सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Paging in hindi

 Paging in hindi:-

पेजिंग वर्चुअल मेमोरी प्राप्त करने की एक विधि है। यह सबसे आम memory management techniques है। यहाँ, वर्चुअल एड्रेस स्पेस और मेमोरी स्पेस को कई समान आकार के समूहों में divide किया गया है। वर्चुअल मेमोरी को मुख्य मेमोरी में कॉपी करने की सुविधा के लिए, ऑपरेटिंग सिस्टम वर्चुअल एड्रेस स्पेस को निश्चित आकार के page मे विभाजित करता है। physical address space (memory space) भी निश्चित आकार के पेज फ्रेम में विभाजित है। वर्चुअल एड्रेस स्पेस में पेज फिजिकल मेमोरी में फ्रेम में फिट हो जाता है। प्रत्येक page को secondary storage (हार्ड डिस्क) पर तब तक store किया जाता है जब तक कि इसकी आवश्यकता न हो। जब page की आवश्यकता होती है, तो ऑपरेटिंग सिस्टम इसे डिस्क से मुख्य मेमोरी (रैम) में कॉपी करता है, virtual addresses को physical addresses में translate करता है। virtual pages को डिस्क से मुख्य मेमोरी में कॉपी करने की इस प्रक्रिया को पेजिंग के रूप में जाना जाता है।

इन्हें Clear करें जिसके instructions में 14 बिट एड्रेस फ़ील्ड और मेमोरी (रैम) के 4096 (4K) शब्द हैं। इस कंप्यूटर पर एक प्रोग्राम 214 = 16384 = 16 K मेमोरी के शब्दों को addresse कर सकता है। इस प्रकार वर्चुअल एड्रेस स्पेस 0 से 16383 तक है। यदि एड्रेस स्पेस और मेमोरी स्पेस को 1K = 1024 शब्दों वाले groups में devide किया गया है, तो 16K वर्चुअल एड्रेस स्पेस में 16 पेज involved होंगे 4K मेमोरी स्पेस में 4 पेज फ्रेम होंगे।
what is Virtual Memory
इन 16 pages में से एक समय में केवल 4 page ही main memory में समा सकते हैं। physical address 12 बिट्स (212 = 4096 = 4K) के साथ specified किया जाना चाहिए। commemoration के किसी भी समय 4096 शब्द सीधे पहुंच योग्य हो सकते हैं लेकिन उन्हें 0 से 4095 के address के अनुरूप होने की आवश्यकता नहीं है। Program के execution के लिए, 14 बिट वर्चुअल पते को 12 बिट physical address में मैप करने की आवश्यकता है।


जब प्रोग्राम डेटा लाने या instructions या डेटा स्टोर करने के लिए मेमोरी को reference करता है, तो यह पहले 0 और 16383 के बीच एक virtual addresses के अनुरूप 14  bit address generate करेगा। 
22nd word of page number 4 - paging
यहां, 4 बिट्स को virtual page number के रूप में और 12 बिट्स को selected page के address के रूप में दिखाया गया है। 14 बिट एड्रेस 01000000010110 का decimal equivalent 4118 है, जिसे पेज 4 के एड्रेस 22 के रूप में समझा जाता है। यह पता लगाने के बाद कि वर्चुअल पेज नंबर 4 की जरूरत है, ऑपरेटिंग सिस्टम को यह पता लगाना चाहिए कि वर्चुअल पेज 4 कहां स्थित है। पेज 4 मुख्य मेमोरी में चार पेज फ्रेम में से किसी में या सेकेंडरी मेमोरी में कहीं भी हो सकता है। यह पता लगाने के लिए कि यह कहाँ है, ऑपरेटिंग सिस्टम इसे page table में खोजता है जो मुख्य मेमोरी में है। एक पेज टेबल मुख्य मेमोरी या कुछ तेज़ मेमोरी में store एक टेबल है जिसमें प्रत्येक वर्चुअल पेज के लिए एक entry होती है। पेज टेबल में वर्चुअल मेमोरी के सभी 16 पेजों की list और पेज फ्रेम नंबर होता है जहां पेज मुख्य मेमोरी में स्टोर होता है। एक उपस्थिति बिट भी यह indicated करने के लिए है कि पेज मुख्य मेमोरी में मौजूद है या नहीं। या नहीं। यदि page main memory में मौजूद है तो उपस्थिति बिट 1 होगा अन्यथा यह 0 होगा।
 वर्चुअल पेज 4 मुख्य मेमोरी में है। virtual addresses के पहले 4 बिट उस page number को specified करेंगे जहां शब्द stored है। इसी तरह, एक physical address के पहले 2 बिट उस मेमोरी के पेज फ्रेम नंबर को specified करेंगे जहां शब्द stored है। 4 बिट पेज नंबर वर्चुअल एड्रेस से लिया जाता है और इसकी तुलना मेमोरी पेज टेबल एंट्री से की जाती है। यदि इस page number के सामने उपस्थिति बिट 1 है, तो ब्लॉक संख्या (2 बिट्स) ली जाती है और address page number के स्थान पर लिखी जाती है। इस प्रकार, एक 14 बिट वर्चुअल एड्रेस को 12 बिट भौतिक एड्रेस में मैप किया जाता है। ब्लॉक नंबर को मुख्य मेमोरी में खोजा जाता है और फिर उस address पर स्थित शब्द प्राप्त किया जाता है।
Paging in hindi




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना