आज हम computers in hindi मे database security in dbms in hindi - dbms in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Database security in dbms in hindi:-
Database security मे डेटाबेस के अंदर Stored notifications को Unauthorized access व जान - बूझकर होने वाले नुकसान या उसके Stability में होने वाले परिवर्तन से बचाना ही database security कहलाता है।
1. Database integrity :-
इसमे डेटाबेस को सही व स्थायी बनाये रखने के लिये जो तरीके उपयोग किये जाते हैं और वे Database integrity कहलाते हैं । इसमे यूजर के परिवर्तनों के समय भी डेटाबेस के स्थायित्व को बनाये रखने को Siemensic Integrity कहते हैं ।
2. authorization in dbms in hindi:-
authorization in dbms मे Top level administrative position द्वारा बनाये गये नियमों का समूह जिसके द्वारा यह तय किया जाता है कि डेटाबेस के किस भाग पर और किस यूजर को किस तरह की access Provide कि गई है - यह Authorization कहलाता है । जो तय करता है कि कौन यूजर किस भाग को एक्सेस कर पायेगा और वह Security Administrator or Authorizer कहलाता है । इसमे security व integrity के प्रति खतरे से हमारे डेटाबेस को किस - किस तरह के खतरे हो सकते हैं
1. इसमे Security and Integrity के प्रति अचानक होने वाले खतरे से होता है ।
2. इसमे Security and Integrity पर जानबूझकर होने वाले खतरे से होता है ।
( 1 ) Security and Integrity के प्रति अचानक होने वाले खतरे से होता है ।
1. सिस्टम error इसमे एक यूजर को कनेक्ट करते समय सिस्टम का अचानक दूसरे यूजर के रूप में जो कि बिना off या hang होकर अचानक बंद हो गया हो कनेक्ट करना होता है ।
2. गलती से अनुमति मिलना इसमे जब कोई ऑथोराइजर गलती से किसी यूजर को ऐसे अधिकार दे देता है और जो उसको नहीं दिये जाने चाहिये थे । ऐसी परिस्थिति में डेटाबेस की Security and Integrity प्रभावित हो सकती है ।
3. इसमे हार्डवेयर Failure से यदि मेमोरी प्रोटेक्शन हार्डवेयर काम करना बंद कर दे तो इसमे साफ्टवेयर की एरर बढ़ जाती है और वह डेटाबेस की Security and Integrity को नुकसान पहुंचाती है ।
4. इसमे साथ - साथ उपयोग की असुविधा को जब हम किसी भाग को बहुत से लोग उपयोग कर रहे हों और Synchronization के तरीके सही नहीं हों तो भी error आती रहती है ।
5. इसमे अनुचित एक्सेसिंग को कभी - कभी सिस्टम error या किसी अन्य यूजर की किसी erroe के कारण किसी अन्य यूजर को ऐसे भाग की एक्सेसिंग प्राप्त हो जाना जो उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर है , तब भी Security and Integrity प्रभावित होती है ।
6. इसमे अन्य Failure को सामान्य Procedure के दौरान किसी भी प्रकार का अचानक नुकसान और जैसे ट्रांजेक्शन प्रोसेसिंग या स्टोरेज मीडिया का नुकसान भी Security and Integrity को प्रभावित करते हैं ।
( 2 ) Security and Integrity पर जानबूझकर होने वाले खतरे से होता है ।
1. इसमे सुरक्षा प्रावधानों को अनदेखा करने और यदि प्रोग्रामर जानबूझकर उन प्रावधानों को अनदेखा करता है और जो Security and Integrity के लिये आवश्यक है , तो उससे भी डेटाबेस मिटाया या परिवर्तित भी किया जा सकता है ।
2. इसमे भौतिक खतरे से यदि कोई अनुचित व्यक्ति कम्प्यूटर सिस्टम या कम्युनिकेशन चैनल के द्वारा किसी भी प्रकार से डेटाबेस की एक्सेसिंग प्राप्त कर लेता है और तब भी वह नुकसान भी पहुंचा सकता है ।
3. इसमे अज्ञानता से कोई भी सिस्टम या एप्लिकेशन प्रोग्रामर ज्ञान की कमी के कारण ऐसे प्रावधान छोड़ देता है और जिससे कि डेटाबेस फाइल्स व परिवर्तन के लिये कोई यूजर आसानी से एक्सेसिंग कर सके ताकि सूचनाओं का अनुचित उपयोग होता है ।
4. इसमे पासवर्ड का चोरी होना से यदि अनुचित यूजर किसी भी माध्यम से किसी का पासवर्ड पता कर लेता है और तब वह उसमें लॉग इन करके नुकसान पहुंचा सकता है।
5. इसमे निजी लाभ से कभी - कभी उचित यूजर भी स्वयं के फायदे के लिये अति महत्वपूर्ण सूचनाओं का सौदा कर सकता है ।
Data bas security in type
जवाब देंहटाएं