सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Featured Post

Instruction cycle in hindi - इंस्ट्रक्शन साइकिल क्या है

parallel processing in hindi

आज हम computer course in hindi मे हम parallel processing in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

parallel processing in hindi:-

parallel processing अब जैसे - जैसे कम्प्यूटर हार्डवेयर का आकार और कीमत कम होती जाती है । वैसे - वैसे Multi Processing, Distributed Processing और Massive Parallelism के per different trends सामने आते हैं और यदि कुछ Fixed Operations Parallelize में perform logically किये जाते हैं , तब Parallelism का स्तर हजारों और लाखों concurrent process में होने पर भी और कम्प्यूटर्स द्वारा उनहें parallel form में perform किया जाता है । इससे sequential computers की तुलना में कार्यक्षमता को अत्यधिक बढ़ाया जाता है । यह determined करना बहुत कठिन और लम्बी process है इसमें कि parallel processing में कौन - कौन से कार्य किये जा सकते हैं और कौन - से नहीं । एक bug के determined होने के बाद , parallel programs को debug करना symbolic programs की तुलना में अधिक कठिन है और जिस events में bug पहले स्थान पर display होता है , उस घटनाक्रम को पुनः निर्मित करना संभव नहीं होता है । इसीलिए कुछ में हमें यह certified करना Inappropriate होगा कि bug को वास्तव में सही किया गया है । अथवा नहीं यह process asynchronous processes समय समय पर एक दूसरे के साथ process करती हैं और ये process complex हो सकती हैं । sequential programs की तुलना में parallel program को सही साबित करना कठिन है और यह माना जाता है कि यदि high reliability और विभिन्न सॉफ्टवेयर सिस्टम बनाने के लिये बड़े level पर प्रयास करना हैं और तो और प्रोग्राम को सही सबित करने के लिए complex test वाले program बनाने होंगे ।

Control Stmcteme Parbegin / Parand :-

 Parallelism को specified करने के लिए बनाई गई कई programming languages का यह releted सामग्री में किया गया है 
( 1 ) इसमें एक Statement यह display है कि sequential execution को विभिन्न parallel execution में विभाजित किया जाए । 
( 2 ) इसमें एक Statement यह display है कि कुछ Parallel execution order merg हो जावेंगे और sequential execution को पुनः प्राप्त करेगें । 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ms excel functions in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे ms excel functions in hindi(एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है)   -   Ms-excel tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- ms excel functions in hindi (एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है):- वर्कशीट में लिखी हुई संख्याओं पर फॉर्मूलों की सहायता से विभिन्न प्रकार की गणनाएँ की जा सकती हैं , जैसे — जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग देना आदि । Function Excel में पहले से तैयार ऐसे फॉर्मूले हैं जिनकी सहायता से हम जटिल व लम्बी गणनाएँ आसानी से कर सकते हैं । Cell Reference में हमने यह समझा था कि फॉर्मूलों में हम जिन cells को काम में लेना चाहते हैं उनमें लिखी वास्तविक संख्या की जगह सरलता के लिए हम उन सैलों के Address की रेन्ज का उपयोग करते हैं । अत : सैल एड्रेस की रेन्ज के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक होता है । सैल एड्रेस से आशय सैल के एक समूह या श्रृंखला से है । यदि हम किसी गणना के लिए B1 से लेकर  F1  सैल को काम में लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम सैल B1 , C1 , D1 , E1 व FI को टाइप करें या इसे सैल Address की श्रेणी के रूप में B1:F1 टाइ

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है

report in ms access in hindi - रिपोर्ट क्या है

  आज हम  computers in hindi  मे  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है)  - ms access in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है):- Create Reportin MS - Access - MS - Access database Table के आँकड़ों को प्रिन्ट कराने के लिए उत्तम तरीका होता है , जिसे Report कहते हैं । प्रिन्ट निकालने से पहले हम उसका प्रिव्यू भी देख सकते हैं ।  MS - Access में बनने वाली रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएँ :- 1. रिपोर्ट के लिए कई प्रकार के डिजाइन प्रयुक्त किए जाते हैं ।  2. हैडर - फुटर प्रत्येक Page के लिए बनते हैं ।  3. User स्वयं रिपोर्ट को Design करना चाहे तो डिजाइन रिपोर्ट नामक विकल्प है ।  4. पेपर साइज और Page Setting की अच्छी सुविधा मिलती है ।  5. रिपोर्ट को प्रिन्ट करने से पहले उसका प्रिन्ट प्रिव्यू देख सकते हैं ।  6. रिपोर्ट को तैयार करने में एक से अधिक टेबलों का प्रयोग किया जा सकता है ।  7. रिपोर्ट को सेव भी किया जा सकता है अत : बनाई गई रिपोर्ट को बाद में भी काम में ले सकते हैं ।  8. रिपोर्ट बन जाने के बाद उसका डिजाइन बदल