सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

how to create a table in ms access

 आज हम computers in hindi मे how to create a table in ms access - ms access in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

how to create a new table in datasheet view in access:-

MS - Access में डाटाबेस टेबलों को manually एवं Table Wizard द्वारा create किया जा सकता है। 

1. Manually Table Creation:-

जब भी पहले से बनी हुई कोई Database फाइल हम open करते हैं तो Screen पर यह सुरक्षित किया हुआ डाटाबेस एक Window के रूप में open होता है । इस window में निम्न 6 Tahs ( 6 Tabs ) होते हैं 
( i ) Tables 
( ii ) Queries 
( iii ) Forms 
( iv ) Reports 
( v ) Macros 
( vi ) Modules 
उपरोक्त में से Table Tab को press कर तालिका को चुनकर New बटन दबाते हैं । ऐसा करने से New Table Window Box स्क्रीन पर खुलता है । इसमें विभिन्न प्रकार के Table option दिये रहते हैं । आवश्यकतानुसार किसी भी विकल्प को चुनकर OK कर सकते हैं । यदि हमें New Table बनानी है तो उस दशा में डाटाबेस व्यू ( Database View ) को चुनकर OK click करने से Screen पर फिर एक सूची उपलब्ध होती है जिसमें अनेक Fields होते हैं । इस तालिका में आँकड़ों की प्रविष्टि हो जाने के बाद इसे Save रख सकते हैं । इसके लिए फाइल में Save आदेश एवं सीधे ही Tool Bar में स्थित Save Button दबाकर व File का नाम देकर तालिका सृजन पूरा किया जा सकता है ।

2. Table Wizard द्वारा टेबल बनाना :-

टेबल विजार्ड द्वारा टेबल बनाने के लिए डाटाबेस में वांछित टेबल Open करते हैं । इसके बाद Menu Bar में उस टेबल आदेश को चुनकर बटन दबाने पर New Table Dialog Box स्क्रीन पर आ जाता है । इस Dialog Box में Table Wizard विकल्प को Select कर OK Button press करने पर Wizard Dialog Box Open होता है । इस Dialog Box में tabels को दो श्रेणियों में बाँटा गया है : 
( A ) Business 
( B ) Personal
आवश्यकतानुसार श्रेणी का चुनाव कर Sample Table पर click करते हैं । जिन क्षेत्रों की आवश्यकता होती है उस पर दो बार माउस का बायाँ बटन click करने से विशिष्ट फील्ड तालिका चुन ली जाती है । इसके पश्चात् इस संवाद बॉक्स में स्थित Next Button पर click करते हैं । ऐसा करने से एक अन्य Dialog Box Open हो जाता है जिससे टेबल का नाम व प्राइमरी बटन बनाने के लिए दो वृत्ताकार click चिन्ह दिखाई देते हैं । इसमें टेबल का उचित नाम देकर तथा primary key दबाने पर Box के नीचे स्थित Next को press करते हैं । ऐसा करने से सम्बन्धता ( Relationship ) के बारे में पूछा जाता है जिसमें उपयुक्त विकल्प select कर फिर Next Button को press करते हैं । इसके पश्चात् इस टेबल विजार्ड में ही तीन भिन्न विकल्प क्रमशः टेबल की रूपरेखा change करने के लिए Modify the Table Design , टेबल में Dara सीधे ही प्रविष्ट कराने के लिए Enter Data Directly into Table एवं टेबल विजार्ड के द्वारा created Format में Output करने के लिए Enter Data into Tabie using a Form the Wizard creates for me तथा अन्त में नीचे की ओर सहायता के लिए एक अन्य विकल्प Display Help on Working with the Table होता है । आवश्यकतानुसार इनमें से एक विकल्प को select कर Finish बटन दबाने से Blank Table Open हो जाती है । इस टेबल में अनेकों नामों से क्षेत्र होते हैं जिनमें आवश्यकतानुसार आँकड़े प्रविष्ट किये जा सकते हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट का Representation करता है। दो आउटपुट के लिए boolean function सीधे t

physical address and logical address in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम  physical address and logical address in hindi  के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-  physical address and logical address in hindi:- physical address and logical address  कोई भी address CPU द्वारा बनाया जाता है उसे लॉजिकल एड्रेस (logical address) कहते हैं और जो address memory में दिखता है उसे हम फिजिकल मैमोरी एड्रैस कहते हैं ) जिसमें Compile time और Load time address binding है कुछ converted करता है जब logical और physical address समान होते हैं अर्थात् एक जैसे होते हैं लेकिन action time address binding scheme में कुछ change आता है और जब logical और physical में अंतर होता है । इसलिये हम logic address को वर्चुअल एड्रैस ( Virtual Address ) भी कहते है और इसी का प्रयोग करते हैं । logical या virtual address हम कह सकते हैं और सारे logical address जो कि एक प्रोग्राम के द्वारा बनाये जाते हैं उन्हें लॉजिकल एड्रैस स्पेस ( Logical Address Space ) कहते हैं । इसके साथ ही जो physical address इन logical address के साथ होते हैं उन्हें हम फिजिकल एड्रैस स्पेस (