Components of database in hindi - dbms in hindi

 आज हम computers in hindi मे  components of database in hindi और Element of database - DBMS in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

डाटाबेस के तत्व ( Elements of Database in hindi) :-

किसी भी डाटाबेस के तीन Element होते हैं 

( i ) फील्ड ( Field ) : - 

यह डाटाबेस का सबसे छोटा Element होता है जो किसी सूचना के एक fixed types को Expressed करता है । 

( ii ) रिकॉर्ड ( Record ) : - 

अनेक Fields का Collection एक रिकॉर्ड होता है । 

( iii ) फाइल ( File ) : - 

अनेक records का Collectionएक डाटाबेस फाइल होती है ।

components of database in hindi (डाटाबेस सिस्टम के भाग ):- 

Types of database system:- 

( i ) इनपुट डाटा ( Input Data ) : - 

वह डाटा जिसको last user द्वारा system में डाला जाता है । 

( ii ) आउटपुट डाटा ( Output ) : - 

वह डाटा जो Executed होने के बाद result प्राप्त होता है । 

( iii ) ऑपरेशनल डाटा ( Operational Data ) :-

डाटा का वह भाग जिस पर user कुछ Activities करता है । 

( iv ) हार्डवेयर ( Hardware ) : - 

वह कम्प्यूटर सिस्टम जिसके अंदर किसी डाटाबेस सिस्टम को डाला जाता है । इसके रैम व Secondary memory का special ध्यान रखा जाता है जो उस डाटाबेस सिस्टम को Executed करने के लिये आवश्यक होता है ।  more datail click 

(v) सॉफ्टवेयर ( Software ) : - 

यह एक डाटाबेस सिस्टम का सॉफ्टवेयर होता  है । 

( vi ) यूजर ( user ) : - 

यह डाटाबेस सिस्टम को प्रयोग करने वाले user होते है ।

डाटा का व्यू ( View of Data ) :-

 एक डाटाबेस को use करने वाले काफी user होते हैं , जिसमें प्रत्येक को डाटाबेस का Different रूप देखने व उस पर कार्य करने की आवश्यकता होती है । एक रूप किसी डाटाबेस का उपसमूह हो सकता है अथवा किसी डाटाबेस फाइल से लिया गया वर्चुअल डाटा ( Virtual Data ) भी हो सकता है । एक DBMS  यूजर Different types की एप्लीकेशन का प्रयोग करते हैं।



टिप्पणियाँ