आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "N" :-
• NAND :-
एक लाजिकल आपरेटर । यह NOT और AND का coordinated है ।
• NASA :-
अमेरिका की अंतरिक्ष संस्था को NASA कहते हैं ।
• NBCD :-
Natural Binary Coded Decimal का नाम
• NBS:-
National Bureau of Standards का नाम , अमेरिका की एक सरकारी संस्था जो कम्प्यूटर उद्योग के लिए मानक बनाने का कार्य करती है ।
• NC :-
Numeric Control का छोटा रूप , मशीनों का कम्प्यूटर से नियंत्रित करना ।
• NCD:-
इस यूटिलिटी प्रोग्राम का प्रयोग डायरेक्टरी बदलने में किया जाता है ।
• NDBMS :-
नेटवर्क द्वारा प्रयोग किया जाने वाला डेटाबेस ।
• NE :-
एक टैक्स्ट एडिटिंग प्रोग्राम इसे नॉर्टन एडिटर भी कहते हैं ।
• NEC :-
जापान की प्रमुख कम्प्यूटर उत्पादक कम्पनी जिसने 1954 में कम्प्यूटर का विकास आरम्भ किया ।
• NNTP :-
नेटवर्क न्यूज ट्रांसफर प्रोटोकॉल ।
• NELIAC :-
Naval Electronics Laboratory International Algorithmic Computer का नाम ।
• NFS :-
कई होस्टों से मिलकर फाइलों को शेयर करने वाला एक इंटरनेट प्रोटोकॉल । इसका पूरा नाम- Network File System है ।
• NOC :-
नेटवर्क के नियमित रख - रखाव के लिए जिम्मेदार वह वेबसाइट या ग्रुप ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• NOR:-
यूलियन आपरेटर को NOR कहा जाता है ।
• NREN :-
नेशनल रिसर्च एण्ड एजूकेशन नेटवर्क
• NSF Net :-
नेशनल साइंस फाउंडेशन नेटवर्क
• NTP :-
इसका पूरा नाम नेटवर्क टाइम प्रोटोकॉल है ।
• NU :-
इस शब्द का प्रयोग नार्टन यूटिलिटी के लिए किया जाता है ।
• NVT :-
Network Virtual Terminal का रूप
• Naive User :-
inexperienced person द्वारा कम्प्यूटर का प्रयोग करना
• Name :-
एड्रेस के लिए प्रयोग किया जाने वाला स्ट्रिंग
• Nerd :-
कम्प्यूटर के क्षेत्र में clumsy person ।
• Nest :-
एक नया कमांड किसी कमांड के प्रारम्भ में , या अन्त में इन्सर्ट करना Nest कहलाता है ।
• Nestecd Block :-
• Nested Loop:-
दूसरे लूप को एक प्रोग्राम में प्रयोग किए जा रहे लूप में प्रयोग करना ।
• Net :-
सामान्य भाषा में इंटरनेट को नेट माना जाता है ।
• Netizen :-
यह शब्द इंटरनेट के सदस्यों को बुलाने के लिए प्रयोग किया जाता है ।
• Network :-
इलेक्ट्रानिक सूचनाओं के प्रेषण व प्राप्ति के लिए कम्प्यूटर की एक large chain ।
• Network Interface Cord / NIC :-
हार्डवेयर ( e.gether Card ) जो आपके कम्प्यूटर को Local regional network से जोड़ता है ।
• Networking :-
इस प्रक्रिया द्वारा अलग - अलग स्थानों पर रखे कम्प्यूटरों को आपस में जोड़ा जाता है ।
• Neuron :-
मानवीय मस्तिष्क की प्राथमिक इकाई ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Nixie Tube:-
नम्बरों को प्रदर्शित करने के लिए इस vacuum valve का प्रयोग किया जाता है ।
• Node :-
नेटवर्क में प्रयोग हो रहे वह स्थान जहां से कम्प्यूटर आपस में जुड़े होते हैं ।
• Noise :-
अनावश्यक electric current से उत्पन्न शोर
• Nonconductor :-
इस वस्तु से विद्युत प्रवाह सम्भव नहीं है ।
• Nondestructive Read:-
स्टोरेज माध्यम में डेटा को पढ़ने की वह क्रिया जिसमें जमा डेटा के कन्टेंट्स नहीं बदलते ।
• Nonerasable Storage:-
एक बार डेटा स्टोर करने पर वह स्टोरेज माध्यम जिसमें डेटा मिटाया नहीं जा सकता , जैसे- CD - ROM .
• Nonexecutable Statement :-
यह Statement executed नहीं होती है ।
• Nongraphic Characters :-
वह कीज जो किसी अक्षर को नहीं दर्शाती है । कंट्रोल की या एण्टर की इसी प्रकार की होती है ।
• Noninpact Printer :-
लेजर या फोटो ग्राफिक , Electricity अथवा उष्मा के तकनीक से कम्प्यूटर की आउटपुट ' कागज पर प्रिंट करने वाला प्रिंटर
• Nonnumeric Programming :-
अंकों के स्थान पर प्रतीकों का प्रयोग इस प्रोग्रामिंग के अंतर्गत किया जाता है ।
• Nonoverlap Processing :-
समस्त कार्य एक क्रम में पूरा करने के लिए डेटा को duly करने की वह तकनीक
• Nonreflective Ink :-
आप्टिकल रीडिंग मशीन के द्वारा इस स्याही को पढ़ा जा सकता है ।
• Nonsequential Computer :-
प्रत्येक निर्देश की स्थिति को यह कम्प्यूटर एक दिशा प्रदान करता है ।
• Nonswitched Line :-
किन्हीं दो प्वाइंटों के बीच स्थापित permanent communication relationship
• NOP Instruction :-
ऐसे कम्प्यूटर निर्देश जिनका कम्प्यूटर कार्यों पर कोई प्रभाव नहीं होता है ।
• Normal Video :-
काली सतह पर सफेद अक्षरों को प्रदर्शित करने की method
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Norton , Peter:-
वह व्यक्ति जिसने माइक्रो - कम्प्यूटर के लिए Application एवं System सॉफ्टवेयर को विकसित किया ।
• Notebook Computer :-
इस कम्प्यूटर का दूसरा नाम लैपटॉप है ।
• NOTIS :-
Nork Data Norway द्वारा बनाया गया एक सॉफ्टवेयर जो ऑफिस के विभिन्न कार्यों को पूरा करने के लिए बनाया गया है ।
• NS :-
Nanosecond का रूप एक सेकण्ड का 10 लाख हिस्सा ।
• Nucleus:-
इंटरनल मेमोरी में कंट्रोल प्रोग्राम का वह भाग जो हमेशा उपस्थित रहता है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें