सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

hyperlink in hindi - हाइपरलिंक क्या है?

आज हम internet technology in hindi मे हम hyperlink in hindi - हाइपरलिंक क्या है? के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

hyperlink in hindi (हाइपरलिंक क्या है?):-

इंटरनेट सूचना और ज्ञान का महासागर है जिसमें लगभग सभी विषयों एवं क्षेत्रों से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध है । मनुष्य ने अब तक जो कुछ भी उपलब्धि प्राप्त की है वह सब कुछ इंटरनेट के माध्यम से दुनियां के किसी भी भाग में प्राप्त है । वेब पेज के द्वारा इंटरनेट से जुड़े कम्प्यूटर पर सूचना और document submission किये जाते हैं । 
hyperlink kya hai

हाइपर टैक्स्ट ( Hyper Text ) :-

वेब पेज में किसी शब्द , वाक्य अथवा चित्र को किसी अन्य पेज या टैक्स्ट से जोड़ने पर वेब पेज अधिक उपयोगी हो जाता है । ऐसे हाइपर टैक्स्ट पर माउस click द्वारा टैक्स्ट पर show हो जाता है ।

हाइपर लिंक्स ( Hyperlink in hindi ):-

 किसी वेब पेज में जब किसी पेज से जोड़ा जाता है तो ऐसे टैक्स्ट को हाइपर टैक्स्ट कहते हैं । हाइपर टैक्स्ट के ऊपर माउस पॉइंटर की shape change हो जाती है । इससे हाइपर की उपस्थिति का signal user को मिलता है । हाइपर टैक्स्ट पर क्लिक करने पर कम्प्यूटर का control अन्य पेज में transferred होता है इस क्रिया को हाइपर जम्प ( hyper jump ) कहते हैं । 

Types of Hyperlink in hindi:-

1 बाह्य लिंक ( external link ) :-

 एक वेब पेज से दूसरे वेब पेज में transfer।
किसी वेब पेज में हाइपर टैक्स्ट पर क्लिक करने पर अन्य वेबसाइट स्क्रीन show होती है तो इसे external link कहते हैं । इसके लिए एन्कर टैग <A HREF> का use किया जाता है । 
 Step 1 : सबसे पहले प्रथम टैम्पलेट में मुख्य वेब पेज को सामान्य तरीके से बनाते हैं और इसी में एंकर टैग का प्रयोग करते हैं । एंकर टैग <A HREF> के एट्रीब्यूट में द्वितीय टैम्पलेट का पाथ और फाइलनेम करते हैं । 
Step 2 : इसके बाद द्वितीय टैम्पलेट बनाते हैं जिसे प्रथम टैम्पलेट के हाइपर टैक्स्ट से लिंक करना है । 

<A HREF> टैग : - 

हाइपर टैक्स्ट को select करने के लिए एन्कर टैग <A HREF> का प्रयोग किया जाता है । इस टैग के HREF एट्रीब्यूट में Related template file का नाम दिया जाता है । 
Syntax : 
< A HREF = 44 अन्य टैम्पलेट या वेब साइट का नाम " > हाइपर टैक्स्ट के लिए शब्द या वाक्य 
</A> 
यहाँ HREF अन्य टैम्पलेट फाइ का नाम और पाथ देने के लिए use होता है । जिससे हाइपर टैक्स्ट को हम लिंक करना चाहते हैं ।
  HREF का पूरा नाम “ हाइपरटैक्स्ट रेफरेन्स "

2 आन्तरिक लिंक ( internal link ) :-

 एक ही वेब पेज में एक स्थान से दूसरे स्थान पर transfer।

इमेज लिंक्स ( Image Links ):-

 किसी वेब पेज में इमेजों को हाइपर लिंक बना देने से वेब पेज और अधिक उपयोगी हो जाता है । ऐसे इमेज जिन पर क्लिक करने से अन्य पेज show होता है , हाइपर इमेज लिंक कहलाते हैं । 

Method for creating image links:-

किसी वेब पेज में इमेजों को हाइपर टैक्स्ट के समान क्लिक करने योग्य हाइपर लिंक बनाया जा सकता है । जब IMG टैग को एन्कर टैग <A HREF> में दिया जाता है तो इमेज हाइपर लिंक वाली जाती है । इस कार्य के लिए एन्कर और इमेज टैग का format का प्रकार होता है । 
Syntax : 
<A HREF="हाइपर लिंक टैम्पलेट का पाथ"> 
< IMG SRC = " इमेज फाइल का पाथ " > </A>
इसे भी पढे! 

निवेदन :- अगर आपके लिए यह post थोडा भी useful रहा है तो इसे अपने friends के साथ Facebook, Instagram , telegram और whatsapp में share करिये और आपके subjects से related कोई प्रश्न हो तो नीचे comment में बताइये 
Thanks / धन्यवाद 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट का Representation करता है। दो आउटपुट के लिए boolean function सीधे t

physical address and logical address in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम  physical address and logical address in hindi  के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-  physical address and logical address in hindi:- physical address and logical address  कोई भी address CPU द्वारा बनाया जाता है उसे लॉजिकल एड्रेस (logical address) कहते हैं और जो address memory में दिखता है उसे हम फिजिकल मैमोरी एड्रैस कहते हैं ) जिसमें Compile time और Load time address binding है कुछ converted करता है जब logical और physical address समान होते हैं अर्थात् एक जैसे होते हैं लेकिन action time address binding scheme में कुछ change आता है और जब logical और physical में अंतर होता है । इसलिये हम logic address को वर्चुअल एड्रैस ( Virtual Address ) भी कहते है और इसी का प्रयोग करते हैं । logical या virtual address हम कह सकते हैं और सारे logical address जो कि एक प्रोग्राम के द्वारा बनाये जाते हैं उन्हें लॉजिकल एड्रैस स्पेस ( Logical Address Space ) कहते हैं । इसके साथ ही जो physical address इन logical address के साथ होते हैं उन्हें हम फिजिकल एड्रैस स्पेस (