how to run microsoft word in safe mode

 आज हम computer in hindi मे how to run microsoft word in safe mode - Ms-excel tutorial in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

how to run microsoft word in safe mode:-

Microsoft Window एक Operating System है । यह अपने द्वारा किसी भी Application को Run करने का महत्त्वपूर्ण कार्य सम्पन्न करता है । Windows की Desktop आ जाने के बाद Windows में हम किसी भी Application Software को Run कर सकते हैं।
 एक Operating System ( MS Windows ) का मुख्य कार्य भी यही होता है कि वह किसी प्रोग्राम को Run करे या उन्हें execute होने की सुविधा उपलब्ध करवाये । MS Windows में किसी भी application को run करने के कई तरीके हैं-
1. Desktop पर स्थित Shortcut के द्वारा 
2. Start → Program पर click करके 
3. Start Start → Run पर click करके 
4 . Start पर Right click → Explorer द्वारा 
5. My Computer → Related Application Path से

1. Desktop पर स्थित Shortcut के द्वारा :-

Windows की Desktop पर हम किसी भी Application को एक shortcut के रूप में set कर सकते हैं चाहे उसकी मुख्य location कहीं पर भी हो लेकिन उसका shortcut Desktop पर मौजूद होना चाहिए । एक shortcut को Desktop पर double click करके run किया जा सकता है । 
उदाहरण के लिए , यदि हमें MS Word को Run करना हो तो नीचे दिये गये चित्रानुसार हम Desktop से उसे चला सकते हैं ।
MS Word नामक Shortcut पर Right click करने से निम्न प्रकार menu उपलब्ध होता है जिसके open पर click करने से MS Word Application Run हो जाती है।

( 2 ) Start → Program पर Click कर Application Run करना:-

 किसी भी application को Microsoft Windows पर रन करने का सबसे आसान तरीका Start Button पर Mouse का click कर program पर click करते हैं । प्राप्त विभिन्न प्रोग्रामों में से वांछित प्रोग्राम पर Mouse Pointer को ले जाकर click करते हैं तो वह Application Windows में Run ( Execute ) हो जाता है । माना हमें इस विधि द्वारा Microsoft Excel को Run करना है ।

( 3 ) Start → Run पर Click कर Application Run करना:-

Microsoft Windows में किसी भी application को tun करने का एक shortcut तरीका यह भी है कि Start Button पर click कर Rul नामक cption पर यदि click करते हैं तो हमारे सामने उस application का नाम व path देने के लिए एक dialog box उपस्थित होता है जिसमें application का नाम व पाथ देना होता है ।

( 4 ) Start पर Right Click → Explorer Click द्वारा Application Run द्वारा करना:-

 Windows Operating System मे Desk Top के Start Button Right Click किसी Application को Run किया जा सकता है । 
उदाहरण : यदि हमें Adobe Pagemaker Application को इस विधि के द्वारा run करना हो तो हम Start पर Right click करते हैं तथा प्राप्त menu में से Explorer पर click करते हैं जिससे हमारे सामने निम्न प्रकार Windows Explorer की Window प्रदर्शित होती है।
ऊपर दी गई Windows में सम्बन्धित application को run करने के लिए उसके पाथ तक पहुँच कर exe file को double click कर चलाया जा सकता है । 

( 5 ) My Computer द्वारा Application Run करना:-

Windows में Desk Top पर स्थित My Computer नामक icon पर Double Click करने से कम्प्यूटर की समस्त drive प्रदर्शित होती है । यहाँ से हम किसी भी application को , जिस drive या directory में वह उपस्थित है , run कर सकते हैं । जब हम My Computer पर double click करते हैं तो हमारे सामने एक Window उपस्थित होती है ।

टिप्पणियाँ