Media ) :-

इस प्रकार की मीडिया convergence के अन्तर्गत एक मीडिया को दूसरी मीडिया में परिवर्तित किया जाता है । यह एक प्रकार का रूपान्तरण कहलाता है । इसके द्वारा मीडिया के साथ कई प्रकार के कार्यों को किया जा सकता है । जैसे कि इन्टरनेट के माध्यम से ई - कॉमर्स एप्लीकेशन पर कार्य करना , किसी विज्ञापन आदि को देखना।

convergence से मतलब मीडिया के विभिन्न अवयवों को डिजिटल रूप में convergence करना होता है । यह बहुत ही प्रचलित है क्योंकि व्यक्ति घर बैठे ही कम्प्यूटर के माध्यम से अपनी आवश्यकता की वस्तुएँ खरीद सकता है । इसके लिए उसे कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होगी । 

types of convergence in hindi:-

1. content of Convergence in hindi:-

इसके अन्तर्गत हम सभी प्रकार की सूचनाएँ जैसे - व्यवसाय , डॉक्यूमेन्ट , वीडियो , मूवी तथा म्यूजिक को डिजिटल रूप में परिवर्तित करते हैं । जब यह सूचना हमारे पास डिजिटल रूप में होती हैं तो इस सूचना को हम आसनी से ढूँढ सकते हैं तथा किसी भी अन्य एप्लीकेशन में बदल सकते हैं ।

2.transmission of Convergence in hindi:-

 इसके अन्तर्गत ई - कॉमर्स की एप्लीकेशन मीडिया convergence कई तरह के Transmission का उपयोग करते हैं जिसमें हम व्यवसायिक दस्तावेज , ऑडियो , वीडियो को डिजिटल रूप में बदल सकते हैं । यह डिजिटल सूचनाएँ कई तरह के ट्रांसमिशन उपयोग में लेकर सूचनाओं को अन्य उपभोक्ताओं को भेजती है । यह ट्रांसमिशन फोन या अन्य केबल वायर के द्वारा भी कार्य कर सकती है । जिसमें हम कई तरह की Switching Information तथा कई तरह के Protocol उपयोग में ले सकते हैं । ई - कॉमर्स में मीडिया convergence फोन लाईन , केबल वायर के द्वारा भी किया जा सकता है । जिसके द्वारा हम कई तरह के ध्वनि डेटा , इमेजेस तथा वीडियो को अन्य सर्वर पर बिना किसी रूकावट के भेज सकते हैं ।

3. information access devices  of Convergence in hindi:-

इसके अन्तर्गत कई तरह की सूचनाएँ होती हैं जो business objectives के अनुसार उपयोग में ली जाती है । इस तरह की सूचना को कई यन्त्रों द्वारा प्राप्त किया जा सकता है । जैसे - मॉडम , वीडियो मॉनिटर इत्यादि में यंत्र किसी भी तरह की सूचनाओं को क्लाइंट से सर्वर तक व सर्वर से क्लाइंट तक परिवर्तित करने के काम आती है । 

ई - कॉमर्स में सूचनाओं का convergence इन सभी यन्त्रों के द्वारा किया जा सकता है । इन यन्त्रों के द्वारा सभी सूचनाओं का डिजिटल रूप में अभिसरण किया जा सकता है जिससे सभी सूचनाएं users तक आसानी से पहुंच सकें ।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना

acid properties in dbms - computers in hindi

 आज हम computers in hindi के अन्दर Properties of Transaction (acid properties in dbms) के बारे मे जानेगे क्या होता है तो चलिए शुरु करते हैं:- Properties of Transaction ( कार्यसम्पादन के गुण ) (ACID in hindi) :- Atomicity , Consistency , Isolation , Durability - ACID सामान्यत : किसी transaction की 4 प्रॉपर्टीज़ होती हैं-  1. Atomicity  2. Consistency  3. Isolation  4. Durability  1. Atomicity transaction :-   Atomicity transaction की प्रॉपर्टी के द्वारा यह comfirm किया जाता है की transaction   के द्वारा किए जाने वाले सभी ऑपरेशन पूर्ण होंगे या उनमें से एक भी execute नहीं होगा । इसमें transaction के प्रत्येक ऑपरेशन को एक अकेली यूनिट की भांति व्यवहार किया जाता है । आइए इसे एक example की सहायता से समझते हैं। acid properties with example :-  यदि प्रथम ऑपरेशन सफल पूर्ण हो जाए तथा द्वितीय ऑपरेशन पर आते ही transaction असफल अर्थात् फेल हो जाए तो ऐसी स्थिति में प्रथम ऑपरेशन भी rollback हो जाएगा । Atomicity को transaction manager के द्वारा नियंत्रित किया जाता है । transaction manager डेटाबेस