सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

computer question in hindi

 आज हम computer course in hindi मे हम most important computer question in hindi, computer gk in hindi (कंप्यूटर जीके) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

computer question in hindi -6 (कंप्यूटर जीके):-

75 .  .....सुपर कम्प्यूटर की एक श्रृंखला है , जिसे पुणे , भारत में सेन्टर फॉर डेवेलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग ( सी - डैक ) के द्वारा बनाया और असेंबल किया गया है ? 

( a ) परम 
( b ) टायटन 
( c ) शक्ति 
( d ) विज्ञान 

( a ) 
76. परम पद्म ( Param Padam ) जो हाल में चर्चा का विषय था? 

( a ) भारत सरकार द्वारा स्थापित एक ' नवीन नागरिक पुरस्कार ' ( New ) Civilian Award ) है 
( b ) भारत द्वारा विकसित महाअभिकलित्र ( Super Computer ) का नाम है 
( c ) भारत की उत्तरी तथा दक्षिणी नदियों को जोड़ने के लिए ' प्रस्तावित नहरों के तन्त्र ' ( Proposed Canal System ) का नाम है 
( d ) मध्य प्रदेश में ई - प्रशासन ( E - governance ) को सुलभ बनाने के लिए प्रक्रिया - सामग्री क्रमादेश ( E - governance ) है 

( b ) 
77. भारत में बना सुपर कम्प्यूटर फ्लोसाल्वर विकसित व डिजाइन किया गया था? 

( a ) नाल , बेंगलुरू 
( b ) सी - डैक , पुणे
( c ) बार्क , मुम्बई  
( d ) इनमें से कोई नहीं 

( a )
78. मध्यम रेंज के मौसम पूर्वानुमान के लिए भारत द्वारा सबसे पहले कौन - सा सुपर कम्प्यूटर खरीदा गया ? 

( a ) के एक्सएमपी -14 
( b ) सीडीसी साइबर 930-11
( c ) मेधा -930  
( d ) परम 

( a ) 
79. सुपर कम्प्यूटर का प्रयोग निम्नलिखित में से किस अनुप्रयोग के लिए किया जाएगा ? 

( a ) बिजनेस कम्प्यूटिंग 
( b ) डेस्कटॉप पब्लिशिंग 
( c ) मौसम पूर्वानुमान 
( d ) कम्प्यूटर साधित डिजाइनिंग 

( c ) 
80. सुपर कम्प्यूटर्स प्राथमिक रूप से किसके लिए उपयोगी है ? 

( a ) इनपुट - आउटपुट इन्टेंसिव प्रोसेसिंग के लिए 
( b ) डाटा - रिट्राइवल ऑपरेशन्स के लिए 
( c ) मैथेमेटिकल - इन्टेसिव साइन्टिफिक एप्लीकेशन के लिए 
( d ) इन सबके लिए 

( c )
81. सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई की परास होती है ?

( a ) 16 बिट तक 
( b ) 32 बिट तक 
( c ) 64 बिट तक 
( d ) 128 बिट तक 

( c ) 
82. निम्नलिखित में से 1976 वर्ष में विकसित सर्वप्रथम सुपर कम्प्यूटर कौन - सा है ? 

( a ) एक्रॉन एटम 
( b ) क्रे -1 
( c ) पीसीडब्लू 
( d ) पीईटी 

( b ) 
83. डेटा प्रोसेसिंग चक्र के चरणों के सही क्रम को पहचानें 

( a ) Input stage - > Output stage- > Processing stage- > Stor age stage 
( b ) Input stage - > Processing stage- > Storage stage- > Output stage 
( c ) Processing stage- > Input stage- > Output stage- > Stor age stage 
( d ) Input stage- > Processing stage- > Output stage - > Stor age stage 

( d ) 
84. निम्नलिखित में से कौन - सा / से मूल ऑपरेशन कम्प्यूटर द्वारा किया जाता है / किये जाते है ? 

( a ) अंकगणितीय ऑरेशन 
( b ) तार्किक ऑरेशन 
( c ) संचय और पुनप्राप्ति 
( d ) इनमें से सभी 

( d ) 
85. निम्नलिखित में से कौन - सा कार्य कम्प्यूटर द्वारा नहीं किया जा सकता है ? 

