hyperlink in hindi - हाइपरलिंक क्या है?

आज हम internet technology in hindi मे हम hyperlink in hindi - हाइपरलिंक क्या है? के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

hyperlink in hindi (हाइपरलिंक क्या है?):-

इंटरनेट सूचना और ज्ञान का महासागर है जिसमें लगभग सभी विषयों एवं क्षेत्रों से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध है । मनुष्य ने अब तक जो कुछ भी उपलब्धि प्राप्त की है वह सब कुछ इंटरनेट के माध्यम से दुनियां के किसी भी भाग में प्राप्त है । वेब पेज के द्वारा इंटरनेट से जुड़े कम्प्यूटर पर सूचना और document submission किये जाते हैं । 
hyperlink kya hai

हाइपर टैक्स्ट ( Hyper Text ) :-

वेब पेज में किसी शब्द , वाक्य अथवा चित्र को किसी अन्य पेज या टैक्स्ट से जोड़ने पर वेब पेज अधिक उपयोगी हो जाता है । ऐसे हाइपर टैक्स्ट पर माउस click द्वारा टैक्स्ट पर show हो जाता है ।

हाइपर लिंक्स ( Hyperlink in hindi ):-

 किसी वेब पेज में जब किसी पेज से जोड़ा जाता है तो ऐसे टैक्स्ट को हाइपर टैक्स्ट कहते हैं । हाइपर टैक्स्ट के ऊपर माउस पॉइंटर की shape change हो जाती है । इससे हाइपर की उपस्थिति का signal user को मिलता है । हाइपर टैक्स्ट पर क्लिक करने पर कम्प्यूटर का control अन्य पेज में transferred होता है इस क्रिया को हाइपर जम्प ( hyper jump ) कहते हैं । 

Types of Hyperlink in hindi:-

1 बाह्य लिंक ( external link ) :-

 एक वेब पेज से दूसरे वेब पेज में transfer।
किसी वेब पेज में हाइपर टैक्स्ट पर क्लिक करने पर अन्य वेबसाइट स्क्रीन show होती है तो इसे external link कहते हैं । इसके लिए एन्कर टैग <A HREF> का use किया जाता है । 
 Step 1 : सबसे पहले प्रथम टैम्पलेट में मुख्य वेब पेज को सामान्य तरीके से बनाते हैं और इसी में एंकर टैग का प्रयोग करते हैं । एंकर टैग <A HREF> के एट्रीब्यूट में द्वितीय टैम्पलेट का पाथ और फाइलनेम करते हैं । 
Step 2 : इसके बाद द्वितीय टैम्पलेट बनाते हैं जिसे प्रथम टैम्पलेट के हाइपर टैक्स्ट से लिंक करना है । 

<A HREF> टैग : - 

हाइपर टैक्स्ट को select करने के लिए एन्कर टैग <A HREF> का प्रयोग किया जाता है । इस टैग के HREF एट्रीब्यूट में Related template file का नाम दिया जाता है । 
Syntax : 
< A HREF = 44 अन्य टैम्पलेट या वेब साइट का नाम " > हाइपर टैक्स्ट के लिए शब्द या वाक्य 
</A> 
यहाँ HREF अन्य टैम्पलेट फाइ का नाम और पाथ देने के लिए use होता है । जिससे हाइपर टैक्स्ट को हम लिंक करना चाहते हैं ।
  HREF का पूरा नाम “ हाइपरटैक्स्ट रेफरेन्स "

2 आन्तरिक लिंक ( internal link ) :-

 एक ही वेब पेज में एक स्थान से दूसरे स्थान पर transfer।

इमेज लिंक्स ( Image Links ):-

 किसी वेब पेज में इमेजों को हाइपर लिंक बना देने से वेब पेज और अधिक उपयोगी हो जाता है । ऐसे इमेज जिन पर क्लिक करने से अन्य पेज show होता है , हाइपर इमेज लिंक कहलाते हैं । 

Method for creating image links:-

किसी वेब पेज में इमेजों को हाइपर टैक्स्ट के समान क्लिक करने योग्य हाइपर लिंक बनाया जा सकता है । जब IMG टैग को एन्कर टैग <A HREF> में दिया जाता है तो इमेज हाइपर लिंक वाली जाती है । इस कार्य के लिए एन्कर और इमेज टैग का format का प्रकार होता है । 
Syntax : 
<A HREF="हाइपर लिंक टैम्पलेट का पाथ"> 
< IMG SRC = " इमेज फाइल का पाथ " > </A>
इसे भी पढे! 

निवेदन :- अगर आपके लिए यह post थोडा भी useful रहा है तो इसे अपने friends के साथ Facebook, Instagram , telegram और whatsapp में share करिये और आपके subjects से related कोई प्रश्न हो तो नीचे comment में बताइये 
Thanks / धन्यवाद 

टिप्पणियाँ