सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Featured Post

Types of Images or Subsets of Computer Graphics in hindi

token ring in hindi

 आज हम computers in hindi मे token ring in hindi- computer network in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

Token ring in hindi:-

टोकन रिंग लोकल एरिया नेटवर्क टेक्नोलॉजी ( Token Ring Local Area Network Technology ) एक लोकल एरिया नेटवर्क प्रोटोकॉल ( Protocol ) है जो OSI मॉडल के डेटा लिंक लेयर पर होता है । यह 3 - Byte फ्रेम का प्रयोग करता है जिसे टोकन ( Token ) कहते हैंजो रिंग के चारों ओर ट्रेवल ( Travel ) करता है । 
टोकन रिंग आर्किटेक्चर ( Archietecture ) को IBM नामक कम्पनी द्वारा विकसित किया गया था , जिसका प्रयोग ज्यादातर IBM के कम्प्यूटरों द्वारा जैसे IBM PC , मेनफ्रेम ( Mainframe ) और IBM के सिस्टम नेटवर्क आर्किटेक्चर एन्वायरमेंट को नेटवर्क में जोड़ने के लिए किया जाता है ।

टोकन रिंग लैन ( LAN ) रिंग टोपोलॉजी (नेटवर्क टोपोलॉजी क्या हैं ) में लॉजिकली ( Logically ) Organised होती है जिसमें डेटा एक रिंग स्टेशन से दूसरे रिंग स्टेशन में वृत्ताकार आकृति ( Circular ) में Sequentially ट्रान्समिट होता है । टोकन पासिंग मेथड ( Method or Mechanism ) को ARCNET , Token Bus और FDDI द्वारा शेयर ( Share ) किया जाता है । वॉल सोकेट ( Wall Socket ) के द्वारा कम्प्यूटरों को नेटवर्क से जोड़ने के लिए , ट्विस्टेड पेयर केबल ( Twisted Pair Cable ) का प्रयोग करते हुए एक साधारण सा केबलिंग स्ट्रक्चर ( Cabling Structure ) Create करना ही IBM के टोकन रिंग का उद्देश्य ( Goal ) था । 
जब टोकन रिंग ( LAN )'S पहले 4Mbit पर शुरू किये गये थे तो , यह दावा करते थे कि ये ईथरनेट से बेहतर ( Superior ) थे , लेकिन इन दावों ( Claim ) पर जमकर बहस हुई । स्विच ईथरनेट ( Switch Ethernet ) और ईथरनेट में तेजी से वेरिएंट ( Variant ) के साथ , टोकन रिंग , ईथरनेट के पीछे लैग्ड ( Lagged ) रह गया और ईथरनेट की उच्च बिक्री ( Higher Sales ) ने अर्थपलस्था को कम मूल्यों की अनुमति दी और एक सम्मोहक मूल्य लाभ ( Compelling Price Advantage ) जोड़ा । 

How Works Token Ring in hindi (टोकन रिंग कैसे कार्य करता है ):-

जब किसी टोकन रिंग नेटवर्क को चालू ( On ) किया जाता है तो सर्वप्रथम एक कम्प्यूटर एक्टिव ( Active ) होता है जिसे एक्टिव मॉनीटर ( Active monitor ) कहा जाता है और यह एक टोकन उत्पन्न करता है । यह टोकन बिट्स ( Bits ) का फॉरमेशन ( Formation ) होता है जो कम्प्यूटर को केबल्स पर डेटा पास करने की अनुमति प्रदान करता है और यह टोकन एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर पर एक ही दिशा में लगातार तब तक गुजरता रहता है जब तक किसी कम्प्यूटर द्वारा उसे प्राप्त ( Receive ) नहीं कर लिया जाता इसे राउन्ड रोबिन पालिंग टेकनीक ( Round - robin polling technique ) के नाम से भी जाना जाता है ।
जब एक  टोकन कम्प्यूटर द्वारा प्रयोग ( Use ) में लिया जाता है तब तक कोई दूसरा कम्प्यूटर डेटा ट्रान्समिट ( Transmit ) नहीं कर सकता । कम्प्यूटर के द्वारा टोकन को प्राप्त ( Receive ) करने के बाद , यह नेटवर्क के बाहर एक डेटा फ्रेम भेजता ( Send ) है । 
इसके बाद यह फ्रेम रिंग में तब तक घूमता रहता है जब तक कि वह उस कम्प्यूटर के पास नहीं पहुँच जाता जिससे उसका डेसटीनेशन एड्रेस ( Destination address ) मिलान ( Match ) करता है , जो कि उस फ्रेम में है । डेसटीनेशन कम्प्यूटर ( Destination computer ) के द्वारा उस फ्रेम के डेटा को अपने बफर ( Buffer ) में कॉपी ( Copy ) कर लिया जाता है और उस फ्रेम के एक्सेस कन्ट्रोल फील्ड ( Access control field ) को चिन्हित ( Mark ) कर दिया जाता है जो भेजने वाले ( Sender ) को यह सूचित करता है कि फ्रेम को प्राप्त कर लिया गया है । 
जब तक भेजे जाने वाले कम्प्यूटर ( Sending computer ) को ट्रान्समिशन ( Transmition ) के सफलतापूर्वक ( Successful ) होने की सूचना नहीं मिल जाती तब तक ( Frame ) फ्रेम रिंग में घूमता रहता है 
टोकन रिंग नेटवर्क में प्रत्येक कम्प्यूटर एक यूनिडायरेक्शन रीपिटर ( Unidirctional repeater ) की तरह कार्य करता है जो टोकन को रीजनरेट ( Regenerate ) करता है और उसे रिंग में पस कर देता है । 
Note- एक समय में केवल एक ही टोकन नेटवर्क में एक्टिव ( Active ) हो सकता है और टोकन रिंग के चारों तरफ एक ही दिशा में घूम सकता है । 

