सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

basic parts of ms excel

 आज हम computer in hindi मे basic parts of ms excel - Ms-excel tutorial in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

basic parts of ms excel:-

1. Title Bar :-

MS - Excel Application Window की सबसे ऊपर वाली पट्टी Title Bar कहलाती है । इस पर Microsoft Excel लिखा होता है । इसके साथ ही इस पर खुली हुई वर्कबुक का नाम ( Book 1 ) भी लिखा होता है । चूँकि फाइल के नाम के साथ इसका Extension ( .XLS ) दिखाई नहीं दे रहा है । इसका अर्थ है कि हमने अभी तक इसे Save नहीं किया है । इस पर सबसे पहले दायीं तरफ एक बॉक्स होता है जिसे Control Box कहते हैं , जो Application Window के कुछ Function देता है । इस बार पर सबसे अन्त में - + के चिन्ह होते हैं जो क्रमश : विण्डो को न्यूनतम करने , अधिकतम करने तथा बन्द करने के लिए होते हैं ।

2. Menu Bar :-

Title Bar के ठीक नीचे मेन्यू बार होता है । इस बार में 9 Menu होते हैं , जैसे- File , Edit , View , Format तथा Help आदि । प्रत्येक मेन्यू में एक अक्षर के नीचे अण्डरलाइन होती है जिसका अर्थ है कि ' AIt ' की के साथ वह अक्षर दबाने पर वह Menu खुलता है ।

3. Standard Tool Bar :-

Menu Bar के ठीक नीचे Standard Tool Bar होता है । इसमें अलग - अलग commands के बटन दिखाई देते हैं । जैसे- New , Open , Save , Cut , Print , Copy , Paste , Redo , Spellings आदि । इन पर click करते ही आगे की क्रिया प्रारम्भ हो जाती है ।

4. Formatting Tool Bar :-

MS - Excel मे Tool Bar की help से worksheetको विभिन्न प्रकार से format कर सकते हैं । इसमें इस कार्य के लिए विभिन्न buttons होते हैं । 
जेसे:-Font , Font size , Bold , Italic , Underline , Center Align , Align left आदि।

5. Formula Bar :-

Formatting Bar के ठीक नीचे Formula Bar होता है । यह Active Cell का Address तथा उसमें किए गए कार्य को display करता है । हम Formula Bar से किसी सक्रिय Cell में कोई भी डाटा डाल सकते हैं अथवा संशोधित कर सकते हैं । Formula Bar के निम्नलिखित भाग होते हैं 

( 1 ) Name Box:-

इसके दायीं तरफ यह बार होता है । यह Active Cell का Address प्रदर्शित करता है । एक बार में केवल एक ही Cell सक्रिय रह सकता है । 

( 2 ) Enter Button :-

सक्रिय Cell में जो कुछ भी Type करते हैं , वह Enter Button को दबाकर इस Format को store कर सकते हैं । 

( 3 ) Cancel Button:-

 Formula Bar में जो कुछ भी Type किया है उसको हटाने के लिए Cancel Button का प्रयोग करते हैं । 

( 4 ) Edit Formula Buttons:-

 Enter Button के बाद Edit Formula Button होता है । इसकी सहायता से हम Cell में Formula लिख सकते हैं ।

6. Work Sheet:-

 एक worksheet पंक्ति व कॉलम की जाली के रूप में दिखाई देती है । Excel 97 में 65536 Rows तथा 256 columns होते हैं । पंक्तियों के नम्बर हर लाइन के शुरू में होते हैं । 
जैसे 
कॉलम A , B , C , D ........ zतक 
फिर AA , AB , AC , AD........AZ तक 
फिर BA , BB , BC , BD .........BZ तक 
फिर CA , CB , CC , CD..........  CZ तक 
फिर DA , DB , DC , DD ..........DZ तक 
फिर IA , IB , IC , ID ................ IV तक लगातार चलते रहते हैं । 
कॉलम लेबल हर column पर लिखा होता है । कॉलम व पंक्ति के Intersection को Cell कहते हैं । हर cell को Cell Address से दिखाया जाता है । 
उदाहरण :- यदि कॉलम Z है तथा पंक्ति 100 है , तो Cell Address " Z100 " होगा । आप किसी वर्कशीट में किसी cell में कार्य कर रहे हैं तो इस cell को सक्रिय अथवा वर्तमान cell कहते हैं ।

