सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Internet security in hindi

 आज हम computers in hindi मे internet security in hindi -  Internet tools in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

what is internet security in hindi:-

internet security मे नेटवर्क(नेटवर्क क्या है) कम्यूनिकेशन में डेटा का काफी आदान प्रदान होता है । डेटा में व्यक्तिगत डेटा , फाइनेंशियल डेटा आदि भी होते हैं । ऐसे डेटा के गलत हाथों में पहुंचने पर उसके गलत इस्तेमाल की आशंका भी बढ़ जाती है । 
डेटा को सुरक्षित रखने के लिए यह जानना जरूरी है कि उसे किस प्रकार के खतरे हैं , तभी उसे सुरक्षित रखने के बारे में सोचा जा सकेगा ।

Theft of Identity:-

नेटवर्क (नेटवर्क क्या है) पर विभिन्न व्यक्तियों की बातचीत के समय उनकी पहचान ( यूजरनेम , पासवड ) को गलत प्रयोग के लिए चुरा लेने का खतरा बना रहता है । 

Phishing:- 

कोई हैकर अपनी पहचान छुपा कर किसी अन्य व्यक्ति के रूप में यूजर्स से अतिरिक्त जानकारी मांग कर उसे ठग सकता है । इसके वह लिए यूजर को अतिरिक्त फायदे पहुंचाने का लालच देता है । 

Unauthorized Recording:- 

नेटवर्क(नेटवर्क क्या है) पर किए गए कम्यूनिकेशन को रिकॉर्ड कर उसे बाद में गलत उपयोग में लेने का खतरा रहता है।

Data Manipulation:-

Data Manipulation किसी अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा कम्यूनिकेशन के दौरान आदान प्रदान किए जाने वाले डेटा में छेड़छाड़ किए जाने का भय रहता है । 

Delay in Services:-

ऐसी सेवा जिसमें समय काफी महत्वपूर्ण हो , में नेटवर्क(नेटवर्क क्या है) के कारण देरी होनी की संभावना रहती है।

Remedies in hindi(बचाव):-

ऐसे खतरों से बचने के लिए हमें सुरक्षा से संबंधित कुछ उपाय करने चाहिए । ऐसे उपायों को हम इंटरनेट सिक्योरिटी के नाम से जान सकते हैं । इंटरनेट सिक्योरिटी के लिए हम कुछ टूल्स तथा सावधानियों का प्रयोग कर सकते हैं । 
ऐसे ही कुछ टूल्स का use करते हैं : 

एंटीवायरसः-

ऐसे सॉफ्टवेयर इंटरनेट के माध्यम से आने वाले वायरसों से सुरक्षा प्रदान करते हैं । इन्हें समय - समय पर अपडेट करते रहना चाहिए , ताकि नए वायरसों से भी सुरक्षा मिल सके ।

एंटी स्पायवेयरः-

स्पायवेयर ऐसा प्रोग्राम है जो यूज़र के कम्प्यूटर पर इंस्टॉल होकर यूज़र की मर्जी के बिना उसकी जानकारियां चुराता रहता है । स्पायवेयर यूजर के कम्प्यूटर की सैटिंग भी उसकी जानकारी के बिना बदल देता है , जो कि कम्प्यूटर की स्पीड कम कर देता है , होम पेज बदल देता है । एंटी स्पायवेयर ऐसे प्रोग्राम को इंस्टॉल होने से रोक देता है । 

फायरवॉलः-

यह ऐसा प्रोग्राम है जो यूजर के कम्प्यूटर पर इंटरनेट के माध्यम से अनाधिकृत पहुंच को रोक देता है । फायरवॉल हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर  दोनों माध्यमों से प्रयोग में लिया जा सकता है । इसे नेटवर्क(नेटवर्क क्या है) में प्रयोग में आने वाली डिवाइसेज जैसे राउटर्स , सर्वर , आदि पर इंस्टॉल किया जा सकता है । 
चूंकि यह इंटरनेट से प्राप्त होने वाले पैकेट तथा भेजे जाने वाले पैकेट्स की जांच करता है , अतः इस कारण से नेटवर्क (नेटवर्क क्या है) की स्पीड थोड़ी कम हो जाती है । बड़ी कंपनियां फायरवॉल का प्रयोग इंटरनेट तथा इंट्रानेट के बीच में करती है । इससे वह हैकर्स को कंपनी के आंतरिक नेटवर्क(नेटवर्क क्या है) तक पहुंच से रोक देती है ।
पेरेंटल कंट्रोलः 
यह ऐसा प्रोग्राम होता है जो बच्चों के लिए unusefull कंटेंट display नहीं होने देता है । ऐसे टूल के माध्यम से मुख्यतः कार्य किए जा सकते हैं : 
● कंटेंट फिल्टरिंग : उम्र के अनुसार कंटेट पर नियंत्रण । 
● यूजेज कंट्रोलः प्रयोग की समय सीमा तय करने के लिए ।