सिस्टम की मॉनिटरिंग ( Monitoring of the system):-

टोकन रिंग सिस्टम ( Token ring system ) को एक्टिव मॉनीटर ( Active monitor ) द्वारा मानीटर ( Monitor ) किया जाता है । एक्टिव मॉनीटर ( Activemonitor ) वह कम्प्यूटर होता है , जो रिंग में सबसे पहले एक्टिव ( Active ) होता है । फ्रेम को भेजने ( Deliver ) और प्राप्त करने ( Receive ) का सिग्नल ( Signal ) एक्टिव मॉनीटर ( Active monitor ) देता है , इसके लिए यह फ्रेम के मॉनीटर बिट ( Monitor bit ) की वैल्यू ( Value ) को उल्टा ( Invert ) कर देता है और यह चैक करता है कि कोई फ्रेम रिंग में एक से अधिक बार घूम तो नहीं चुका है , मॉनीटरिंग ( Monitoring ) की प्रक्रिया ( Method ) को बीकनिंग ( Beaconing ) कहा जाता है।
बीकनिंग ( Beaconing ) के द्वारा रिंग में किसी भी समस्या का पता लगाया जा सकता है या उसके कारणों ( Reasons ) का पता लग सकता है , इस प्रक्रिया में एक्टिव मॉनीटर ( Active monitor ) रिंग में हर 7 सैकेंड में एक बीकॉन मैसेज ( Beacon message ) भेजता है जो पूरे रिंग में एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर पर गुजरता है यदि किसी कम्प्यूटर द्वारा बीकॉन मैसेज ( Beacon message ) प्राप्त ( Recive ) नहीं किया जाता है तो वह कम्प्यूटर नेटवर्क को एक मैसेज ( Message ) भेजता है जिसमें उस कम्प्यूटर का एड्रेस ( Address ) जिसने मैसेज ( Message ) नहीं किया है , उसका एड्रेस ( Address ) और बीकॉन ( Beacon ) का प्रकार होता है । कम्प्यूटर की पहचान करना ( Recognizing a Computer )- - जब भी कोई नया कम्प्यूटर नेटवर्क में एक्टिव ( Active / online ) होता है तो टोकन रिंग सिस्टम इसे इनिशियलाइज ( Initialize ) करता है जिससे वह रिंग का भाग बन सके ।
 
इस इनिशियलाइजेशन ( Initialization ) में होते हैं 
• डुप्लीकेट एड्रेस ( Duplicate address ) की जाँच करना 
• अन्य कम्प्यूटर्स को इसके अस्तित्व में होने की सूचना देना

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ms excel functions in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे ms excel functions in hindi(एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है)   -   Ms-excel tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- ms excel functions in hindi (एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है):- वर्कशीट में लिखी हुई संख्याओं पर फॉर्मूलों की सहायता से विभिन्न प्रकार की गणनाएँ की जा सकती हैं , जैसे — जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग देना आदि । Function Excel में पहले से तैयार ऐसे फॉर्मूले हैं जिनकी सहायता से हम जटिल व लम्बी गणनाएँ आसानी से कर सकते हैं । Cell Reference में हमने यह समझा था कि फॉर्मूलों में हम जिन cells को काम में लेना चाहते हैं उनमें लिखी वास्तविक संख्या की जगह सरलता के लिए हम उन सैलों के Address की रेन्ज का उपयोग करते हैं । अत : सैल एड्रेस की रेन्ज के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक होता है । सैल एड्रेस से आशय सैल के एक समूह या श्रृंखला से है । यदि हम किसी गणना के लिए B1 से लेकर  F1  सैल को काम में लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम सैल B1 , C1 , D1 , E1 व FI को टाइप करें या इसे सैल Address की श्रेणी के रूप में B1:F1 टाइ

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है

report in ms access in hindi - रिपोर्ट क्या है

  आज हम  computers in hindi  मे  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है)  - ms access in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है):- Create Reportin MS - Access - MS - Access database Table के आँकड़ों को प्रिन्ट कराने के लिए उत्तम तरीका होता है , जिसे Report कहते हैं । प्रिन्ट निकालने से पहले हम उसका प्रिव्यू भी देख सकते हैं ।  MS - Access में बनने वाली रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएँ :- 1. रिपोर्ट के लिए कई प्रकार के डिजाइन प्रयुक्त किए जाते हैं ।  2. हैडर - फुटर प्रत्येक Page के लिए बनते हैं ।  3. User स्वयं रिपोर्ट को Design करना चाहे तो डिजाइन रिपोर्ट नामक विकल्प है ।  4. पेपर साइज और Page Setting की अच्छी सुविधा मिलती है ।  5. रिपोर्ट को प्रिन्ट करने से पहले उसका प्रिन्ट प्रिव्यू देख सकते हैं ।  6. रिपोर्ट को तैयार करने में एक से अधिक टेबलों का प्रयोग किया जा सकता है ।  7. रिपोर्ट को सेव भी किया जा सकता है अत : बनाई गई रिपोर्ट को बाद में भी काम में ले सकते हैं ।  8. रिपोर्ट बन जाने के बाद उसका डिजाइन बदल