सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

What is Backup in Hindi (बैकअप क्या है) - DBMS in hindi

 आज हम computers in hindi मे  What is Backup in hindi (बैकअप क्या है)- DBMS in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

What is Backup in hindi (बैकअप क्या है):-

Planning of backup:-

इसमे backup के Methods को plan करना तथा उनको test करना केवल ऑपरेटिंग सिस्टम्स्साफ्टवेयर और मीडिया अथवा किसी अन्य Failure से Security करना है क्योंकि इनमें से किसी भी Failure के कारण  important डेटा files को नुकसान पहुंचता है और यदि बेकअप प्लान बहुत अच्छा होगा तो रिकवरी पुनः Received करना अच्छे तरीके से संभव हो सकती है ।

Important of backup in dbms:-

इसमे डेटाबेस का backup ठीक उसी तरह से होता है , इसमे जैसे - किसी कार का Insurance और इसके फायदे का एहसास तब तक नहीं होता है जब तक की हमारी कार की दुर्घटना नहीं हो जाती है और कितना अमाउंट हमें प्राप्त हुआ यह इस बात पर निर्भर करता है कि हमने Insurance की कौन सी पॉलिसी ली थी और ठीक इसी तरह हमारे बेकअप के प्रकार पर रिकवरी की Speed व सफलता निर्भर करती है और यहाँ उपलब्ध बहुत backup methods में से किसी साईट के लिये कौन  सा method चुनना है , इसकी जिम्मेदारी DBA की होती है ।

बेकअप के प्रकार ( Types of Backup ) :-

( 1 ) भौतिक बेकअप ( Physical Backup )
( 2 ) लॉजिकल बेकअप ( Logical Backup )

भौतिक बेकअप ( Physical Backup ) :-

 इसमे इस प्रकार के बेकअप में वास्तविक भौतिक डेटाबेस files को एक लोकेशन या जगह से दूसरी लोकेशन सामान्यत : डिस्क से डिस्क पर कॉपी किया जाता है । 
(i) Operating System Backups 
(ii) Cold Backups 
(iii) Hot Backups

(i) Operating System Backups :-

यह एक सरल परंतु सिस्टम को अधिक busy रखने वाली विधि है और इस बेकअप विधि में सबसे पहले डेटाबेस को बंद करके सभी user को लॉग ऑफ करवा दिया जाता है । जब सभी access हट जाते है और तब System single user में on करते हैं जिसमें कि संपूर्ण कंट्रोल सिर्फ System administrator को होता है और इस स्टेज पर यह तय हो जाता है कि कोई भी यूजर एप्लीकेशन साफ्टवेयर नहीं चल रहा है जोकि डिस्क के डेटा को परिवर्तित कर सकता हो । इसमे अब बेकअप process में सिर्फ डिस्क से डेटा को पढ़ने की process होती है । तब हम इस बात से Fixed होते है कि डिस्क का डेटा बेकअप के समय पर Consistents था और यह Fixed हो जाने के बाद कि डेटा समय के अनुसार Consistents था और तब इस बेकअप का उपयोग करके इसे सिस्टम में पुनः store किया जाता है और अंत में किये गये सभी  changes समाप्त हो जाते हैं ।

(ii) Cold Backups :-

इसमे Cold Backups बेकअप में डेटाबेस को नार्मल मोड़ में बंद करके सभी जरूरी फाइलों को बेकअप लिया जाता है और इस प्रकार के बेकअप को ऑफ लाईन बेकअप कहते है और भी ऑपरेटिंग सिस्टम के बेकअप की तरह ही होता है । 

( iii ) Hot Backups :-

 बेकअप प्रोसेस मे तीन steps में होती है : 
( 1 ) टेबल स्पेस का ऑन लाइन
( 2 ) आरचिव रोडो लाग्स् का बैकअप
( 3 ) कंट्रोल फाईल का बेकअप
(2)लॉजिकल बेकअप ( Logical Backup ) :-
 इसमे लॉजिकल बेकअप , डेटाबेस objects की एक लॉजिकल कॉपी बनाकर उसको बायनरी फाइल में store कर देता है और Export utility object का डेटा SQL कमांड्स का उपयोग करके पढ़ता है । फिर उसे बायनरी फाइल में store करता है और इसके बाद इसकी Reverse process में इम्पोर्ट इन बायनरी फाइलों का उपयोग करके डेटा को डेटाबेस में पुनः store करता है । अत : इम्पोर्ट व एक्सपोर्ट यूटिलिटी जोकि सामान्यतः Oracle में होती है और इसकी मदद से DBA डेटाबेस objects को किसी डेटाबेस के लिये बेकअप व रिकवर कर सकता है और साथ ही एक डेटाबेस objects को दूसरे डेटाबेस में भी स्थानान्तरित कर सकता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट ...

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-1:- कुंभ मेला दुनियां में आस्था और आध्यात्मिकता की सबसे असाधारण अभिव्यक्तियों में से एक है, जो भारतीय संस्कृति और धर्म के शाश्वत सार को दर्शाता है। यह हिंदू परंपराओं में गहराई से निहित एक पवित्र तीर्थयात्रा है, जहाँ लाखों भक्त, साधु- सन्त (पवित्र पुरुष), विद्वान् और साधक ईश्वर में अपनी सामूहिक आस्था का उत्सव मनाने के लिए एकत्र होते हैं। जहां राष्ट्रीय एकात्मता और सामाजिक समरसता के सहज दर्शन होते हैं।* यह स्मारकीय आयोजन महज धार्मिक उत्सव की सीमाओं से परे जाकर भक्ति, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक जागृति के जीवंत संगम के रूप में विकसित होता है। महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-2:- चार पवित्र स्थानों- हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक और उज्जैन - पर चक्रीय रूप से आयोजित होने वाला कुंभ मेला सत्य और मोक्ष की शाश्वत खोज का प्रतीक है। इन स्थानों को मनमाने ढंग से नहीं चुना जाता है; वे प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों और आकाशीय संरेखण से आंतरिक रूप से जुड़े हुए हैं, जो इन पर्वों को गहन आध्यात्मिक महत्त्व देते हैं। प्रत्येक स्थल नदियों या तीर...

शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए? (What should be the behaviour of a teacher?)

 शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए:-  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-1:- एक विद्यार्थी अपने शिक्षक से ज्ञान प्राप्त कर जीवन में अग्रसर होता है, अपने जीवन का निर्माण करता है। जो विद्यार्थी अच्छे गुणों को ग्रहण कर शिष्टाचारी बनकर जीवन- पथ पर आगे बढ़ता है; जीवन में उच्च पद, सम्मान आदि प्राप्त करता है और उसको समाज में एक आदर्श व्यक्तित्व का दर्जा प्राप्त होता है। दूसरी ओर वह शिष्य है, जो अशिष्ट है। वह इस दुनियां में आता है और चला जाता है। उसका जीवन कीड़े-मकोड़े की तरह होता है- अर्थात् उनका कोई अस्तित्व नहीं होता। वह निरुद्देश्य जीवन जीते मृत्यु को प्राप्त हो जाता है। जहाँ एक ओर विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों, शिक्षकों के साथ सम्मानजनक उचित व्यवहार करना चाहिए, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को भी अपने शिष्यों, विद्यार्थियों के सम्मान का उचित ध्यान रखना चाहिए, अर्थात् दोनों का एक-दूसरे के प्रति शिष्टाचार आवश्यक है।  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-2:- विद्यार्थी को अपना कार्य स्वयं करना चाहिए, न कि अपने माता-पिता अथवा अभिभावक पर निर्भर होना चाहिए। जो विद्यार्थी अपना कार्य स्वयं कर...