आज हम फॉक्सप्रो मे foxpro Operators के बारे मे जानेगे Foxpro मे operators in hindi कितने प्रकार के होते हैं तो चलिए शुरु करते हैंं -
operators in foxpro:-
Foxpro मे मुख्य तीन प्रकार के operators होते हैं:-
- Arithmetic operators
- Logical operators
- Relational operators
1. arithmetic operators in hindi:-
arithmetic operators (in hindi) के Operators का उपयोग Mathematical Calculations ( गणितीय गणनाओं ) के लिए किया जाता है । इसमें निम्नलिखित Operators सम्मिलित है
( 1 ) Modulus ( % ) शेषफल ज्ञात करने हेतु
( 2 ) Addition (+) जोड़ने हेतु
( 3 ) Substraction ( - ) घटाने हेतु
( 4 ) Multiplication ( * ) गुणा करने हेतु
( 5 ) Division ( / ) भाग करने हेतु
2. Logical operators in hindi: -
जब किसी प्रोग्राम में एक समय में एक से अधिक कंडीशन का प्रयोग किया जाता है तो उन कन्डीशन्स को अलग - अलग रखने के लिए Logical operators का प्रयोग किया जाता है ।Logical operators तीन प्रकार के होते हैं :
( 1 ) AND
( 2 ) OR
( 3 ) NOT
3. Ralational operators in hindi:-
Ralational operators (in hindi) के द्वारा दो वैल्यूज़ की आपस में तुलना करवाई जा सकती है और उसी तुलना के आधार पर compiler तय करता है कि कौनसा स्टेटमेन्ट एक्जीक्यूट करना है और कौनसा नहीं । Relational Operator निम्नलिखित हैं :-
(1) Greater than >
(2) Less than <
(3) Equals too =
(4) Greater than or equals too >=
(5) Less than or equals too <=
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें