सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

message passing system in os in hindi / Critical Section in Hindi

आज हम computer course in hindi मे हम message passing system in os in hindi / Critical Section in Hindi के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

message passing system in os in hindi:-

message passing system का प्रमुख कार्य एक प्रोसेस से दूसरे प्रोसेस को Communicate करने की permission provide करना है । Interprocess communication कम से कम send ( message ) और receive ( message ) नामक दो operations की सुविधा provide करता है । किसी भी प्रोसेस द्वारा भेजा जाने वाला मेसेज , fixed or variable size का हो सकता है । 
fixed - size के मैसेज को भेजने के लिए , message passing system को डिजाइन तथा implement करना आसान होता है । जबकि variable - size के मैसेज को भेजने के लिए message passing system को डिजाइन तथा implement करना complex होता है ।

Types of message passing system in os in hindi:-

1. Interprocess Communication in hindi and Synchronization :-

Interprocess Communication in hindi:-

Interprocess communication ( more info. click her) में प्रोसेसेस को हमेशा एक - दूसरे से communicate करने की आवश्यकता होती है । जैसा कि हम जानते हैं कि प्रोसेसस काफी तीव्र गति से execute करते हैं । synchronization एक machanism है , जिसके द्वारा किसी प्रोसेस के execution को delay किया जाता है जिससे कि प्रोसेस किसी खास कार्य जैसे , वैरिएबल के वैल्यू को सेट करना या अन्य प्रोसेसेस के लिए message भेजना जैसे कार्यों को पूरा कर सके और syncronization में sending process मतलब जो प्रोसेस मैसेज भेजता है , को तब तक block किया जाता है जब तक कि receiving process द्वारा message received नहीं कर लिया जाता है । इसी प्रकार receiving process को तब तक के लिए block किया जाता है , जब तक कि वह भेजे गए मैसेज को पुरा रिसीव न कर ले । 

Synchronization in hindi:-

इस प्रकार sending and receiving processes को ब्लॉक करने की प्रक्रिया ही सिनक्रोनाइजेशन ( synchronization ) कहलाती है । Interprocess communication में दो प्रोसेसेस के बीच communication send ( message ) तथा receive ( message ) नाम के दो primitives द्वारा होता है ।

2. mutual exclusion in os in hindi:-

प्रोसेसे को एक - दूसरे से Communicate करने की आवश्यकता होती है । प्रोसेसेस , जो एक साथ कार्य करते हैं , अक्सर किसी commoun storage को read / write ऑपरेशन्स के लिए शेयर करते हैं । वह shared storage main memory हो सकती है या फिर कोई shared file । प्रत्येक प्रोसेस का एक segment code होता है , जिसे क्रिटिकल सेक्शन ( critical section ) कहते हैं , जिसमें वह प्रोसेस वैरिएबल के value को change करना , अपडेट करना , किसी फाईल में लिखना , व अन्य सभी कार्य कर सकता है । 

Critical Section in Hindi :-

Critical Section किसी प्रोसेस का वह segment है , जो shared memory or files को एक्सेस करता है । जब भी कोई प्रोसेस अपने Critical Section में एक्जिक्यूट कर रहा होता है , तो अन्य प्रोसेसेस को उसके critical section में execute नहीं करना चाहिए । इस कार्य को Mutual Exclusion द्वारा किया जा सकता है । अत : Mutual Exclusion द्वारा pokey execute कर रहे प्रोसेस के Critical Section में अन्य प्रोसेस को execute करने से रोका जाता है । 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है