सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

standard bar in ms word

 आज हम computer in hindi मे standard bar in ms word - Ms-word tutorial in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

standard bar in ms word:-

1. New Button :-

MS - Word में इस बटन का प्रयोग नई डॉक्यूमेन्ट फाइल बनाने के लिए किया जाता है । इस फाइल में हम Typing से सम्बन्धित कोई भी कार्य कर सकते हैं । 

2.Open Button :-

इस बटन का प्रयोग पहले से बनी हुई फाइल को खोलने के लिए किया जाता है । जब Open Button पर click करते हैं तब एक dialog box खुलता है । यह Box हमसे फाइल का नाम पूछता है । उस फाइल का नाम Type करके open button पर click करते हैं तब वह फाइल खुल जाती है ।

3. Save Button :-

 इसका प्रयोग हाल ही में बनायी गई फाइल को save करने के लिए किया जाता है । जब इस बटन पर click करते हैं तब एक dialog box प्रदर्शित होता है । जिसमें हमें उस फाइल का नाम देना होता है । उसके बाद save पर click करने से वह फाइल कम्प्यूटर की मेमोरी में save हो जाती है ।

4.Cut Button :-

 इस बटन का प्रयोग पहले से खुली हुई फाइल के select किए हुए भाग को document से मिटाने के लिए किया जाता है या इसका प्रयोग window clipboard पर कट की गई फाइल को किसी दूसरी जगह कॉपी करने के लिए भी किया जाता है । 

5.Copy Button :-

इस बटन का प्रयोग पहले से खुली हुई फाइल के select किए हुए भाग को window clipboard पर कॉपी करने के लिए किया जाता है । 

6. Paste Button :-

इस बटन का प्रयोग खुली हुई document फाइल में cursor ( कर्सर ) की स्थिति के अनुसार विण्डोज क्लिपबोर्ड पर स्थित Text को लाने के लिए किया जाता है ।

7. Print Button :-

इस बटन का प्रयोग पूरी तरह से तैयार की गई फाइल का प्रिन्ट निकालने के लिए किया जाता है । जिसको हार्ड कॉपी के नाम से पुकारा जाता है । 

8. Undo Button :-

इसका प्रयोग खुली हुई document file में किए गए परिवर्तन को निरस्त ( cancel ) करने के लिए किया जाता है । 

9. Redo Button :-

इस बटन का प्रयोग document में खुली हुई फाइल में किए गए परिवर्तन को वापस लाने में किया जाता है । 

10. Auto - Format Button :-

इसका प्रयोग खुली हुई document file में किसी भाग की text format को पूरी फाइल में अपने आप ही कार्यकारी करने के लिए किया जाता है । 

11.Worksheet Button :-

 इसका प्रयोग फाइल में कर्सर की स्थिति पर एक MS - Excel की worksheet को जोड़ने के लिए किया जाता है । 

12. Drawing Button :-

इसका प्रयोग स्क्रीन पर नीचे Drawing Toolbar को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है । 

13. Columns Button :-

इसका प्रयोग खुली हुई document file के पृष्ठ को चुने हुए कॉलम्स के अनुरूप बाँटने के लिए किया जाता है ।

14. Show / Hide Button:-

इसका प्रयोग खुली हुई फाइल में Tab , Enter के प्रयोग व पैराग्राफ के शुरू होने के स्थान पर विशेष चिह्नों के प्रदर्शन हेतु किया जाता है । 

15. Zoom Control Button :-

इस बटन का प्रयोग पृष्ठ के आकार के प्रदर्शन को पक्का करने के लिए किया जाता है । 

16. Insert Auto Text :-

इसका उपयोग पहले से खुली हुई document file में किसी भाग के text को फाइल में किसी स्थान पर अपने आप ही लाने के लिए किया जाता है ।

17. Insert Table :-

इस बटन का प्रयोग खुली हुई document file में कर्सर जहाँ पर स्थित है वहीं पर एक तालिका को चुने गए rows व columns के अनुसार insert करने के लिए किया जाता है । 

18. Insert Chart :-

इसके द्वारा हम फाइल में किसी भी प्रकार के चार्ट को insert कर सकते हैं ।

19. Insert MS - Excel Button :-

इसके द्वारा खुली हुई फाइल में वर्कशीट को insert किया जा सकता है । 

20. Help Button :-

इसका प्रयोग किसी भी प्रकार की सहायता के लिए किया जाता है । 

21. Spelling Button :-

इसका प्रयोग document में से spelling check करने के लिए किया जाता है। 

22.Print Preview Button :-

 इसका प्रयोग document को प्रिन्ट करने से पहले उसका प्रिव्यू देखने के लिए किया जाता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

method for handling deadlock in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम   method for handling deadlock in hindi  के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- method for handling deadlock in hindi:- deadlock  को बचाने या हटाने के लिये हमें protocol  का प्रयोग करना पड़ सकता है और जब हम यह fixed कर लें कि सिस्टम को deadlock की state में नहीं जायेगा । हम सिस्टम को deadlock की state में पहचान करने एवं recover करने के लिए जाने दे सकते है । हम सारी परेशनियों को एक साथ हटा सकते हैं , और सिस्टम में फिर दुबारा से deadlock मौजूद नहीं होगा । यह solution कई ऑपरेटिंग सिस्टम एवं UNIX के द्वारा use में लिया जाता है , यह fix करने के लिये कि deadlock कभी नहीं होगा , सिस्टम को या तो  deadlock  बचाव scheme का use करना पड़ेगा या फिर deadlock को हटाने की scheme का use करना पड़ेगा । एक methods का set है जो यह fix करता है कि स्थिति में से एक को sald नहीं किया जा सकता । यह method को रोकते हैं Constraining के द्वारा resource की जरूरत पड़ती है । दूसरी तरफ , deadlock को हटाने की जरूरत पड़ती है ऑपरेटिंग सिस्टम की advanced addition