सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Featured Post

Types of Images or Subsets of Computer Graphics in hindi

computer question in hindi

 आज हम computer course in hindi मे हम most important computer question in hindi, computer gk in hindi (कंप्यूटर जीके) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

computer question in hindi -6 (कंप्यूटर जीके):-

75 .  .....सुपर कम्प्यूटर की एक श्रृंखला है , जिसे पुणे , भारत में सेन्टर फॉर डेवेलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग ( सी - डैक ) के द्वारा बनाया और असेंबल किया गया है ? 

( a ) परम 
( b ) टायटन 
( c ) शक्ति 
( d ) विज्ञान 

( a ) 
76. परम पद्म ( Param Padam ) जो हाल में चर्चा का विषय था? 

( a ) भारत सरकार द्वारा स्थापित एक ' नवीन नागरिक पुरस्कार ' ( New ) Civilian Award ) है 
( b ) भारत द्वारा विकसित महाअभिकलित्र ( Super Computer ) का नाम है 
( c ) भारत की उत्तरी तथा दक्षिणी नदियों को जोड़ने के लिए ' प्रस्तावित नहरों के तन्त्र ' ( Proposed Canal System ) का नाम है 
( d ) मध्य प्रदेश में ई - प्रशासन ( E - governance ) को सुलभ बनाने के लिए प्रक्रिया - सामग्री क्रमादेश ( E - governance ) है 

( b ) 
77. भारत में बना सुपर कम्प्यूटर फ्लोसाल्वर विकसित व डिजाइन किया गया था? 

( a ) नाल , बेंगलुरू 
( b ) सी - डैक , पुणे
( c ) बार्क , मुम्बई  
( d ) इनमें से कोई नहीं 

( a )
78. मध्यम रेंज के मौसम पूर्वानुमान के लिए भारत द्वारा सबसे पहले कौन - सा सुपर कम्प्यूटर खरीदा गया ? 

( a ) के एक्सएमपी -14 
( b ) सीडीसी साइबर 930-11
( c ) मेधा -930  
( d ) परम 

( a ) 
79. सुपर कम्प्यूटर का प्रयोग निम्नलिखित में से किस अनुप्रयोग के लिए किया जाएगा ? 

( a ) बिजनेस कम्प्यूटिंग 
( b ) डेस्कटॉप पब्लिशिंग 
( c ) मौसम पूर्वानुमान 
( d ) कम्प्यूटर साधित डिजाइनिंग 

( c ) 
80. सुपर कम्प्यूटर्स प्राथमिक रूप से किसके लिए उपयोगी है ? 

( a ) इनपुट - आउटपुट इन्टेंसिव प्रोसेसिंग के लिए 
( b ) डाटा - रिट्राइवल ऑपरेशन्स के लिए 
( c ) मैथेमेटिकल - इन्टेसिव साइन्टिफिक एप्लीकेशन के लिए 
( d ) इन सबके लिए 

( c )
81. सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई की परास होती है ?

( a ) 16 बिट तक 
( b ) 32 बिट तक 
( c ) 64 बिट तक 
( d ) 128 बिट तक 

( c ) 
82. निम्नलिखित में से 1976 वर्ष में विकसित सर्वप्रथम सुपर कम्प्यूटर कौन - सा है ? 

( a ) एक्रॉन एटम 
( b ) क्रे -1 
( c ) पीसीडब्लू 
( d ) पीईटी 

( b ) 
83. डेटा प्रोसेसिंग चक्र के चरणों के सही क्रम को पहचानें 

( a ) Input stage - > Output stage- > Processing stage- > Stor age stage 
( b ) Input stage - > Processing stage- > Storage stage- > Output stage 
( c ) Processing stage- > Input stage- > Output stage- > Stor age stage 
( d ) Input stage- > Processing stage- > Output stage - > Stor age stage 

( d ) 
84. निम्नलिखित में से कौन - सा / से मूल ऑपरेशन कम्प्यूटर द्वारा किया जाता है / किये जाते है ? 

( a ) अंकगणितीय ऑरेशन 
( b ) तार्किक ऑरेशन 
( c ) संचय और पुनप्राप्ति 
( d ) इनमें से सभी 

( d ) 
85. निम्नलिखित में से कौन - सा कार्य कम्प्यूटर द्वारा नहीं किया जा सकता है ? 

( a ) तस्वीरें लेना 
( b ) गणना करना 
( c ) अंगुलियों ( फिंगर प्रिंट ) की छाप की पहचान करना 
( d ) धुन ( संगीत ) तैयार करना 

( a )
86. कम्प्यूटर कई प्रकार से डाटा मैनिपुलेट करते हैं और इस मैनिपुलेशन को . ..कहते है ? 

( a ) अपग्रेडिंग 
( b ) प्रोसेसिंग 
( c ) बैचिंग 
( d ) यूटिलाइजिंग 

( b ) 
87. इनमें से कौन - सी हार्डवेयर का भाग नहीं है ? 

( a ) मॉनीटर 
( b ) सेमी - कंडक्टर मेमोरी 
( c ) लेन 
( d ) की - बोर्ड 

( c ) 
88. निम्नलिखित में कौन हार्डवेयर नहीं है ? 

( a ) की - बोर्ड 
( b ) माउस 
( c ) विंडोज - XP 
( d ) ROM 

( c ) 
89. निम्नलिखित में से कौन हार्डवेयर नहीं है ? 

( a ) चुम्बकीय टेप 
( b ) प्रिन्टर 
( c ) असेम्बलर 
( d ) सी.आर.टी. 

( c ) 
90. इनमें से क्या एक हार्डवेयर अवयव नहीं है ? 

( a ) इनपुट यंत्र 
( b ) ऑपरेटिंग सिस्टम 
( c ) सीपीयू 
( d ) मेमोरी यंत्र 

( b ) 

More question click here.... 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ms excel functions in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे ms excel functions in hindi(एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है)   -   Ms-excel tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- ms excel functions in hindi (एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है):- वर्कशीट में लिखी हुई संख्याओं पर फॉर्मूलों की सहायता से विभिन्न प्रकार की गणनाएँ की जा सकती हैं , जैसे — जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग देना आदि । Function Excel में पहले से तैयार ऐसे फॉर्मूले हैं जिनकी सहायता से हम जटिल व लम्बी गणनाएँ आसानी से कर सकते हैं । Cell Reference में हमने यह समझा था कि फॉर्मूलों में हम जिन cells को काम में लेना चाहते हैं उनमें लिखी वास्तविक संख्या की जगह सरलता के लिए हम उन सैलों के Address की रेन्ज का उपयोग करते हैं । अत : सैल एड्रेस की रेन्ज के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक होता है । सैल एड्रेस से आशय सैल के एक समूह या श्रृंखला से है । यदि हम किसी गणना के लिए B1 से लेकर  F1  सैल को काम में लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम सैल B1 , C1 , D1 , E1 व FI को टाइप करें या इसे सैल Address की श्रेणी के रूप में B1:F1 टाइ

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है

report in ms access in hindi - रिपोर्ट क्या है

  आज हम  computers in hindi  मे  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है)  - ms access in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है):- Create Reportin MS - Access - MS - Access database Table के आँकड़ों को प्रिन्ट कराने के लिए उत्तम तरीका होता है , जिसे Report कहते हैं । प्रिन्ट निकालने से पहले हम उसका प्रिव्यू भी देख सकते हैं ।  MS - Access में बनने वाली रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएँ :- 1. रिपोर्ट के लिए कई प्रकार के डिजाइन प्रयुक्त किए जाते हैं ।  2. हैडर - फुटर प्रत्येक Page के लिए बनते हैं ।  3. User स्वयं रिपोर्ट को Design करना चाहे तो डिजाइन रिपोर्ट नामक विकल्प है ।  4. पेपर साइज और Page Setting की अच्छी सुविधा मिलती है ।  5. रिपोर्ट को प्रिन्ट करने से पहले उसका प्रिन्ट प्रिव्यू देख सकते हैं ।  6. रिपोर्ट को तैयार करने में एक से अधिक टेबलों का प्रयोग किया जा सकता है ।  7. रिपोर्ट को सेव भी किया जा सकता है अत : बनाई गई रिपोर्ट को बाद में भी काम में ले सकते हैं ।  8. रिपोर्ट बन जाने के बाद उसका डिजाइन बदल