7. Scroll Bar :-

यह शेडेड बार है जो किसी worksheet विण्डो के दायीं तरफ और नीचे होती है । एक लम्बी worksheet को ऊपर - नीचे करने के लिए Scroll Bar को काम में लेते हैं ।

8. नेवीगेशन कन्ट्रोल बार ( Navigation Contro ! Bar ) :-

यह बार वर्कबुक विण्डो के सबसे नीचे होती है । इसमें कुछ Control Button होते हैं जिनसे हम एक worksheet से दूसरी worksheet में जा सकते हैं । 

Navigation Control Bar के भाग:-

 Sheet Tab -

यह किसी एक शीट का नाम बताती है । इस टैब पर click करके किसी वर्कशीट को सक्रिय कर सकते हैं । 

Tab Scroll up Button- 

यह बटन शीट टैब के बायीं ओर होता है । इससे शीट टैब के बीच Scroll कर सकते हैं । यह केवल शीट टैब को देखने के लिए काम में लिया जाता है । इस Button के द्वारा हम किसी भी शीट को select करने का कार्य नहीं कर सकते हैं। 

Tab Split Box ( टैब स्प्लिट बॉक्स ) -

यह बॉक्स शीट , टैब तथा क्षैतिज Scroll Bar के बीच में होता है । टैब स्प्लिट बॉक्स से टैब शीट्स का नम्बर बदल सकते हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट ...

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-1:- कुंभ मेला दुनियां में आस्था और आध्यात्मिकता की सबसे असाधारण अभिव्यक्तियों में से एक है, जो भारतीय संस्कृति और धर्म के शाश्वत सार को दर्शाता है। यह हिंदू परंपराओं में गहराई से निहित एक पवित्र तीर्थयात्रा है, जहाँ लाखों भक्त, साधु- सन्त (पवित्र पुरुष), विद्वान् और साधक ईश्वर में अपनी सामूहिक आस्था का उत्सव मनाने के लिए एकत्र होते हैं। जहां राष्ट्रीय एकात्मता और सामाजिक समरसता के सहज दर्शन होते हैं।* यह स्मारकीय आयोजन महज धार्मिक उत्सव की सीमाओं से परे जाकर भक्ति, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक जागृति के जीवंत संगम के रूप में विकसित होता है। महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-2:- चार पवित्र स्थानों- हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक और उज्जैन - पर चक्रीय रूप से आयोजित होने वाला कुंभ मेला सत्य और मोक्ष की शाश्वत खोज का प्रतीक है। इन स्थानों को मनमाने ढंग से नहीं चुना जाता है; वे प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों और आकाशीय संरेखण से आंतरिक रूप से जुड़े हुए हैं, जो इन पर्वों को गहन आध्यात्मिक महत्त्व देते हैं। प्रत्येक स्थल नदियों या तीर...

शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए? (What should be the behaviour of a teacher?)

 शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए:-  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-1:- एक विद्यार्थी अपने शिक्षक से ज्ञान प्राप्त कर जीवन में अग्रसर होता है, अपने जीवन का निर्माण करता है। जो विद्यार्थी अच्छे गुणों को ग्रहण कर शिष्टाचारी बनकर जीवन- पथ पर आगे बढ़ता है; जीवन में उच्च पद, सम्मान आदि प्राप्त करता है और उसको समाज में एक आदर्श व्यक्तित्व का दर्जा प्राप्त होता है। दूसरी ओर वह शिष्य है, जो अशिष्ट है। वह इस दुनियां में आता है और चला जाता है। उसका जीवन कीड़े-मकोड़े की तरह होता है- अर्थात् उनका कोई अस्तित्व नहीं होता। वह निरुद्देश्य जीवन जीते मृत्यु को प्राप्त हो जाता है। जहाँ एक ओर विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों, शिक्षकों के साथ सम्मानजनक उचित व्यवहार करना चाहिए, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को भी अपने शिष्यों, विद्यार्थियों के सम्मान का उचित ध्यान रखना चाहिए, अर्थात् दोनों का एक-दूसरे के प्रति शिष्टाचार आवश्यक है।  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-2:- विद्यार्थी को अपना कार्य स्वयं करना चाहिए, न कि अपने माता-पिता अथवा अभिभावक पर निर्भर होना चाहिए। जो विद्यार्थी अपना कार्य स्वयं कर...