( a ) तस्वीरें लेना 
( b ) गणना करना 
( c ) अंगुलियों ( फिंगर प्रिंट ) की छाप की पहचान करना 
( d ) धुन ( संगीत ) तैयार करना 

( a )
86. कम्प्यूटर कई प्रकार से डाटा मैनिपुलेट करते हैं और इस मैनिपुलेशन को . ..कहते है ? 

( a ) अपग्रेडिंग 
( b ) प्रोसेसिंग 
( c ) बैचिंग 
( d ) यूटिलाइजिंग 

( b ) 
87. इनमें से कौन - सी हार्डवेयर का भाग नहीं है ? 

( a ) मॉनीटर 
( b ) सेमी - कंडक्टर मेमोरी 
( c ) लेन 
( d ) की - बोर्ड 

( c ) 
88. निम्नलिखित में कौन हार्डवेयर नहीं है ? 

( a ) की - बोर्ड 
( b ) माउस 
( c ) विंडोज - XP 
( d ) ROM 

( c ) 
89. निम्नलिखित में से कौन हार्डवेयर नहीं है ? 

( a ) चुम्बकीय टेप 
( b ) प्रिन्टर 
( c ) असेम्बलर 
( d ) सी.आर.टी. 

( c ) 
90. इनमें से क्या एक हार्डवेयर अवयव नहीं है ? 

( a ) इनपुट यंत्र 
( b ) ऑपरेटिंग सिस्टम 
( c ) सीपीयू 
( d ) मेमोरी यंत्र 

( b ) 

More question click here.... 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट ...

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-1:- कुंभ मेला दुनियां में आस्था और आध्यात्मिकता की सबसे असाधारण अभिव्यक्तियों में से एक है, जो भारतीय संस्कृति और धर्म के शाश्वत सार को दर्शाता है। यह हिंदू परंपराओं में गहराई से निहित एक पवित्र तीर्थयात्रा है, जहाँ लाखों भक्त, साधु- सन्त (पवित्र पुरुष), विद्वान् और साधक ईश्वर में अपनी सामूहिक आस्था का उत्सव मनाने के लिए एकत्र होते हैं। जहां राष्ट्रीय एकात्मता और सामाजिक समरसता के सहज दर्शन होते हैं।* यह स्मारकीय आयोजन महज धार्मिक उत्सव की सीमाओं से परे जाकर भक्ति, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक जागृति के जीवंत संगम के रूप में विकसित होता है। महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-2:- चार पवित्र स्थानों- हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक और उज्जैन - पर चक्रीय रूप से आयोजित होने वाला कुंभ मेला सत्य और मोक्ष की शाश्वत खोज का प्रतीक है। इन स्थानों को मनमाने ढंग से नहीं चुना जाता है; वे प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों और आकाशीय संरेखण से आंतरिक रूप से जुड़े हुए हैं, जो इन पर्वों को गहन आध्यात्मिक महत्त्व देते हैं। प्रत्येक स्थल नदियों या तीर...

शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए? (What should be the behaviour of a teacher?)

 शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए:-  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-1:- एक विद्यार्थी अपने शिक्षक से ज्ञान प्राप्त कर जीवन में अग्रसर होता है, अपने जीवन का निर्माण करता है। जो विद्यार्थी अच्छे गुणों को ग्रहण कर शिष्टाचारी बनकर जीवन- पथ पर आगे बढ़ता है; जीवन में उच्च पद, सम्मान आदि प्राप्त करता है और उसको समाज में एक आदर्श व्यक्तित्व का दर्जा प्राप्त होता है। दूसरी ओर वह शिष्य है, जो अशिष्ट है। वह इस दुनियां में आता है और चला जाता है। उसका जीवन कीड़े-मकोड़े की तरह होता है- अर्थात् उनका कोई अस्तित्व नहीं होता। वह निरुद्देश्य जीवन जीते मृत्यु को प्राप्त हो जाता है। जहाँ एक ओर विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों, शिक्षकों के साथ सम्मानजनक उचित व्यवहार करना चाहिए, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को भी अपने शिष्यों, विद्यार्थियों के सम्मान का उचित ध्यान रखना चाहिए, अर्थात् दोनों का एक-दूसरे के प्रति शिष्टाचार आवश्यक है।  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-2:- विद्यार्थी को अपना कार्य स्वयं करना चाहिए, न कि अपने माता-पिता अथवा अभिभावक पर निर्भर होना चाहिए। जो विद्यार्थी अपना कार्य स्वयं कर...