SSL in hindi(Secure Socket Layer in hindi):-

 Secure Socket Layer प्रोटोकॉल का प्रयोग प्राइवेट डॉक्यूमेंट्स को इंटरनेट के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर सुरक्षित भेजने के लिए किया जाता है । यह प्रोटोकॉल ऐसा cryptographic सिस्टम प्रयोग में लेता है जिसमें डेटा को encrypt करने के लिए दो प्रकार की keys का प्रयोग किया जाता है । इन दो keys में से एक public key होती है जो सभी को पता होती है . तथा दूसरी private key होती है जो सिर्फ डेटा प्राप्तकर्ता को पता होती है।
इस प्रकार encrypt किए गए डेटा को पढ़ने के लिए private key की आवश्यकता होती है । इस private key को डेटा पर apply करते हुए डेटा को decrypt किया जा सकता है । चूंकि private key प्रत्येक के पास ना होकर सिर्फ संबंधित प्राप्तकर्ता के पास ही होती है , अतः इस माध्यम से भेजा गया डेटा कोई अन्य नहीं पढ़ सकता है । 
कई वेबसाइट इस प्रोटोकॉल को यूजर संबंधी गोपनीय जानकारी ( जैसे क्रेडिट कार्ड नंबर ) प्राप्त करने के लिए प्रयोग में लेती है । जहां यह तकनीक प्रयोग में ली जाती है वहां http : की जगह https : का प्रयोग देखा जा सकता है।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट ...

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-1:- कुंभ मेला दुनियां में आस्था और आध्यात्मिकता की सबसे असाधारण अभिव्यक्तियों में से एक है, जो भारतीय संस्कृति और धर्म के शाश्वत सार को दर्शाता है। यह हिंदू परंपराओं में गहराई से निहित एक पवित्र तीर्थयात्रा है, जहाँ लाखों भक्त, साधु- सन्त (पवित्र पुरुष), विद्वान् और साधक ईश्वर में अपनी सामूहिक आस्था का उत्सव मनाने के लिए एकत्र होते हैं। जहां राष्ट्रीय एकात्मता और सामाजिक समरसता के सहज दर्शन होते हैं।* यह स्मारकीय आयोजन महज धार्मिक उत्सव की सीमाओं से परे जाकर भक्ति, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक जागृति के जीवंत संगम के रूप में विकसित होता है। महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-2:- चार पवित्र स्थानों- हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक और उज्जैन - पर चक्रीय रूप से आयोजित होने वाला कुंभ मेला सत्य और मोक्ष की शाश्वत खोज का प्रतीक है। इन स्थानों को मनमाने ढंग से नहीं चुना जाता है; वे प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों और आकाशीय संरेखण से आंतरिक रूप से जुड़े हुए हैं, जो इन पर्वों को गहन आध्यात्मिक महत्त्व देते हैं। प्रत्येक स्थल नदियों या तीर...

शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए? (What should be the behaviour of a teacher?)

 शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए:-  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-1:- एक विद्यार्थी अपने शिक्षक से ज्ञान प्राप्त कर जीवन में अग्रसर होता है, अपने जीवन का निर्माण करता है। जो विद्यार्थी अच्छे गुणों को ग्रहण कर शिष्टाचारी बनकर जीवन- पथ पर आगे बढ़ता है; जीवन में उच्च पद, सम्मान आदि प्राप्त करता है और उसको समाज में एक आदर्श व्यक्तित्व का दर्जा प्राप्त होता है। दूसरी ओर वह शिष्य है, जो अशिष्ट है। वह इस दुनियां में आता है और चला जाता है। उसका जीवन कीड़े-मकोड़े की तरह होता है- अर्थात् उनका कोई अस्तित्व नहीं होता। वह निरुद्देश्य जीवन जीते मृत्यु को प्राप्त हो जाता है। जहाँ एक ओर विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों, शिक्षकों के साथ सम्मानजनक उचित व्यवहार करना चाहिए, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को भी अपने शिष्यों, विद्यार्थियों के सम्मान का उचित ध्यान रखना चाहिए, अर्थात् दोनों का एक-दूसरे के प्रति शिष्टाचार आवश्यक है।  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-2:- विद्यार्थी को अपना कार्य स्वयं करना चाहिए, न कि अपने माता-पिता अथवा अभिभावक पर निर्भर होना चाहिए। जो विद्यार्थी अपना कार्य स्वयं कर...