सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Featured Post

Depth Buffer Algorithm

internet connection in hindi

आज हम internet technology in hindi मे हम internet connection in hindi के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

internet connection in hindi:-

इंटरनेट के Network में विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन प्रोग्रामों को execute करने करने वाली अनेक मशीन ( कम्प्यूटर ) Inclusived होती हैं । इन कम्प्यूटरों को हम होस्ट कह सकते हैं । ये होस्ट एक communication subnet से जुड़े रहते हैं । एक होस्ट से दूसरे होस्ट तक message लाने ले जाने का कार्य subnet का होता है , telephone system इस कार्य को करवाती है । 
अधिकतर वाइड एरिया नेटवर्कों में subnet के दो भाग होते हैं - 
1. transmission lines
2. switching devices

1. Transmission lines :-

वाइड एरिया नेटवर्क के कम्प्यूटरों के मध्य डाटा की bits का convection करने वाले तार , केबल , सर्किट , या channels को transmission lines कहते हैं ।

2. Switching devices :-

 दो या दो से अधिक transmission lines को जोड़ने वाले specialized computers switching devices कहलाते हैं । जब किसी इनकमिंग लाइन पर डाटा पहुँचता है तो एलीमेन्ट , outgoing लाइन का चुनाव करती है । यह स्विचिंग युक्ति I. S. P. ( इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर ) का कम्प्यूटर होता है । इंटरनेट से जुड़ने के लिए सर्वप्रथम हमें I. S. P. ( इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर ) से user नेम और पासवर्ड लेने होते हैं । इन दोनों से ही हम टेलीफोन लाइन से जुड़े कम्प्यूटर से जुड़े कम्प्यूटर के द्वारा इंटरनेट में लॉगइन हो सकते हैं ।

इंटरनेट से जुड़ने के लिए टेलीफोन लाइन को कम्प्यूटर में लगे मॉडेम के सॉकट से जोड़ दिया जाता है । इसके बाद Start Menu में प्रदर्शित Connect To को सलेक्ट करते हैं इसके बाद प्रदर्शित submain में My Connection अथवा user द्वारा user name वाले option पर क्लिक करते हैं , जिससे स्क्रीन पर एक dialog boxe प्रदर्शित होता है इस dialog boxe में user name और password टाइप करके कनेक्ट पर क्लिक करते हैं । ऐसा करते ही इंटरनेट से जुड़ने की प्रक्रिया आरम्भ हो जाती है । यह प्रोग्राम कम्प्यूटर को I. S. P. सर्वर से जोड़ने को प्रयास करता है । कभी - कभी कनेक्शन जुड़ने में काफी समय लग जाता है । परन्तु ऐसा तभी होता है जब लाइनें busy होती हैं ।
यदि इंटरनेट कनेक्शन सही जुड़ गया है तो MS Internet Explorer प्रोग्राम start करते हैं और जिससे इंटरनेट से जुड़ी हुई होस्ट साईट खुल जाती है । यदि डीफॉल्ट में www.indiapost.gov.in की ई - पोस्ट वेब साइट users ने पहले ही determined कर रखी है तो इसकी वेब साइट खुल जाती है । जिसमें हम अब कार्य कर सकते हैं । इंटरनेट कनेक्ट होने पर विण्डोज के टास्क बार पर एक आइकन लगातार प्रदर्शित होता रहता है । कि इंटरनेट कनेक्शन जारी है । इस आइकन पर डबल क्लिक करने पर इंटरनेट कनेक्शन की गति और कनेक्ट होने के बाद spent time की calculation होती है जैसे एस . टी . डी . बूथ पर टेलीफॉन कॉल के समय की calculation करने वाला मीटर दिखता है । जिससे हम इंटरनेट पर कार्य करने की period time का assessment कर सकते हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ms excel functions in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे ms excel functions in hindi(एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है)   -   Ms-excel tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- ms excel functions in hindi (एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है):- वर्कशीट में लिखी हुई संख्याओं पर फॉर्मूलों की सहायता से विभिन्न प्रकार की गणनाएँ की जा सकती हैं , जैसे — जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग देना आदि । Function Excel में पहले से तैयार ऐसे फॉर्मूले हैं जिनकी सहायता से हम जटिल व लम्बी गणनाएँ आसानी से कर सकते हैं । Cell Reference में हमने यह समझा था कि फॉर्मूलों में हम जिन cells को काम में लेना चाहते हैं उनमें लिखी वास्तविक संख्या की जगह सरलता के लिए हम उन सैलों के Address की रेन्ज का उपयोग करते हैं । अत : सैल एड्रेस की रेन्ज के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक होता है । सैल एड्रेस से आशय सैल के एक समूह या श्रृंखला से है । यदि हम किसी गणना के लिए B1 से लेकर  F1  सैल को काम में लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम सैल B1 , C1 , D1 , E1 व FI को टाइप करें या इसे सैल Address की श्रेणी के रूप में B1:F1 टाइ

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है

applet in java in hindi

  आज हम  computers  in hindi   मे   applet in java in hindi  (java programming in hindi)  -   Internet tools in hindi  के बारे में  जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  Applet in java in hindi:- applet in java  के वे छोटे प्रोग्राम होते हैं जो इन्टरनेट प्रोग्रामिंग में काम में लिए जाते हैं । यह  applet  एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर पर भेजे जा सकते हैं , तथा फिर इन्हें किसी भी वेब ब्राउज़र या एप्लेट व्यूअर द्वारा रन कराया जा सकता है ।  एक  applet  किसी एप्लीकेशन प्रोग्राम की तरह कई कार्य कर सकता है , जैसे गणितिय गणनाएं करना , ग्राफिक्स प्रदर्शित करना , साउंड का प्रयोग करना , यूजर से इनपुट लेना आदि । life cycle applet in hindi :- 1. Born Or Initialization State  2. Running State  3. Idle State 4. Dead Or Destroyed State 1. Born Or Initialization State :- एक  applet  बोर्न स्टेट में तब आता है जब वह load होता है । किसी  applet  को लोड करने के लिए  applet  क्लास के init () मैथड का प्रयोग किया जाता है । आवश्यकता होने पर एप्लेट क्लास के init ( ) मैथड ओवरराईड किया जा सकता है -