आज हम computer course in hindi मे हम parallel processing in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
parallel processing in hindi:-
parallel processing अब जैसे - जैसे कम्प्यूटर हार्डवेयर का आकार और कीमत कम होती जाती है । वैसे - वैसे Multi Processing, Distributed Processing और Massive Parallelism के per different trends सामने आते हैं और यदि कुछ Fixed Operations Parallelize में perform logically किये जाते हैं , तब Parallelism का स्तर हजारों और लाखों concurrent process में होने पर भी और कम्प्यूटर्स द्वारा उनहें parallel form में perform किया जाता है । इससे sequential computers की तुलना में कार्यक्षमता को अत्यधिक बढ़ाया जाता है । यह determined करना बहुत कठिन और लम्बी process है इसमें कि parallel processing में कौन - कौन से कार्य किये जा सकते हैं और कौन - से नहीं । एक bug के determined होने के बाद , parallel programs को debug करना symbolic programs की तुलना में अधिक कठिन है और जिस events में bug पहले स्थान पर display होता है , उस घटनाक्रम को पुनः निर्मित करना संभव नहीं होता है । इसीलिए कुछ में हमें यह certified करना Inappropriate होगा कि bug को वास्तव में सही किया गया है । अथवा नहीं यह process asynchronous processes समय समय पर एक दूसरे के साथ process करती हैं और ये process complex हो सकती हैं । sequential programs की तुलना में parallel program को सही साबित करना कठिन है और यह माना जाता है कि यदि high reliability और विभिन्न सॉफ्टवेयर सिस्टम बनाने के लिये बड़े level पर प्रयास करना हैं और तो और प्रोग्राम को सही सबित करने के लिए complex test वाले program बनाने होंगे ।
Control Stmcteme Parbegin / Parand :-
Parallelism को specified करने के लिए बनाई गई कई programming languages का यह releted सामग्री में किया गया है
( 1 ) इसमें एक Statement यह display है कि sequential execution को विभिन्न parallel execution में विभाजित किया जाए ।
( 2 ) इसमें एक Statement यह display है कि कुछ Parallel execution order merg हो जावेंगे और sequential execution को पुनः प्राप्त करेगें ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें