सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

normalization in hindi | normalization in dbms in hindi

आज हम Normalization in dbms in hindi के बारे मे जानेगे Normalization क्या होता है? और types of Normal form in dbms (डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम) के बारे मे जानेगे क्या होते हैं तो चलिए शुरु करते हैं :-

Normalization in hindi (Normalization क्या होता है?) :-

जटिल data structure को साधारण data structure में परिवर्तित करने की प्रक्रिया Normalization कहलाती है । इस प्रक्रिया में विभिन्न Relations जिनमें Complexity हो उन्हें अलग - अलग भागों में विभाजित किया जाता है । 

normal form in dbms in hindi:-

Normalization को विभिन्न steps में पुरा किया जाता है । इसका प्रत्येक step एक Normal form in dbms (डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टमसे सम्बन्धित होता है । Normal form किसी Relation की वह स्थिति होती है जिसे attribute के Relationship से सम्बन्धित नियमों को लागू करके प्राप्त करते है।

Types of normal form in dbms:-

2. Second Normal Form in dbms (डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम)  in hindi 
3. Third Normal Form in dbms (डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम)  in hindi 
4. Boyce Codd Normal Form in dbms (डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम) in hindi 

1. First Normal form in dbms in hindi: -

 एक Relation तब तक   होता है जब सिर्फ व सिर्फ उसे कोई भी Multivalued attribute न हो । 
St. rollno .

partial functional dependency in dbms:-

partial functional dependency in dbms (डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम) जिसमें एक या अधिक Non Key attribute ( जैसे Name , Add etc ) का कुछ भाग ( अर्थात् कुछ attributes ) ही Primary Key पर Functionally depanded हो । 

2. Second Normal form in dbms in hindi: -

एक Relation second normal form in dbms (डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम)  में तब होता है जब वह सिर्फ और सिर्फ प्रथम नॉर्मल फॉर्म में हो और प्रत्येक नॉन Key attribute primary Key attributed पर पूरी तरह से functional depend हो ।

Transitive dependancy in dbms :-

दो या अधिक Non Key attribute के बीच यदि Functional dependancy हो तो वह Transitive dependency in dbms (डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम) कहलाती है । 

3. Third Normal Form in dbms in hindi: -

एक रिलेशन Third Normal form में तब होता है जब वह Second Normal from में हो । तथा कोई Transitive dependancy नही हो । 

Functional Dependancy :-

किन्हीं दो attributes या दो attributes के समूह के बीच के Constraint को Functional depandancy कहा जाता है । एक attributes या attributes का समूह जिसके द्वारा Relation की प्रत्येक line की अद्वितीय रूप से पहचाना जा सके इसे Candidate Key कहा जाता है ।

4. Boyce Codd Normal Form in dbms in hindi (BCNF) :-

दो प्रसिद्ध वैज्ञानिक RF Boyce तथा EF Codd ने Thirt Normal form का एक सक्षक्त रूप प्रतिपादित ( devlop ) किया इसे Three and half NF भी कहा जाता है । इसमें relation third Normal Form में होना आवश्यक है तथा Relation में प्रत्येक deteminet Candidate Key हो तो इस स्थिति को BCNF कहा जाता है । यह स्थिति बहुत कम देखने को मिलती है ।

Multivalues Dependancy:-

जब किसी Relation ' R ' में कम से कम तीन attribue जैसे ( A , B , C ) अवश्य हो व A की प्रत्येक Value के लिये B की से अधिक Values हो व साथ ही C की भी एक से अधिक Values हो । जबकि एक B की सभी Values व C की सभी Values एक -दूसरे से पूर्णतः स्वतन्त्र हो । तब इस घटनाक्रम को Multivalued depandency कहते है ।

5. Forth Normal Form in dbms in hindi:-

एक Relation forth Normal Form in dbms (डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टममें होगा सिर्फ और सिर्फ तब जबकि वह BCNF में हो । उसमें कोई भी Multivalued attributed ना हो । इसके अन्तर्गत Multivalues वाले attributes पूर्ण रूप से स्वतन्त्र होंगे ।

6. Fifth Normal Form in dbms in hindi:-

वास्तव में fifth normal form in dbms एक Joint dependany की विचारधारा है ( Consept है ) जैसा हम अभी तक जानते है कि किसी Complex Relationship को Simple करना हो तो उसे छोटे - छोटे भागों में विभाजित किया जाता है परन्तु एक सीमा के बाद उन Relations को और भागों में बांटा नही जा सकता है । इस Consept को Fifth Normal form in dbms कहा गया है । इसमें ध्यान यह रखना है की विघटन इस प्रकार किया जाये कि कोई सूचना lost ना हो ।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट का Representation करता है। दो आउटपुट के लिए boolean function सीधे t

physical address and logical address in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम  physical address and logical address in hindi  के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-  physical address and logical address in hindi:- physical address and logical address  कोई भी address CPU द्वारा बनाया जाता है उसे लॉजिकल एड्रेस (logical address) कहते हैं और जो address memory में दिखता है उसे हम फिजिकल मैमोरी एड्रैस कहते हैं ) जिसमें Compile time और Load time address binding है कुछ converted करता है जब logical और physical address समान होते हैं अर्थात् एक जैसे होते हैं लेकिन action time address binding scheme में कुछ change आता है और जब logical और physical में अंतर होता है । इसलिये हम logic address को वर्चुअल एड्रैस ( Virtual Address ) भी कहते है और इसी का प्रयोग करते हैं । logical या virtual address हम कह सकते हैं और सारे logical address जो कि एक प्रोग्राम के द्वारा बनाये जाते हैं उन्हें लॉजिकल एड्रैस स्पेस ( Logical Address Space ) कहते हैं । इसके साथ ही जो physical address इन logical address के साथ होते हैं उन्हें हम फिजिकल एड्रैस स्पेस (