सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

computer question in hindi

 आज हम computer course in hindi मे हम most important computer question in hindi, computer gk in hindi (कंप्यूटर जीके) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

computer question in hindi -6 (कंप्यूटर जीके):-

75 .  .....सुपर कम्प्यूटर की एक श्रृंखला है , जिसे पुणे , भारत में सेन्टर फॉर डेवेलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग ( सी - डैक ) के द्वारा बनाया और असेंबल किया गया है ? 

( a ) परम 
( b ) टायटन 
( c ) शक्ति 
( d ) विज्ञान 

( a ) 
76. परम पद्म ( Param Padam ) जो हाल में चर्चा का विषय था? 

( a ) भारत सरकार द्वारा स्थापित एक ' नवीन नागरिक पुरस्कार ' ( New ) Civilian Award ) है 
( b ) भारत द्वारा विकसित महाअभिकलित्र ( Super Computer ) का नाम है 
( c ) भारत की उत्तरी तथा दक्षिणी नदियों को जोड़ने के लिए ' प्रस्तावित नहरों के तन्त्र ' ( Proposed Canal System ) का नाम है 
( d ) मध्य प्रदेश में ई - प्रशासन ( E - governance ) को सुलभ बनाने के लिए प्रक्रिया - सामग्री क्रमादेश ( E - governance ) है 

( b ) 
77. भारत में बना सुपर कम्प्यूटर फ्लोसाल्वर विकसित व डिजाइन किया गया था? 

( a ) नाल , बेंगलुरू 
( b ) सी - डैक , पुणे
( c ) बार्क , मुम्बई  
( d ) इनमें से कोई नहीं 

( a )
78. मध्यम रेंज के मौसम पूर्वानुमान के लिए भारत द्वारा सबसे पहले कौन - सा सुपर कम्प्यूटर खरीदा गया ? 

( a ) के एक्सएमपी -14 
( b ) सीडीसी साइबर 930-11
( c ) मेधा -930  
( d ) परम 

( a ) 
79. सुपर कम्प्यूटर का प्रयोग निम्नलिखित में से किस अनुप्रयोग के लिए किया जाएगा ? 

( a ) बिजनेस कम्प्यूटिंग 
( b ) डेस्कटॉप पब्लिशिंग 
( c ) मौसम पूर्वानुमान 
( d ) कम्प्यूटर साधित डिजाइनिंग 

( c ) 
80. सुपर कम्प्यूटर्स प्राथमिक रूप से किसके लिए उपयोगी है ? 

( a ) इनपुट - आउटपुट इन्टेंसिव प्रोसेसिंग के लिए 
( b ) डाटा - रिट्राइवल ऑपरेशन्स के लिए 
( c ) मैथेमेटिकल - इन्टेसिव साइन्टिफिक एप्लीकेशन के लिए 
( d ) इन सबके लिए 

( c )
81. सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई की परास होती है ?

( a ) 16 बिट तक 
( b ) 32 बिट तक 
( c ) 64 बिट तक 
( d ) 128 बिट तक 

( c ) 
82. निम्नलिखित में से 1976 वर्ष में विकसित सर्वप्रथम सुपर कम्प्यूटर कौन - सा है ? 

( a ) एक्रॉन एटम 
( b ) क्रे -1 
( c ) पीसीडब्लू 
( d ) पीईटी 

( b ) 
83. डेटा प्रोसेसिंग चक्र के चरणों के सही क्रम को पहचानें 

( a ) Input stage - > Output stage- > Processing stage- > Stor age stage 
( b ) Input stage - > Processing stage- > Storage stage- > Output stage 
( c ) Processing stage- > Input stage- > Output stage- > Stor age stage 
( d ) Input stage- > Processing stage- > Output stage - > Stor age stage 

( d ) 
84. निम्नलिखित में से कौन - सा / से मूल ऑपरेशन कम्प्यूटर द्वारा किया जाता है / किये जाते है ? 

( a ) अंकगणितीय ऑरेशन 
( b ) तार्किक ऑरेशन 
( c ) संचय और पुनप्राप्ति 
( d ) इनमें से सभी 

( d ) 
85. निम्नलिखित में से कौन - सा कार्य कम्प्यूटर द्वारा नहीं किया जा सकता है ? 

( a ) तस्वीरें लेना 
( b ) गणना करना 
( c ) अंगुलियों ( फिंगर प्रिंट ) की छाप की पहचान करना 
( d ) धुन ( संगीत ) तैयार करना 

( a )
86. कम्प्यूटर कई प्रकार से डाटा मैनिपुलेट करते हैं और इस मैनिपुलेशन को . ..कहते है ? 

( a ) अपग्रेडिंग 
( b ) प्रोसेसिंग 
( c ) बैचिंग 
( d ) यूटिलाइजिंग 

( b ) 
87. इनमें से कौन - सी हार्डवेयर का भाग नहीं है ? 

( a ) मॉनीटर 
( b ) सेमी - कंडक्टर मेमोरी 
( c ) लेन 
( d ) की - बोर्ड 

( c ) 
88. निम्नलिखित में कौन हार्डवेयर नहीं है ? 

( a ) की - बोर्ड 
( b ) माउस 
( c ) विंडोज - XP 
( d ) ROM 

( c ) 
89. निम्नलिखित में से कौन हार्डवेयर नहीं है ? 

( a ) चुम्बकीय टेप 
( b ) प्रिन्टर 
( c ) असेम्बलर 
( d ) सी.आर.टी. 

( c ) 
90. इनमें से क्या एक हार्डवेयर अवयव नहीं है ? 

( a ) इनपुट यंत्र 
( b ) ऑपरेटिंग सिस्टम 
( c ) सीपीयू 
( d ) मेमोरी यंत्र 

( b ) 

More question click here.... 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

method for handling deadlock in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम   method for handling deadlock in hindi  के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- method for handling deadlock in hindi:- deadlock  को बचाने या हटाने के लिये हमें protocol  का प्रयोग करना पड़ सकता है और जब हम यह fixed कर लें कि सिस्टम को deadlock की state में नहीं जायेगा । हम सिस्टम को deadlock की state में पहचान करने एवं recover करने के लिए जाने दे सकते है । हम सारी परेशनियों को एक साथ हटा सकते हैं , और सिस्टम में फिर दुबारा से deadlock मौजूद नहीं होगा । यह solution कई ऑपरेटिंग सिस्टम एवं UNIX के द्वारा use में लिया जाता है , यह fix करने के लिये कि deadlock कभी नहीं होगा , सिस्टम को या तो  deadlock  बचाव scheme का use करना पड़ेगा या फिर deadlock को हटाने की scheme का use करना पड़ेगा । एक methods का set है जो यह fix करता है कि स्थिति में से एक को sald नहीं किया जा सकता । यह method को रोकते हैं Constraining के द्वारा resource की जरूरत पड़ती है । दूसरी तरफ , deadlock को हटाने की जरूरत पड़ती है ऑपरेटिंग सिस्टम की advanced addition