आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "S" :-
• Software Product:-
ये सॉफ्टवेयर पैकेज भिन्न - भिन्न प्रकार के कार्यों को सम्पन्न करने के लिए बनाए जाते हैं ।
• Software Protection:-
सॉफ्टवेयर को चोरी होने से बचाने की प्रक्रिया को Software Protection कहते हैं ।
• Software System :-
कम्प्यूटर द्वारा प्रयोग किया जा सकने वाला एक सम्पूर्ण प्रोग्राम ।
• Sort:-
एक क्रम में डेटा को sorted करना ।
• Sound Hood :-
इस उपकरण द्वारा प्रिंटर की आवाज को कम किया जाता है ।
• Source Document :-
किसी लेन - देन का मुख्य formal record , उदाहरणार्थ - purchase order invoice आदि ।
• Source Disk :-
डेटा या प्रोग्राम को इस डिस्क द्वारा कापी किया जाता है ।
• Source Language :-
इस भाषा में प्रोग्राम लिखते हैं ।
• Source Program:-
वह प्रोग्राम जिन्हें किसी कम्प्यूटर की भाषा में लिखा गया है ।
• Space :-
अक्षरों के मध्य के रिक्त स्थान को Space कहते हैं ।
• Space Bar :-
की - बोर्ड की वह कुंजी जिसके द्वारा अक्षरों या शब्दों के मध्य रिक्त स्थान छोड़ते हैं ।
• Spacing:-
अक्षरों के मध्य स्थान ( खाली स्थान ) बनाना ।
• Status Report:-
कम्प्यूटर या किसी प्रोग्राम की वर्तमान अवस्था के बारे में जानकारी देना ।
• Step :-
किसी निर्देश के implementation का कारण ।
• Stepped Motor:-
यह मोटर हार्ड डिस्क में प्रयोग की जाती है ।
• Stochastic Procedure :-
किसी सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम का प्रारम्भिक प्रयोग ।
• Stop Bit :-
डेटा के अंत को प्रकट करने वाली विट ।
• Stop Code :-
वे नियंत्रित अक्षर जो पहले से निर्धारित हों ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Stop Line:-
स्कैन ( Scan ) की वह पंक्ति जहां कर्सर किसी चित्र को समाप्त करता है ।
• Storage :-
डेटा को जमा करने का स्थान
• Storage Block:-
डेटा जमा करने वाले माध्यम का एक निश्चित स्थान या फील्ड
• Storage Capacity :-
डेटा के जमा करने की क्षमता ।
• Storage Device :-
डेटा स्टोर करने वाला उपकरण ।
• Storage Dump :-
स्टोरेज माध्यम में स्टोर्ड पूर्ण डेटा का प्रिंट आउट लेना ।
• Storage Location :-
डेटा स्टोर किए जाने वाले स्टोरेज माध्यम की स्थिति ।
• Storage Map :-
हार्डडिस्क में डेटा कहां स्टोर किया गया है इसका पता चलने के लिए लिया गया रेखाचित्र ।
• Structured Program :-
वह प्रोग्राम जिसे schematic विधि से एक निश्चित क्रम से निर्देशों को लिखकर बनाया जाता है ।
• Structural Design :-
नियंत्रण लाजिक व प्रोसेसिंग व पूरा आकार - प्रकार Structural Design कहलाता है ।
• Structure :-
किसी फाइल का आकार प्रकार ।
• Stylus :-
यह इनपुट डिवाइस पेन की तरह दिखाई देता है ।
• Stub :-
प्रोग्राम का वह आयाम जिसके लिए अभी कोड नहीं लिखा गया है ।
•Style:-
Record को लिखने की एक तकनीक , जिसमें अक्षरों को सामान्य रूप से , टेढ़े रूप से एवं मोटे रूप में लिखा जाता है ।
• Sub - directory:-
भिन्न - भिन्न नामों से बनाए गए स्टोरेज माध्यम के वह भाग जहां डेटा स्टोर करते हैं ।
• Sub - program :-
किसी कार्य को करने में सक्षम प्रोग्राम का छोटा भाग ।
• Sub - routine :-
इसे सब प्रोग्राम भी कहते हैं ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Stub:-
प्रोग्राम का वह आयाम जिसके लिए अभी कोड नहीं लिखा गया है ।
• Style :-
अभिलेख को लिखने की एक तकनीक , जिसमें अक्षरों को सामान्य रूप से , टेढ़े रूप से एवं मोटे रूप में लिखा जाता है ।
• Sub - system :-
मुख्य कम्प्यूटर के कार्य में यह सहायक कम्प्यूटर हाथ बंटाता है ।
• Subscripted Variable:-
किसी श्रेणी का कोई तत्त्व
• Sudo Name:-
मेलबॉक्स या ऑन लाइन सेवाओं में प्रयुक्त प्रयोगकर्ता का pseudonym
• Suite:-
एक - दूसरे से अच्छी तरह संबंधित प्रोग्रामों का समूह कहलाता है ।
• Surfing:-
इन्टरनेट की साइटों पर विजिट
• Surge :-
अचानक वोल्टेज बढ़ जाना या विद्युत प्रवाह में अचानक आया चढ़ाव Surge कहलाता है ।
• Surge Protector:-
यह उपकरण electric current ( वोल्टेज ) को स्थिर रखता है ।
• Suspend :-
अस्थाई रूप से किसी प्रोग्राम के implementation को रोकना
• Swap File :-
हार्ड डिस्क का वह भाग जो विण्डोज के प्रयोग के लिए अलग रखा जाता है ।
• Swarm :-
प्रोग्राम के अंदर उत्पन्न खराबियों को Swarm कहते हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें