सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

database security in dbms in hindi

 आज हम computers in hindi मे database security in dbms in hindi - dbms in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

Database security in dbms in hindi:-

Database security मे डेटाबेस के अंदर Stored notifications को Unauthorized access व जान - बूझकर होने वाले नुकसान या उसके Stability में होने वाले परिवर्तन से बचाना ही database security कहलाता है। 

1. Database integrity :-

इसमे डेटाबेस को सही व स्थायी बनाये रखने के लिये जो तरीके उपयोग किये जाते हैं और वे Database integrity कहलाते हैं । इसमे यूजर के परिवर्तनों के समय भी डेटाबेस के स्थायित्व को बनाये रखने को Siemensic Integrity कहते हैं ।

2. authorization in dbms in hindi:-

authorization in dbms मे Top level administrative position द्वारा बनाये गये नियमों का समूह जिसके द्वारा यह तय किया जाता है कि डेटाबेस  के किस भाग पर और किस यूजर को किस तरह की access Provide कि गई है - यह Authorization कहलाता है । जो तय करता है कि कौन यूजर किस भाग को एक्सेस कर पायेगा और वह Security Administrator or Authorizer कहलाता है । इसमे security व integrity के प्रति खतरे से हमारे डेटाबेस को किस - किस तरह के खतरे हो सकते हैं 
1. इसमे Security and Integrity के प्रति अचानक होने वाले खतरे से होता है । 
2. इसमे Security and Integrity पर जानबूझकर होने वाले खतरे से होता है । 
( 1 ) Security and Integrity के प्रति अचानक होने वाले खतरे से होता है । 
1. सिस्टम error इसमे एक यूजर को कनेक्ट करते समय सिस्टम का अचानक दूसरे यूजर के रूप में जो कि बिना off या  hang होकर अचानक बंद हो गया हो कनेक्ट करना होता है ।
2. गलती से अनुमति मिलना इसमे जब कोई ऑथोराइजर गलती से किसी यूजर को ऐसे अधिकार दे देता है और जो उसको नहीं दिये जाने चाहिये थे । ऐसी परिस्थिति में डेटाबेस की Security and Integrity प्रभावित हो सकती है । 
3. इसमे हार्डवेयर Failure से यदि मेमोरी प्रोटेक्शन हार्डवेयर काम करना बंद कर दे तो इसमे साफ्टवेयर की एरर बढ़ जाती है और वह डेटाबेस की Security and Integrity को नुकसान पहुंचाती है । 
4. इसमे साथ - साथ उपयोग की असुविधा को जब हम किसी भाग को बहुत से लोग उपयोग कर रहे हों और Synchronization के तरीके सही नहीं हों तो भी error आती रहती है । 
5. इसमे अनुचित एक्सेसिंग को कभी - कभी सिस्टम error या किसी अन्य यूजर की किसी erroe के कारण किसी अन्य यूजर को ऐसे भाग की एक्सेसिंग प्राप्त हो जाना जो उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर है , तब भी Security and Integrity प्रभावित होती है । 
6. इसमे अन्य Failure को सामान्य Procedure के दौरान किसी भी प्रकार का अचानक नुकसान और जैसे ट्रांजेक्शन प्रोसेसिंग या स्टोरेज मीडिया का नुकसान भी Security and Integrity को प्रभावित करते हैं ।
( 2 ) Security and Integrity पर जानबूझकर होने वाले खतरे से होता है । 
1. इसमे सुरक्षा प्रावधानों को अनदेखा करने और यदि प्रोग्रामर जानबूझकर उन प्रावधानों को अनदेखा करता है और जो Security and Integrity के लिये आवश्यक है , तो उससे भी डेटाबेस मिटाया या परिवर्तित भी किया जा सकता है । 
2. इसमे भौतिक खतरे से यदि कोई अनुचित व्यक्ति कम्प्यूटर सिस्टम या कम्युनिकेशन चैनल के द्वारा किसी भी प्रकार से डेटाबेस की एक्सेसिंग प्राप्त कर लेता है और तब भी वह नुकसान भी पहुंचा सकता है । 
3. इसमे अज्ञानता से कोई भी सिस्टम या एप्लिकेशन प्रोग्रामर ज्ञान की कमी के कारण ऐसे प्रावधान छोड़ देता है और जिससे कि डेटाबेस फाइल्स व परिवर्तन के लिये कोई यूजर आसानी से एक्सेसिंग कर सके ताकि सूचनाओं का अनुचित उपयोग होता है । 
4. इसमे पासवर्ड का चोरी होना से यदि अनुचित यूजर किसी भी माध्यम से किसी का पासवर्ड पता कर लेता है और तब वह उसमें लॉग इन करके नुकसान पहुंचा सकता है।
5. इसमे निजी लाभ से कभी - कभी उचित यूजर भी स्वयं के फायदे के लिये अति महत्वपूर्ण सूचनाओं का सौदा कर सकता है ।




टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट ...

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-1:- कुंभ मेला दुनियां में आस्था और आध्यात्मिकता की सबसे असाधारण अभिव्यक्तियों में से एक है, जो भारतीय संस्कृति और धर्म के शाश्वत सार को दर्शाता है। यह हिंदू परंपराओं में गहराई से निहित एक पवित्र तीर्थयात्रा है, जहाँ लाखों भक्त, साधु- सन्त (पवित्र पुरुष), विद्वान् और साधक ईश्वर में अपनी सामूहिक आस्था का उत्सव मनाने के लिए एकत्र होते हैं। जहां राष्ट्रीय एकात्मता और सामाजिक समरसता के सहज दर्शन होते हैं।* यह स्मारकीय आयोजन महज धार्मिक उत्सव की सीमाओं से परे जाकर भक्ति, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक जागृति के जीवंत संगम के रूप में विकसित होता है। महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-2:- चार पवित्र स्थानों- हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक और उज्जैन - पर चक्रीय रूप से आयोजित होने वाला कुंभ मेला सत्य और मोक्ष की शाश्वत खोज का प्रतीक है। इन स्थानों को मनमाने ढंग से नहीं चुना जाता है; वे प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों और आकाशीय संरेखण से आंतरिक रूप से जुड़े हुए हैं, जो इन पर्वों को गहन आध्यात्मिक महत्त्व देते हैं। प्रत्येक स्थल नदियों या तीर...

शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए? (What should be the behaviour of a teacher?)

 शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए:-  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-1:- एक विद्यार्थी अपने शिक्षक से ज्ञान प्राप्त कर जीवन में अग्रसर होता है, अपने जीवन का निर्माण करता है। जो विद्यार्थी अच्छे गुणों को ग्रहण कर शिष्टाचारी बनकर जीवन- पथ पर आगे बढ़ता है; जीवन में उच्च पद, सम्मान आदि प्राप्त करता है और उसको समाज में एक आदर्श व्यक्तित्व का दर्जा प्राप्त होता है। दूसरी ओर वह शिष्य है, जो अशिष्ट है। वह इस दुनियां में आता है और चला जाता है। उसका जीवन कीड़े-मकोड़े की तरह होता है- अर्थात् उनका कोई अस्तित्व नहीं होता। वह निरुद्देश्य जीवन जीते मृत्यु को प्राप्त हो जाता है। जहाँ एक ओर विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों, शिक्षकों के साथ सम्मानजनक उचित व्यवहार करना चाहिए, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को भी अपने शिष्यों, विद्यार्थियों के सम्मान का उचित ध्यान रखना चाहिए, अर्थात् दोनों का एक-दूसरे के प्रति शिष्टाचार आवश्यक है।  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-2:- विद्यार्थी को अपना कार्य स्वयं करना चाहिए, न कि अपने माता-पिता अथवा अभिभावक पर निर्भर होना चाहिए। जो विद्यार्थी अपना कार्य स्वयं कर...